Live
Delhi Car Blast Live: दिल्ली में हुआ था आतंकी हमला, लाल कार मिली; सामने आया एक और CCTV वीडियो
Delhi Red Fort Blast Updates News in Hindi: देश की राजधानी दिल्ली सोमवार शाम भीषण धमाके से दहल उठी। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास भीड़ भरे इलाके में, कार में हुए जोरदार धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
लाइव अपडेट
दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार बम विस्फोट से जुड़ा एक और नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
#WATCH | Delhi | CCTV footage of the car bomb blast near the Red Fort that claimed the lives of 8 people and injured many others.
— ANI (@ANI) November 12, 2025
Source: Delhi Police pic.twitter.com/OdJMZMYyPR
फरीदाबाद के खंदावाली गांव से दिल्ली नंबर की गाड़ी में एक व्यक्ति को पीछे डिग्गी में डालकर टीम अपने साथ ले गई है।
फॉरेंसिक टीम ने खंदावली गांव में मिली आतंकियों की लाल कार की जांच की है। इसमें भी विस्फोटक होने का शक है। एनएसजी की बम स्क्वाड टीम भी पहुंची है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए कार विस्फोट को आतंकी घटना मनाया है और साथ ही निंदा प्रस्ताव पारित किया है। मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा पढ़े गए प्रस्ताव में पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। अपराधियों व उनके प्रायोजकों को शीघ्र न्याय के कटघरे में लाने के लिए तत्पर जांच का निर्देश दिए गए हैं।
#WATCH केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज 10 नवंबर की दिल्ली आतंकी घटना की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया और पीड़ितों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2025
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा पढ़े गए प्रस्ताव में कहा, "देश ने 10 नवंबर को लाल किले के पास एक कार विस्फोट के माध्यम… pic.twitter.com/P1iUtjvnhN
दिल्ली में हुए धमाके के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिस दूसरी लाल रंग की इको स्पोर्ट कार का इस्तेमाल संदिग्धों द्वारा किया गया था, उसे फरीदाबाद के खंदावली गांव से बरामद कर लिया गया है।
फरीदाबाद में सेकंड-हैंड कार बेचने वाली कंपनी रॉयल कार जोन के डीलर अमित पटेल ने कहा कि 29 अक्तूबर को हमारे स्टाफ सदस्य सोनू से संपर्क हुआ। दो लोग आई-20 कार देखने आए, उन्हें पसंद आई। उन्होंने भुगतान किया और उसी दिन कार ले गए। ग्राहकों में से एक का नाम आमिर राशिद था और मुझे दूसरे व्यक्ति का नाम नहीं पता। कार आमिर राशिद के नाम पर पंजीकृत थी। जिस दिन दिल्ली में यह विस्फोट हुआ। सोनू को दिल्ली से एक कॉल आया जिसमें सभी दस्तावेज तैयार रखने के लिए कहा गया था। ताकि एक टीम जल्द ही उन्हें लेने पहुंच सके। उसी रात, एक टीम यहां पहुँची और हमने उन्हें सभी दस्तावेज और सीसीटीवी फुटेज दिए। पुलिस अब जांच कर रही है कि आमिर राशिद की आईडी पुलवामा की थी।
#WATCH | Faridabad, Haryana | Amit Patel, Dealer at Royal Car Zone, a firm selling second-hand cars, which also sold the car involved in the Red Fort bomb blast, says, "... On 29 October, our staff member Sonu was contacted. Two people came to see the i-20 car, they liked it,… pic.twitter.com/1mzCxas1Nq
— ANI (@ANI) November 12, 2025
दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को हुए कार विस्फोट में संदिग्धों के पास हुंडई i20 के अलावा लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार भी थी। दिल्ली पुलिस ने सभी थानों और सीमा चौकियों को अलर्ट कर पांच टीमों से तलाश शुरू की, यूपी-हरियाणा को भी सूचित किया गया।
दिल्ली कार विस्फोट मामला | दिल्ली के सभी पुलिस थानों, पुलिस चौकियों और सीमा चौकियों को लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट कार की तलाश के लिए अलर्ट कर दिया गया है। जांच में पता चला है कि संदिग्धों के पास हुंडई i20 के अलावा एक और कार भी थी। दिल्ली पुलिस की 5 टीमें कार की तलाश कर रही हैं।…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2025
#WATCH दिल्ली कार विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी LNJP अस्पताल से रवाना हुए। pic.twitter.com/ARfVDsvz1M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2025
अस्पताल में पीएम मोदी ने घायलों का हाल-चाल जाना
Went to LNJP Hospital and met those injured during the blast in Delhi. Praying for everyone’s quick recovery.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2025
Those behind the conspiracy will be brought to justice! pic.twitter.com/HfgKs8yeVp
Upon landing from Bhutan, PM Modi went straight to LNJP hospital to meet those injured after the blast in Delhi. He met and interacted with the injured and wished them a speedy recovery. He was also briefed by officials and doctors at the hospital. pic.twitter.com/FqQdk4d7w2
— ANI (@ANI) November 12, 2025