विज्ञापन

IND vs ZIM 1st ODI Live: भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, शिखर धवन और शुभमन गिल ने दिलाई जीत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हरारे Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 18 Aug 2022 06:47 PM IST
IND vs ZIM 1st ODI Live Score: India vs zimbabwe 1st ODI at Harare Sports Club News Updates in Hindi
शतकीय साझेदारी के दौरान शुभमन गिल और शिखर धवन - फोटो : सोशल मीडिया

खास बातें

India vs Zimbabwe 1st ODI: भारत ने पहले वनडे मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया है। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 190 रन का लक्ष्य रखा था। टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य का पीछा कर लिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
विज्ञापन

लाइव अपडेट

06:29 PM, 18-Aug-2022

IND vs ZIM Live: भारत ने 10 विकेट से जीता मैच

शिखर धवन और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया है। 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 30.5 ओवर में 1092 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। भारत के शिखर धवन 81 और शुभमन गिल 82 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच इसी मैदान पर शनिवार के दिन खेला जाएगा। 

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिम्बाब्वे ने ठीक-ठाक शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े, लेकिन पहला विकेट गिरते ही पूरी टीम धराशायी हो गई। 31 रन के स्कोर पर जिम्बाब्वे के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद सिकंदर रजा और कप्तान चकाबवा ने पारी संभालने की कोशिश की। दोनों ने 35 रन जोड़े, लेकिन प्रसिद्ध ने रजा को आउट कर साझेदारी तोड़ दी। 

110 रन के स्कोर पर जिम्बाब्वे के आठ विकेट गिर चुके थे, लेकिन इसके बाद इवांस और नगरवा के बीच 70 रन की शानदार साझेदारी हुई और जिम्बाब्वे की टीम अंत में 189 रन बनाने में सफल रही। इसके जवाब में भारत की सालमी जोड़ी शिखर धवन और शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 192 की सलामी साझेदारी कर भारत को जीत दिला दी। 
06:27 PM, 18-Aug-2022

IND vs ZIM Live: भारतीय टीम जीत के करीब

भारतीय टीम इस मैच में जीत के करीब पहुंच चुकी है। शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद आक्रामक बल्लेबाजी की है। गिल 81 के स्कोर पर पहुंच चुके हैं। वहीं, धवन 71 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को जीत के लिए 10 रन की जरूरत है। 
06:15 PM, 18-Aug-2022

IND vs ZIM Live: भारत का स्कोर 150 के पार

भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 150 के पार जा चुका है। धवन और गिल शतकीय साझेदारी करने के बाद 65 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब भारत के लिए यह मैच जीतना बेहद आसान होगा। 
विज्ञापन
06:10 PM, 18-Aug-2022

IND vs ZIM Live: शुभमन गिल का अर्धशतक

शिखर धवन के बाद शुभमन गिल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 51 गेंद में छह चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। अब शुभमन गिल तेजी से रन बना रहे हैं, लेकिन उनके लिए शतक बनाना मुश्किल होगा। 
05:47 PM, 18-Aug-2022

IND vs ZIM Live: भारत का स्कोर 100 के पार, धवन का अर्धशतक

भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 100 के पार जा चुका है। इस बीच शिखर धवन ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है। शुभमन गिल भी अच्छी लय में दिख रहे हैं और अपने अर्धशतक के करीब हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है और टीम इंडिया आसानी से यह मैच जीतने की तरफ बढ़ रही है। पिछले चार मैचों में शिखर धवन और शुभमन गिल ने तीसरी बार शतकीय साझेदारी की है। 
05:24 PM, 18-Aug-2022

IND vs ZIM Live: धवन गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

शिखर धवन और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाज बेहतरीन लय में दिख रहे हैं। 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 76 रन हो चुका है। इस बीच शिखर धवन ने वनडे करियर में अपने 6500 रन पूरे कर लिए हैं। 
विज्ञापन
05:12 PM, 18-Aug-2022

