Live
Dharmendra Health Updates LIVE: धर्मेंद्र के लिए घर पर बना ICU वॉर्ड, खुद कार चलाकर वीरू से मिलने पहुंचे जय
{"_id":"6913f57ba4ae6b60290430cb","slug":"dharmendra-health-live-updates-discharged-from-hospital-bobby-deol-hema-malini-sunny-deol-2025-11-12","type":"live","status":"publish","title_hn":"Dharmendra Health Updates LIVE: धर्मेंद्र के लिए घर पर बना ICU वॉर्ड, खुद कार चलाकर वीरू से मिलने पहुंचे जय","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Wed, 12 Nov 2025 07:10 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Dharmendra Health News Live: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज करा लिया गया है। अमर उजाला से बातचीत करते हुए सूत्र ने बताया कि उनके घर पर आईसीयू बेड का इंतेजाम किया गया है। 4 नर्स और डॉक्टर हर वक्त उनकी देखभाल के लिए मौजूद रहेंगे।
धर्मेंद्र
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
07:10 PM, 12-Nov-2025
अभिनेत्री डेजी शाह ने धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा, 'वे अब घर पर आ गए हैं। घर पर ही उपचार चल रहा है। मेरी दुआ है कि वे जल्द स्वस्थ हों'।
05:59 PM, 12-Nov-2025
अभिनेता धर्मेंद्र के फैमिली डॉक्टर को सुबह उनके घर के बाहर स्पॉट किया गया था। अब शाम को एक बार फिर डॉक्टर को ही-मैन के घर के बाहर देखा गया। संभवतः शाम को एक बार फिर वे एक्टर की सेहत का हाल जानने विजिट पर गए हैं।
04:27 PM, 12-Nov-2025
'वीरू' से मिलने पहुंचे 'जय'
धर्मेंद्र का हाल जानने के लिए अमिताभ बच्चन भी उनके घर पर पहुंचे हैं। अमिताभ बच्चन यहां खुद कार चलाकर पहुंचे हैं।04:14 PM, 12-Nov-2025
गुरुचरण सिंह ने धर्मेंद्र के लिए की प्रार्थना
धर्मेंद्र को लेकर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम अभिनेता गुरुचरण सिंह ने कहा कि उन्हें देखते हुए ही हमनें एक्टिंग में आने के बारे में सोचा। मैं प्रार्थना करता हूं कि वो जल्दी से ठीक हो जाएं।03:48 PM, 12-Nov-2025
धर्मेंद्र का हाल जानने के लिए पहुंच रहे करीबी
धर्मेंद्र के अस्पताल से घर आते ही सितारे एक-एक कर उनकी तबीयत का हाल जानने के लिए पहुंचने लगे हैं। देओल परिवार के दोस्त और करीबी धरम जी की सेहत की जानकारी लेने के लिए पहुंच रहे हैं।03:46 PM, 12-Nov-2025
धर्मेंद्र के घर पहुंचीं काजोल
धर्मेंद्र का हाल जानने के लिए उनके घर सितारे एक-एक कर पहुंच रहे हैं। इसी बीच अभिनेत्री काजोल भी धर्मेंद्र की सेहत की जानकारी लेने के लिए उनके घर पहुंचीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
02:40 PM, 12-Nov-2025
घर में ही बनाया गया ICU वॉर्ड
अमर उजाला से बात करते हुए सूत्र ने बताया कि अस्पताल से डिस्चार्ज कराने के बाद धर्मेंद्र के घर में ही ICU वॉर्ड बना दिया गया है। इलाज की सारी जरूरी सुविधाएं रखी गई हैं। इसके अलावा चार नर्सें और एक डॉक्टर उनकी देखभाल के लिए घर हमेशा मौजूद हैं। धर्मेंद्र जी हमेशा चाहते थे कि पूरा परिवार उनके साथ रहे, इसलिए परिवार ने उन्हें अस्पताल से घर ले जाने का फैसला किया था।02:14 PM, 12-Nov-2025
धर्मेंद्र पर क्या बोले गोविंदा?
अभिनेता धर्मेंद्र के बारे में जब गोविंदा से पूछा गया, जो खुद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं, उन्होंने कहा, 'मैं प्रार्थना कर रहा हूं उनके लिए। हमें भगवान ने एक ऐसी शख्सियत दी है जिसका पूरी दुनिया में नाम है। बहुत ग्रेट पर्सनालिटी है धर्मेंद्र पाजी की। हम पंजाबी जहां भी होते हैं नाम रोशन करते हैं।'01:36 PM, 12-Nov-2025
धर्मेंद्र के घर के बाहर फैंस की भारी भीड़
धर्मेंद्र के घर के बाहर फैंस की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। अभिनेता धर्मेंद्र की सलामती के लिए उनके फैंस लगातार प्रार्थना कर रहे हैं।01:20 PM, 12-Nov-2025