Live
Bihar Chunav Result Live: रुझानों में लालू के दोनों बेटे पीछे; अनंत सिंह, सम्राट चौधरी, नीतीश मिश्रा जीते
{"_id":"69167671d4b6a44cea05f3e9","slug":"bihar-election-result-2025-live-vote-counting-vidhan-sabha-chunav-matganana-243-seats-nda-rjd-jdu-win-lose-2025-11-14","type":"live","status":"publish","title_hn":"Bihar Chunav Result Live: रुझानों में लालू के दोनों बेटे पीछे; अनंत सिंह, सम्राट चौधरी, नीतीश मिश्रा जीते","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Fri, 14 Nov 2025 03:10 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Bihar Assembly Election Results 2025 Live: बिहार के अब तक के रुझानों से तस्वीर लगभग साफ नजर आ रही है। एनडीए के मुकाबले महागठबंधन काफी पीछे है। अब तक के रुझानों में भाजपा को सबसे अधिक सीटें मिली हैं। दूसरे नंबर पर जदयू है। NDA के लोग जश्न मना रहे हैं। इधर, रोहिणी आचार्य ने महागठबंधन के समर्थकों से डटे रहने की अपील की है। जानिए कहां-क्या हो रहा है...
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
03:09 PM, 14-Nov-2025
Bihar Chunav Parinam: मुजफ्फरपुर में मतगणना केंद्र पर हंगामा
मुजफ्फरपुर में मतगणना केंद्र पर तैनात सुरक्षा कर्मी।
- फोटो : अमर उजाला
02:57 PM, 14-Nov-2025
Bihar Chunav Parinam 2025: जनता की उम्मीदों की जीत हुई है
भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार के अद्भुत और ऐतिहासिक जनादेश को सलाम करते हुए संदेश में कहा गया कि यह प्रचंड विजय सिर्फ़ चुनावी जीत नहीं, बल्कि राज्य के उज्ज्वल भविष्य की मुहर है। युवा शक्ति से लेकर जीविका दीदियों, किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, माताओं–बहनों और नौजवानों तक, सभी ने एकजुट होकर स्पष्ट संदेश दिया है कि विकास ही मार्ग है और NDA ही विकल्प। विधानसभा चुनाव 2025 में मिली यह एकतरफ़ा जीत वास्तव में जनता की उम्मीदों और सपनों की जीत है। इस विश्वास के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए वादा किया गया है कि इसे विकास, सुशासन और सेवा में बदला जाएग।02:51 PM, 14-Nov-2025
Bihar Chunav Parinam: लालू के दोनों बेटे पीछे
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे पीछे चल रहे हैं। राघोपुर से तेजस्वी यादव पीछे चल रहे हैं। राघोपुर से भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार एक नंबर पर चल रहे हैं। 11वें राउंड के बाद भी तेजस्वी यादव 4829 वोटों से पीछे हैं। वहीं महुआ सीट से तेज प्रताप यादव तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। 13वें राउंड में तेज प्रताप 27132 वोटों से लोजपा रामविलास के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह से पीछे चल रहे हैं।02:38 PM, 14-Nov-2025
Bihar Chunav Result: गया टाउन से प्रेम कुमार और मोतिहारी से प्रमोद कुमार जीते
गया टाउन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार 20,408 मतों से विजयी रहे, जबकि बोधगया विधानसभा में राजद उम्मीदवार कुमार सर्वजीत ने 881 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं, मोतिहारी विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रमोद कुमार ने चुनाव में सफलता हासिल की। इसके अलावा मोकामा से जदयू प्रत्याशी अनंत कुमार सिंह, तारापुर से भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी, झंझारपुर से भाजपा प्रत्याशी नीतीश मिश्रा ने जीत दर्ज की है। हालांकि, इनकी जीत की औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।02:21 PM, 14-Nov-2025
Bihar Chunav Parinam: रोहिणी आचार्य ने की यह अपील
रोहिणी आचार्य ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि साथियों, अधिकांश सीटों पर अभी मतगणना के शुरुआती चरण यानी पांच से सात राउंड ही पूरे हुए हैं, इसलिए भ्रामक और गुमराह करने वाले रुझानों को अंतिम परिणाम समझने की गलती न करें। उन्होंने आग्रह किया कि निर्णायक राउंड्स की गिनती पूरी होने तक मतगणना केंद्रों पर पूर्ण मुस्तैदी, सतर्कता और सजगता के साथ डटे रहें, ताकि वोट चोर किसी भी प्रकार की धांधली या गड़बड़ी न कर सकें।02:16 PM, 14-Nov-2025
Bihar Election Result 2025: जानिए सीवान में कौन आगे चल रहे
सीवान जिले की सभी सीटों पर रुझान स्पष्ट होते दिख रहे हैं। सदर सीट से भाजपा के मंगल पांडेय 12,462 वोट से आगे चल रहे हैं, जबकि जिरादेई में जदयू के भीष्म प्रताप सिंह 3,043 वोट से बढ़त बनाए हुए हैं। दरौली में लोजपा के विष्णु देव पासवान 4,854 वोट से आगे हैं। रघुनाथपुर से राजद के ओसामा सहाब 16,117 वोट की बड़ी बढ़त लिए हुए हैं। दारौंदा में भाजपा के करनजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह 2,682 वोट से आगे हैं, वहीं बड़हरिया में राजद के अरुण गुप्ता 3,670 वोट से बढ़त पर हैं। गोरेयाकोठी में भाजपा के देवेशकांत सिंह 12,418 वोट से आगे हैं और महाराजगंज में जदयू के हेमनारायण साह 5,390 वोट की बढ़त बनाए हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
02:10 PM, 14-Nov-2025
Bihar Chunav Result 2025: तेजस्वी और तेज प्रताप अब भी पीछे
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे पीछे चल रहे हैं। राघोपुर से तेजस्वी यादव पीछे चल रहे हैं। राघोपुर से भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार एक नंबर पर चल रहे हैं। 11वें राउंड के बाद भी तेजस्वी यादव करीब 4800 वोटों से पीछे हैं। वहीं महुआ सीट से तेज प्रताप यादव तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। तेज प्रताप 26000 वोटों से लोजपा रामविलास के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह से पीछे चल रहे।01:55 PM, 14-Nov-2025
Bihar Election Result 2025: भाजपा कार्यालय में जश्न
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम।
- फोटो : अमर उजाला
01:28 PM, 14-Nov-2025
Bihar Chunav Parinam: जानिए बांका जिले सभी सीटों का हाल
बांका जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर एनडीए ने मजबूत बढ़त बना रखी है। अमरपुर से जदयू प्रत्याशी और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज दसवें राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह से 10,000 वोटों से आगे हैं। जयंत राज का कहना है कि जनता ने एनडीए के विकास कार्यों पर भरोसा जताया है और यह बढ़त अंत तक और बढ़ सकती है, जिससे उनकी लगभग 25,000 मतों से जीत तय मानी जा रही है। जिले में सभी सीटों पर राउंड-दर-राउंड एनडीए की बढ़त कायम है।01:11 PM, 14-Nov-2025