IND vs ZIM Live: भारत ने पावरप्ले में 43 रन बनाए

भारत ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 43 रन बना लिए हैं। शिखर धवन और शुभमन गिल अच्छी लय में दिख रहे हैं और दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो चुकी है। यह मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को सिर्फ 190 रन की जरूरत है। इस लिहाज से यह लक्ष्य भारत के लिए आसान होगा। 
04:59 PM, 18-Aug-2022

IND vs ZIM Live: भारत की सधी हुई शुरुआत

छह ओवर के बाद भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 27 रन बना लिए हैं। फिलहाल शुभमन गिल चार रन और शिखर धवन 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
04:40 PM, 18-Aug-2022

IND vs ZIM Live: धवन-गिल कर रहे ओपनिंग

भारत के लिए शिखर धवन और शुभमन गिल ओपनिंग के लिए उतरे हैं। दोनों ने तीन ओवर में 19 रन जोड़ भी लिए हैं। फिलहाल धवन 11 रन और गिल एक रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 
03:52 PM, 18-Aug-2022

IND vs ZIM Live: जिम्बाब्वे की टीम 189 रन पर ऑलआउट

भारत ने जिम्बाब्वे की पारी को 40.3 ओवर में 189 रन पर समेट दिया। जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान रेजिस चकाबवा ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। वहीं, ब्रैड इवांस ने 33 और रिचर्ड एंगारवा ने 34 रन की पारी खेली। भारत के लिए टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने सात ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने भी तीन-तीन विकेट लिए। 
03:49 PM, 18-Aug-2022

IND vs ZIM Live: भारतीय गेंदबाज विकेट को तरसे

38 ओवर के बाद जिम्बाब्वे ने आठ विकेट गंवाकर 171 रन बना लिए हैं। फिलहाल रिचर्ज एंगारवा 27 रन और ब्रैड इवांस 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच नौवें विकेट के लिए 60 प्लस रन की साझेदारी हो चुकी है। 
03:08 PM, 18-Aug-2022

IND vs ZIM Live: जिम्बाब्वे के आठ बल्लेबाज पवेलियन लौटे

110 रन के स्कोर पर जिम्बाब्वे के आठ बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। अक्षर पटेल ने पहले 27वें ओवर में कप्तान रेजिस चकाबवा को बोल्ड किया। चकाबवा 51 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके लगाए। इसके बाद 29वें ओवर में अक्षर ने ल्यूक जॉन्गवे को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। जॉन्गवे 13 रन बना सके। 29वें ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर आठ विकेट पर 111 रन है। फिलहाल ब्रैड इवांस एक रन और रिचर्ड एंगारवा एक रन बनाकर क्रीज पर हैं। 
03:01 PM, 18-Aug-2022

IND vs ZIM Live: जिम्बाब्वे का सातवां विकेट गिरा

107 रन के स्कोर पर जिम्बाब्वे का सातवां विकेट गिरा है। कप्तान रेजिस चकाबवा को अक्षर पटेल ने क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने 51 गेंद में 35 रन बनाए। 28 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर सात विकेट पर 110 रन है।
02:42 PM, 18-Aug-2022

IND vs ZIM Live: जिम्बाब्वे को छठा झटका

21वें ओवर में 83 के स्कोर पर जिम्बाब्वे को छठा झटका लगा। प्रसिद्ध कृष्णा ने रेयान बर्ल को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। बर्ल 18 गेंदों में 11 रन बना सके। फिलहाल कप्तान रेजिस चकाबवा और ल्यूक जोंगवे क्रीज पर हैं। 21 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर छह विकेट पर 87 रन है। 
02:16 PM, 18-Aug-2022

IND vs ZIM Live: जिम्बाब्वे को पांचवां झटका

17वें ओवर में 66 के स्कोर पर जिम्बाब्वे की टीम को पांचवां झटका लगा। प्रसिद्ध कृष्णा ने सिकंदर रजा को शिखर धवन के हाथों कैच कराया। रजा 17 गेंदों में 12 रन बना सके। फिलहाल रेयान बर्ल और कप्तान रेजिस चकाबवा क्रीज पर हैं। 17 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर पांच विकेट पर 71 रन है। दीपक चाहर ने तीन और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें