Live
Parliament LIVE: लोकसभा में 7वें दिन चुनाव सुधार पर चर्चा, कांग्रेस ने DBT से कैश, ईवीएम और EC पर पूछे कई सवाल
{"_id":"6937900e98b1153df50fec96","slug":"parliament-winter-session-live-news-updates-lok-sabha-electoral-reforms-discussion-vande-mataram-rajya-sabha-2025-12-09","type":"live","status":"publish","title_hn":"Parliament LIVE: लोकसभा में 7वें दिन चुनाव सुधार पर चर्चा, कांग्रेस ने DBT से कैश, ईवीएम और EC पर पूछे कई सवाल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Tue, 09 Dec 2025 01:47 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Parliament Winter Session Lok Sabha Rajya Sabha Proceedings LIVE News: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 7वां दिन है। लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा हो रही है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चर्चा की शुरुआत की। उन्होंने चुनाव आयोग (EC), मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) को लेकर तीखे सवाल पूछे। अमर उजाला के इस लाइव ब्लॉग में पढ़ें संसद के दोनों सदनों की कायवाही से जुड़े तमाम अपडेट्स
संसद का शीतकालीन सत्र
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
01:46 PM, 09-Dec-2025
तमिलनाडु के DMK सांसद ने भी चर्चा में भाग लिया
तमिलनाडु की चेन्नई सेंट्रल विधानसभा सीट से निर्वाचित डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने तमिल भाषा में चुनाव सुधार को लेकर अपनी बातें रखीं।01:25 PM, 09-Dec-2025
TMC सांसद का आरोप- सरकार घुसपैठियों के नाम का हौव्वा खड़ा कर रही
पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर लोकसभा सीट से निर्वाचित तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी ने आज सरकार से चुनावी सुधार के मुद्दे पर कई अहम सवाल पूछे। उन्हेंने सरकार पर घुसपैठिए और रोहिंग्या की आड़ में भय का वातावरण बनाने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल के लोगों से घृणा करती है। यही कारण है कि राम मोहन रॉय का विरोध किया जाता है। वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर सवाल खड़े करते हुए बनर्जी ने कहा, तीन पीढ़ी पहले की हस्ती बंकिम चंद्र चटोपाध्याय को पीएम मोदी 'बंकिम दा' कहकर संबोधित करते हैं, ये दिखाता है कि उनके मन में कितना सम्मान है।बीएसएफ की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किए
कानून के जानकार सांसद के रूप में चर्चित रहने वाले टीएमसी सांसद बनर्जी ने कहा, बीएसएफ अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर कार्रवाई करती है। सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं। उन्होंने सरकार के साथ-साथ चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करते हुए कई और भी गंभीर सवाल खड़े किए।
01:05 PM, 09-Dec-2025
UP के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी चर्चा में भाग लिया
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि रामपुर में हुए उपचुनाव के दौरान आयोग के साथ-साथ स्थानीय पुलिस-प्रशासन की भूमिका भी कटघरे में रही। वोटिंग के दिन पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई का जिक्र करते हुए अखिलेश ने दावा किया, भाजपा सरकार के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन इस बात की कोशिश में लगी थी कि मतदाताओं को घर से निकलने न दिया जाए। इसकी सूचना निर्वाचन आयोग को दिए जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई।12:48 PM, 09-Dec-2025
बिहार के भाजपा सांसद का दावा- बंगाल में 2026 में कमल खिलेगा
बिहार की पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से निर्वाचित भाजपा सांसद डॉ संजय जायसवाल ने चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान पूर्व के चुनाव आयोग को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की हत्या के समय जब कांग्रेस ने उनकी अस्थियों के साथ देशभर में यात्रा निकाली उस समय चुनाव आयोग ने वोट चोरी की। पूर्व चुनाव आयक्त टीएन शेषण के कार्यकाल के दौरान दो और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति का नियम लाने पर सवाल खड़े करते हुए जायसवाल ने वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि एसआईआर के बाद भी अवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को देश से निकालने की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को नसीहत देते हुए सरकार का समर्थन करने को कहा। उन्होंने कहा कि बंगाल में 2026 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का कथन चरितार्थ होगा, अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और बंगाल में कमल खिलेगा। विपक्षी दलों की टोका-टाकी पर उन्होंने कहा कि बिहार और यूपी जैसे राज्यों में विपक्षी दलों का पता भी नहीं चलेगा।12:15 PM, 09-Dec-2025
संसद में चुनाव सुधार पर चर्चा, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने की शुरुआत
लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा की शुरुआत कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने की। मनीष तिवारी ने कहा कि देश में निष्पक्ष चुनाव कराए जाने समय की मांग हैं। उन्होंने संविधान के तहत चुनाव आयोग को मिले अधिकारों का जिक्र करके हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सरकार के कार्यकाल में सबसे बड़े चुनावी सुधार हुए। मनीष तिवारी ने कहा, चुनाव आयोग को पूरे राज्यों में एसआईआर नहीं कराए जा सकते। उन्होंने कहा कि 1988 में कांग्रेस सरकार ने इतिहास का सबसे बड़ा सुधार कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि आज चुनाव आयोग केंद्र के निर्देश पर काम कर रहा है।ईवीएम और डीबीटी पर कांग्रेस के गंभीर सवाल
ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करते हुए तिवारी ने कहा कि इन मशीनों का सोर्स कोड किसी और कंपनी के पास होना चिंताजनक है। उन्होंने केंद्रीय चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के मामले में भी सवाल खड़ा किया। कांग्रेस सांसद ने कहा कि नियुक्ति के लिए बनाई गई समिति में चीफ जस्टिस को शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से चुनाव को देखकर किए जाने वाले डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) पर रोक लगाई जानी चाहिए।
11:15 AM, 09-Dec-2025
प्रश्नकाल में गृह मंत्रालय से सवाल, राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दिया जवाब
वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी बुनियादी ढांचे से संबंधित योजना से जुड़े सवाल पर भी जवाब दिया। बिहार के महाराजगंज से सांसद जनार्दन सिग्रीवाल ने सवाल किया। इसका जवाब केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
11:01 AM, 09-Dec-2025
लोकसभा की कार्यवाही शुरू
लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। स्पीकर ओम बिरला ने प्रश्नकाल में सांसदों से संक्षिप्त सवाल पूछने की अपील की। महाराष्ट्र की अहमदनगर लोकसभा सीट से निर्वाचित एनसीपी सांसद नीलेख ज्ञानदेव लंके ने कृषि मंत्री से सवाल पूछा। बागवानी किसानों को मुआवजे से जुड़े इस सवाल पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि देश के किसान बधाई के पात्र हैं। फसलों का इस बार रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। 357.732 मिलियन टन होने का अनुमान है। पिछले साल की तुलना में ये मात्रा 7.65 फीसदी अधिक है। साल 2014-15 की तुलना में खाद्यान्न उत्पादन 41.94 फीसदी बढ़ा है। इसका कारण सरकार की नीतियां हैं।10:50 AM, 09-Dec-2025
एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद किरेन रिजिजू का बयान
एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी। उन्होंने कहा, आज की बैठक में बिहार चुनावों में एनडीए की जीत के लिए सभी एनडीए नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई दी। पीएम मोदी ने सभी एनडीए सांसदों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लिए काम करने का मार्गदर्शन दिया। उन्होंने जनता के जीवन को आसान बनाने और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी क्षेत्रों में सुधार करने पर जोर दिया कि उन्हें कोई समस्या न हो। पीएम ने कहा कि कानूनों से लोगों की मदद होनी चाहिए। उन्होंने सांसदों से युवाओं से जुड़ने का आह्वान किया।#WATCH | On NDA Parliamentary Party meeting, Union Minister Kiren Rijiju says," Today, discussion on election reforms will begin in Lok Sabha. In Rajya Sabha, Union Home Minister Amit Shah will lead the 2-day discussion on Vande Mataram today. Some Opposition members have said… https://t.co/CNrQeh7bi3 pic.twitter.com/FlrmNkMct4
— ANI (@ANI) December 9, 2025
वंदे मातरम के 150 साल पर चर्चा, सरकार ने विपक्षी दलों की आपत्तियों पर कही ये बात
रिजिजू ने लोकसभा में होने वाली कार्यवाही के मुद्दे पर कहा, 'आज लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा शुरू होगी। राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज वंदे मातरम पर दो दिवसीय चर्चा का नेतृत्व करेंगे। कुछ विपक्षी सदस्यों ने कहा है कि वंदे मातरम पर चर्चा चुनाव के कारण हो रही है। ऐसा कहना गलत है।'
10:15 AM, 09-Dec-2025
बैठक शुरू होने से पहले एनडीए के सांसदों ने पीएम मोदी को सम्मानित किया
#WATCH | Delhi | NDA leaders felicitate PM Narendra Modi during the NDA Parliamentary Party meeting. pic.twitter.com/di7IGDBozP
— ANI (@ANI) December 9, 2025
09:15 AM, 09-Dec-2025