सब्सक्राइब करें

Live

Bihar Chunav Result Live: रुझानों में लालू के दोनों बेटे पीछे; अनंत सिंह, सम्राट चौधरी, नीतीश मिश्रा जीते

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Fri, 14 Nov 2025 03:10 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Bihar Assembly Election Results 2025 Live: बिहार के अब तक के रुझानों से तस्वीर लगभग साफ नजर आ रही है। एनडीए के मुकाबले महागठबंधन काफी पीछे है। अब तक के रुझानों में भाजपा को सबसे अधिक सीटें मिली हैं। दूसरे नंबर पर जदयू है। NDA के लोग जश्न मना रहे हैं। इधर, रोहिणी आचार्य ने महागठबंधन के समर्थकों से डटे रहने की अपील की है। जानिए कहां-क्या हो रहा है... 

Bihar Election Results 2025 Live Seat Wise Counting NDA JDU RJD LJP Mahagathbandhan Party Vidhan Sabha Chunav
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

03:09 PM, 14-Nov-2025

Bihar Chunav Parinam: मुजफ्फरपुर में मतगणना केंद्र पर हंगामा

मुजफ्फरपुर में मतगणना केंद्र पर तैनात सुरक्षा कर्मी। - फोटो : अमर उजाला
मुजफ्फरपुर में मतगणना केंद्र पर बीजेपी प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता और राजद प्रत्याशी सुनील कुमार सुमन के बीच कहासुनी और हंगामा हो गया, जिसके बाद स्थिति बिगड़ते ही पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गहमागहमी की सूचना मिलते ही एसएसपी सुशील कुमार तुरंत मतगणना केंद्र पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया। बताया जाता है कि दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच भी तनातनी हुई, जिससे माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया।
02:57 PM, 14-Nov-2025

Bihar Chunav Parinam 2025: जनता की उम्मीदों की जीत हुई है

भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार के अद्भुत और ऐतिहासिक जनादेश को सलाम करते हुए संदेश में कहा गया कि यह प्रचंड विजय सिर्फ़ चुनावी जीत नहीं, बल्कि राज्य के उज्ज्वल भविष्य की मुहर है। युवा शक्ति से लेकर जीविका दीदियों, किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, माताओं–बहनों और नौजवानों तक, सभी ने एकजुट होकर स्पष्ट संदेश दिया है कि विकास ही मार्ग है और NDA ही विकल्प। विधानसभा चुनाव 2025 में मिली यह एकतरफ़ा जीत वास्तव में जनता की उम्मीदों और सपनों की जीत है। इस विश्वास के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए वादा किया गया है कि इसे विकास, सुशासन और सेवा में बदला जाएग। 
02:51 PM, 14-Nov-2025

Bihar Chunav Parinam: लालू के दोनों बेटे पीछे

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे पीछे चल रहे हैं। राघोपुर से तेजस्वी यादव पीछे चल रहे हैं। राघोपुर से भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार एक नंबर पर चल रहे हैं। 11वें राउंड के बाद भी तेजस्वी यादव 4829 वोटों से पीछे हैं। वहीं महुआ सीट से तेज प्रताप यादव तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। 13वें राउंड में तेज प्रताप 27132 वोटों से लोजपा रामविलास के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह से पीछे चल रहे हैं।
02:38 PM, 14-Nov-2025

Bihar Chunav Result: गया टाउन से प्रेम कुमार और मोतिहारी से प्रमोद कुमार जीते

गया टाउन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार 20,408 मतों से विजयी रहे, जबकि बोधगया विधानसभा में राजद उम्मीदवार कुमार सर्वजीत ने 881 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं, मोतिहारी विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रमोद कुमार ने चुनाव में सफलता हासिल की। इसके अलावा मोकामा से जदयू प्रत्याशी अनंत कुमार सिंह, तारापुर से भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी, झंझारपुर से भाजपा प्रत्याशी नीतीश मिश्रा ने जीत दर्ज की है। हालांकि, इनकी जीत की औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।
02:21 PM, 14-Nov-2025

