सब्सक्राइब करें

Delhi Car Blast Live: दिल्ली में हुआ था आतंकी हमला, लाल कार मिली; सामने आया एक और CCTV वीडियो

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Wed, 12 Nov 2025 11:24 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Delhi Red Fort Blast Updates News in Hindi: देश की राजधानी दिल्ली सोमवार शाम भीषण धमाके से दहल उठी। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास भीड़ भरे इलाके में, कार में हुए जोरदार धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

Delhi Red Fort Blast Live Updates Explosion in a moving car near Red Fort Metro Station
Delhi Blast CCTV - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

11:22 PM, 12-Nov-2025
दिल्ली धमाके से जुड़ा एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया
दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार बम विस्फोट से जुड़ा एक और नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। 
09:51 PM, 12-Nov-2025
दिल्ली नंबर की कार में अपने साथ एक शख्स को ले गई पुलिस
फरीदाबाद के खंदावाली गांव से दिल्ली नंबर की गाड़ी में एक व्यक्ति को पीछे डिग्गी में डालकर टीम अपने साथ ले गई है।
09:31 PM, 12-Nov-2025
दूसरी कार में भी हो सकता है विस्फोटक
फॉरेंसिक टीम ने खंदावली गांव में मिली आतंकियों की लाल कार की जांच की है। इसमें भी विस्फोटक होने का शक है। एनएसजी की बम स्क्वाड टीम भी पहुंची है।
08:40 PM, 12-Nov-2025
केंद्र सरकार ने माना, दिल्ली में हुआ था आतंकी हमला
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए कार विस्फोट को आतंकी घटना मनाया है और साथ ही निंदा प्रस्ताव पारित किया है। मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा पढ़े गए प्रस्ताव में पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। अपराधियों व उनके प्रायोजकों को शीघ्र न्याय के कटघरे में लाने के लिए तत्पर जांच का निर्देश दिए गए हैं।
 
06:25 PM, 12-Nov-2025
फरीदाबाद में मिली दूसरी लाल रंग की कार
दिल्ली में हुए धमाके के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिस दूसरी लाल रंग की इको स्पोर्ट कार का इस्तेमाल संदिग्धों द्वारा किया गया था, उसे फरीदाबाद के खंदावली गांव से बरामद कर लिया गया है।
05:22 PM, 12-Nov-2025
दो लोग आई-20 कार देखने आए: रॉयल कार जोन के डीलर
फरीदाबाद में सेकंड-हैंड कार बेचने वाली कंपनी रॉयल कार जोन के डीलर अमित पटेल ने कहा कि 29 अक्तूबर को हमारे स्टाफ सदस्य सोनू से संपर्क हुआ। दो लोग आई-20 कार देखने आए, उन्हें पसंद आई। उन्होंने भुगतान किया और उसी दिन कार ले गए। ग्राहकों में से एक का नाम आमिर राशिद था और मुझे दूसरे व्यक्ति का नाम नहीं पता। कार आमिर राशिद के नाम पर पंजीकृत थी। जिस दिन दिल्ली में यह विस्फोट हुआ। सोनू को दिल्ली से एक कॉल आया जिसमें सभी दस्तावेज तैयार रखने के लिए कहा गया था। ताकि एक टीम जल्द ही उन्हें लेने पहुंच सके। उसी रात, एक टीम यहां पहुँची और हमने उन्हें सभी दस्तावेज और सीसीटीवी फुटेज दिए। पुलिस अब जांच कर रही है कि आमिर राशिद की आईडी पुलवामा की थी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
04:21 PM, 12-Nov-2025
कहां है वो लाल रंग की कार
दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को हुए कार विस्फोट में संदिग्धों के पास हुंडई i20 के अलावा लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार भी थी। दिल्ली पुलिस ने सभी थानों और सीमा चौकियों को अलर्ट कर पांच टीमों से तलाश शुरू की, यूपी-हरियाणा को भी सूचित किया गया।
 
04:18 PM, 12-Nov-2025
प्रधानमंत्री मोदी अस्पताल से रवाना हुए
 
03:07 PM, 12-Nov-2025

अस्पताल में पीएम मोदी ने घायलों का हाल-चाल जाना

भूटान से लौटते ही प्रधानमंत्री मोदी सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और दिल्ली में हुए विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिले। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों ने भी उन्हें स्थिति की जानकारी दी। पीएम ने कहा, 'इस साजिश के पीछे जो लोग हैं उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा, दो भी दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।'
03:03 PM, 12-Nov-2025

फिर अल फलाह यूनिवर्सिटी पहुंची जम्मू-कश्मीर पुलिस

जम्मू एंड कश्मीर पुलिस फिर अल फलाह यूनिवर्सिटी पहुंची है। इससे पहले हरियाणा पुलिस की एक टीम यूनिवर्सिटी पहुंची थी। वहीं, यूपी एटीएस और दिल्ली स्पेशल सेल की टीम अल फलाह यूनिवर्सिटी पहुंची थी।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed