Live
IND vs SA Live Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू, राहुल-यशस्वी क्रीज पर, दक्षिण अफ्रीका की पारी 159 रन पर सिमटी
{"_id":"69169a96d7a93676620aa1be","slug":"india-vs-south-africa-live-cricket-score-ind-vs-sa-2025-1st-test-match-at-eden-gardens-stadium-updates-2025-11-14","type":"live","status":"publish","title_hn":"IND vs SA Live Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू, राहुल-यशस्वी क्रीज पर, दक्षिण अफ्रीका की पारी 159 रन पर सिमटी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 14 Nov 2025 03:08 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Live Cricket Score Today IND vs SA Test 2025 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट की आज से शुरुआत हो चुकी है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया अपने नाम करना चाहेगी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में अपना दावा मजबूत करना चाहेगी।
भारतीय टीम
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
03:08 PM, 14-Nov-2025
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की पारी शुरू हो चुकी है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की पारी 159 रन पर सिमट गई थी।02:47 PM, 14-Nov-2025
IND vs SA 1st Test Live Score: दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी समाप्त
जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 159 रन पर ढेर कर दी है। भारत के लिए बुमराह ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट झटके। भारत ने पहले दिन तीसरे सत्र के खेल की शुरुआत में ही दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी समाप्त कर दी। अब भारत पहली पारी में बढ़त लेने के इरादे से उतरेगा। भारत के लिए बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल को एक सफलता मिली।दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि वियान मुल्डर ने 24, टॉनी डि जॉर्जी ने 24, रेयान रिक्लेटन ने 23, काइल वेरेने ने 16, सिमोन हार्मर ने 5, तेम्बा बावुमा ने 3 और कॉर्बिन बॉश ने 3 रन बनाए, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
02:09 PM, 14-Nov-2025
IND vs SA 1st Test Live Score: चायकाल
पहले दिन चायकाल तक दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट गंवाकर 154 रन बना लिए हैं। अक्षर पटेल ने कॉर्बिन बॉश को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह तीन रन बना सके। उनके आउट होते ही अंपायर ने चायकाल की घोषणा की। फिलहाल ट्रिस्टन स्टब्स 15 रन बनाकर नाबाद हैं। इसके अलावा बुमराह ने तीन विकेट झटके हैं। वहीं, सिराज और कुलदीप को दो-दो विकेट मिले हैं।01:41 PM, 14-Nov-2025
IND vs SA 1st Test Live Score: सिराज को दूसरी सफलता
147 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को सातवां झटका लगा। सिराज ने पारी के 45वें ओवर में काइल वेरेन और मार्को यानसेन को आउट किया। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर वेरेन को एल्बीडब्ल्यू आउट तिया। वह 16 रन बना सके। वेरेन ने स्टब्स के साथ छठे विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद चौथी गेंद पर यानसेन को क्लीन बोल्ड किया। यानसेन खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल ट्रिस्टन स्टब्स और कॉर्बिन बॉश क्रीज पर हैं।01:37 PM, 14-Nov-2025
IND vs SA 1st Test Live Score: दक्षिण अफ्रीका को छठा झटका
146 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को छठा झटका लगा। सिराज ने काइल वेरेन को एल्बीडब्ल्यू आउट तिया। वह 16 रन बना सके। वेरेन ने स्टब्स के साथ छठे विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल ट्रिस्टन स्टब्स और मार्को यानसेन क्रीज पर हैं।12:41 PM, 14-Nov-2025
IND vs SA 1st Test Live Score: दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौटी
दक्षिण अफ्रीका को 120 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। बुमराह ने टोनी डी जॉर्जी को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 24 रन बना सके। यह बुमराह की तीसरी सफलता रही। इससे पहले उन्होंने मार्करम और रिकेल्टन को आउट किया था। वहीं, कुलदीप ने बावुमा और मुल्डर को आउट किया। फिलहाल काइल वेरेन और ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज पर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
12:24 PM, 14-Nov-2025
IND vs SA 1st Test Live Score: दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका
दक्षिण अफ्रीका को 114 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। कुलदीप यादव ने वियान मुल्डर को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 24 रन बना सके। कुलदीप को मिली यह दूसरी सफलता थी। इससे पहले उन्होंने तेंबा बावुमा को पवेलियन भेजा था। फिलहाल टोनी डी जॉर्जी और ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज पर हैं। इससे पहले बुमराह ने एडेन मार्करम और रेयान रिकेल्टन को आउट किया था।12:17 PM, 14-Nov-2025
IND vs SA 1st Test Live Score: दूसरे सत्र का खेल जारी
दूसरे सत्र के खेल की शुरुआत हो चुकी है। फिलहाल टोनी डी जॉर्जी और वियान मुल्डर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 35+ रन की साझेदारी हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 110 से ज्यादा रन बना लिए हैं।11:37 AM, 14-Nov-2025
IND vs SA 1st Test Live Score: लंच ब्रेक
पहले दिन लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट गंवाकर 105 रन बना लिए हैं। 27 ओवर का खेल हुआ पहले सत्र में। फिलहाल टोनी डी जॉर्जी 15 रन और वियान मुल्डर 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव को एक विकेट मिला।जसप्रीत बुमराह ने रेयान रिकेल्टन के बाद एडेन मार्करम को आउट किया। रिकेल्टन 23 रन और मार्करम 31 रन बनाकर आउट हुए। बुमराह ने रिकेल्टन को पारी के 11वें ओवर में क्लीन बोल्ड किया था। इसके बाद 13वें ओवर में बुमराह ने मार्करम को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया था। वहीं, कुलदीप ने कप्तान तेंबा बावुमा को लेग स्लिप में जुरेल के हाथों कैच कराया। वह तीन रन बना सके।
10:48 AM, 14-Nov-2025