लगाया दिल बहुत पर दिल लगा नई
तेरे जैसा कोई हमको मिला नई
ज़माने भर की बातें उनसे कह दीं
जो कहना चाहिए था वो कहा नई
वो सच में प्यार था या बचपना था
मोहब्बत हो गई थी क्या पता नई
वो मुझको लग रहा था प्यार मेरा
वो जैसा लग रहा था वैसा था नई
ना रोया था बिछड़ने पर मैं उनके
मगर हाँ ज़िंदगी में फिर हंसा नई
ये तोहफ़े हैं जो अपनों से मिले हैं
हमें ग़ैरों से कोई भी गिला नई
कमेंट
कमेंट X