Bihar Chunav Parinam: रोहिणी आचार्य ने की यह अपील

रोहिणी आचार्य ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि साथियों, अधिकांश सीटों पर अभी मतगणना के शुरुआती चरण यानी पांच से सात राउंड ही पूरे हुए हैं, इसलिए भ्रामक और गुमराह करने वाले रुझानों को अंतिम परिणाम समझने की गलती न करें। उन्होंने आग्रह किया कि निर्णायक राउंड्स की गिनती पूरी होने तक मतगणना केंद्रों पर पूर्ण मुस्तैदी, सतर्कता और सजगता के साथ डटे रहें, ताकि वोट चोर किसी भी प्रकार की धांधली या गड़बड़ी न कर सकें। 
02:16 PM, 14-Nov-2025

Bihar Election Result 2025: जानिए सीवान में कौन आगे चल रहे

सीवान जिले की सभी सीटों पर रुझान स्पष्ट होते दिख रहे हैं। सदर सीट से भाजपा के मंगल पांडेय 12,462 वोट से आगे चल रहे हैं, जबकि जिरादेई में जदयू के भीष्म प्रताप सिंह 3,043 वोट से बढ़त बनाए हुए हैं। दरौली में लोजपा के विष्णु देव पासवान 4,854 वोट से आगे हैं। रघुनाथपुर से राजद के ओसामा सहाब 16,117 वोट की बड़ी बढ़त लिए हुए हैं। दारौंदा में भाजपा के करनजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह 2,682 वोट से आगे हैं, वहीं बड़हरिया में राजद के अरुण गुप्ता 3,670 वोट से बढ़त पर हैं। गोरेयाकोठी में भाजपा के देवेशकांत सिंह 12,418 वोट से आगे हैं और महाराजगंज में जदयू के हेमनारायण साह 5,390 वोट की बढ़त बनाए हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
02:10 PM, 14-Nov-2025

Bihar Chunav Result 2025: तेजस्वी और तेज प्रताप अब भी पीछे

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे पीछे चल रहे हैं। राघोपुर से तेजस्वी यादव पीछे चल रहे हैं। राघोपुर से भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार एक नंबर पर चल रहे हैं। 11वें राउंड के बाद भी तेजस्वी यादव करीब 4800 वोटों से पीछे हैं। वहीं महुआ सीट से तेज प्रताप यादव तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। तेज प्रताप 26000 वोटों से लोजपा रामविलास के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह से पीछे चल रहे।
01:55 PM, 14-Nov-2025

Bihar Election Result 2025: भाजपा कार्यालय में जश्न

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम। - फोटो : अमर उजाला
पटना में वीर चंद पटेल मार्ग स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के बाहर जश्न मनाया जा रहा है। महिला और पुरुष कार्यकर्ता झूम रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि अब तक रुझानों में भाजपा को 91 सीटें आई है। जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के कम पर वोट दिया है। बिहार में एक बार फिर से एनडीए सरकार बन रही है।
01:28 PM, 14-Nov-2025

Bihar Chunav Parinam: जानिए बांका जिले सभी सीटों का हाल

बांका जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर एनडीए ने मजबूत बढ़त बना रखी है। अमरपुर से जदयू प्रत्याशी और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज दसवें राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह से 10,000 वोटों से आगे हैं। जयंत राज का कहना है कि जनता ने एनडीए के विकास कार्यों पर भरोसा जताया है और यह बढ़त अंत तक और बढ़ सकती है, जिससे उनकी लगभग 25,000 मतों से जीत तय मानी जा रही है। जिले में सभी सीटों पर राउंड-दर-राउंड एनडीए की बढ़त कायम है।
 
01:11 PM, 14-Nov-2025

Bihar Election Result 2025: रुझान देखने के बाद जदयू कार्यालय के बाहर जश्न

अब तक के रुझानों को देखकर सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जश्न मनाने लगी है। जदयू नेता और कार्यकर्ता मिठाई बांटने लगे हैं। पटाखे फोड़े जा रहे हैं। जदयू नेताओं ने कहा कि 10वीं बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता सब खेल समझ चुकी है। नीतीश कुमार को जनता ने फिर से अपना आशीर्वाद दिया है। 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed