Live
Election Result Live: बिहार में NDA को जनादेश, PM मोदी बोले- सुशासन की जीत; भाजपा मुख्यालय में जश्न की तैयारी
{"_id":"6916250812e3f968cb06ddc4","slug":"election-result-2025-live-bihar-vidhan-sabha-chunav-budgam-nagrota-ghatshila-tarn-taran-by-election-result-2025-11-14","type":"live","status":"publish","title_hn":"Election Result Live: बिहार में NDA को जनादेश, PM मोदी बोले- सुशासन की जीत; भाजपा मुख्यालय में जश्न की तैयारी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: नितिन गौतम
Updated Fri, 14 Nov 2025 06:13 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Election Result 2025, By Election Vote Counting Live: बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए बंपर जीत की तरफ बढ़ रहा है। राजद के नेतृत्व में महागठबंधन का बुरा हाल है। साफ है कि बिहार की जनता ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर विश्वास जताया है। जानिए राजद, कांग्रेस और लोजपा रामविलास के खाते में कितनी सीटें आई हैं? जानें चुनाव परिणाम से जुड़े पल-पल के अपडेट्स...
बिहार के चुनाव परिणाम (मतगणना जारी रहने तक)
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
06:13 PM, 14-Nov-2025
बिहार चुनाव में एनडीए ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहा है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा मुख्यालय पहुंच चुके हैं।
06:05 PM, 14-Nov-2025
Bihar Election Results LIVE: अमित शाह के आवास से रवाना हुए जेपी नड्डा
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास से पार्टी मुख्यालय रवाना हुए। एनडीए बिहार में ऐतिहासिक जीत की ओर आगे बढ़ रही है।06:02 PM, 14-Nov-2025
Bihar Election Results LIVE: जनता ने वंशवादी राजनीति से ऊपर उठकर वोट दिया- गौरव वल्लभ
बिहार के चुनाव परिणामों में एनडीए की बढ़त पर भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने कहा, यह जीत पीएम मोदी की विकास की राजनीति और प्रदर्शन की जीत है। यह नीतीश कुमार के प्रयासों और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के समर्पण की जीत है। यह अमित शाह के सूक्ष्म स्तर के प्रबंधन की जीत है। बिहार के लोगों ने वंशवादी राजनीति से ऊपर उठकर राज्य के विकास और वृद्धि के लिए वोट दिया है।05:49 PM, 14-Nov-2025
Bihar Election Results LIVE: महागठबंधन का सूपड़ा साफ, NDA का दोहरा शतक
पटना में जश्न मनाते भाजपा कार्यकर्ता
- फोटो : एएनआई
05:11 PM, 14-Nov-2025
पीएम मोदी ने बिहार चुनाव को लेकर दी पहली प्रतिक्रिया
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर बिहार चुनाव के नतीजों पर लिखा कि 'सुशासन की जीत हुई है। विकास की जीत हुई है। जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है। सामाजिक न्याय की जीत हुई है। बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा।''मैं एनडीए के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अथक परिश्रम किया है। उन्होंने जनता के बीच जाकर हमारे विकास के एजेंडे को सामने रखा और विपक्ष के हर झूठ का मजबूती से जवाब दिया। मैं उनकी हृदय से सराहना करता हूं!'
ये भी पढ़ें- PM Modi on Bihar Result: बिहार की बंपर जीत पर पीएम मोदी बोले- हमारा विजन देख जनता ने हमें भारी बहुमत दिया
पीएम मोदी ने लिखा कि 'आने वाले समय में हम बिहार के विकास, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और राज्य की संस्कृति को नई पहचान देने के लिए बढ़-चढ़कर काम करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां की युवा शक्ति और नारी शक्ति को समृद्ध जीवन के लिए भरपूर अवसर मिले।'
04:44 PM, 14-Nov-2025
Tarn Taran By Poll Election Results Live: आम आदमी पार्टी ने जीती तरनतारन सीट
पंजाब की तरनतारन सीट पर आम आदमी पार्टी के हरमीत सिंह संधु ने जीत दर्ज की है। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल की नेता सुखविंदर कौर को 12 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
04:32 PM, 14-Nov-2025
अमित शाह बोले- 'यह विकसित बिहार में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत'
बिहार के नतीजों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'यह विकसित बिहार में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत है। जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले किसी भी भेष में आएं, उन्हें लूटने का मौका नहीं मिलेगा। जनता अब सिर्फ और सिर्फ प्रदर्शन की राजनीति के आधार पर जनादेश देती है। नरेंद्र मोदी जी और नीतीश कुमार जी व एनडीए के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। साथ ही अपने अथक परिश्रम से इस परिणाम को चरितार्थ देने वाले बूथ कार्यकर्ताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन करता हूं।'अमित शाह ने कहा कि 'बिहारवासियों का एक-एक वोट भारत की सुरक्षा और संसाधनों से खेलने वाले घुसपैठियों और उनके हितैषियों के खिलाफ मोदी सरकार की नीति में विश्वास का प्रतीक है। वोटबैंक के लिए घुसपैठियों को बचाने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है। बिहार की जनता ने पूरे देश का मूड बता दिया है कि मतदाता सूची शुद्धिकरण अनिवार्य है और इसके खिलाफ राजनीति की कोई जगह नहीं है। इसीलिए राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आज बिहार में आखिरी पायदान पर आ गई है।'
04:27 PM, 14-Nov-2025
Budgam By Poll Election Results Live:बडगाम सीट पर चुनाव नतीजे घोषित
बडगाम सीट पर हुए उपचुनाव में पीडीपी के आगा सैयद मुंतजिर महदी जीत गए हैं। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद महमूद अल मोसावी को हराया है।पंजाब की तरनतारन सीट पर आम आदमी पार्टी के हरमीत सिंह संधु ने जीत दर्ज की है। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल की नेता सुखविंदर कौर को 12 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है।
04:12 PM, 14-Nov-2025
शाम 4 बजे तक एनडीए 209 सीटों पर आगे
शाम 4 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, एनडीए 209, महागठबंधन 29, एआईएमआईएम 6 और अन्य 1 सीट पर आगे हैं।03:35 PM, 14-Nov-2025