11:03 AM, 02-Dec-2025
संसद की कार्यवाही शुरू
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है। लोकसभा में एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा जारी है और विपक्षी सांसद नारेबाजी कर रहे हैं।
10:51 AM, 02-Dec-2025
संचार साथी एप को लेकर भड़का विपक्ष
मोबाइल हैंडसेट पर संचार साथी ऐप प्री-इंस्टॉल करने के संचार विभाग के निर्देशों पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'यह एक जासूसी ऐप है। नागरिकों को प्राइवेसी का अधिकार है। हर किसी को परिवार, दोस्तों को मैसेज भेजने की प्राइवेसी का अधिकार होना चाहिए। वे इस देश को हर तरह से तानाशाही में बदल रहे हैं। संसद इसलिए काम नहीं कर रही है क्योंकि सरकार किसी भी चीज पर बात करने से मना कर रही है। विपक्ष पर इल्जाम लगाना बहुत आसान है। वे किसी भी चीज पर चर्चा नहीं होने दे रहे हैं। एक स्वस्थ लोकतंत्र चर्चा की मांग करता है।'
10:48 AM, 02-Dec-2025
विपक्षी सांसदों का एसआईआर के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में मकर द्वार पर SIR के खिलाफ प्रदर्शन किया।
10:06 AM, 02-Dec-2025
'विपक्ष के नोटिस स्वीकार करें'
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, 'हम चाहते हैं कि सरकार विपक्ष के नोटिस स्वीकार करे और यह पक्का करे कि सदन ठीक से चले। SIR देश में एक बड़ा मुद्दा है। अगर वे चुनाव सुधारों पर चर्चा कर सकते हैं, तो वे इस बात से पीछे नहीं हट सकते कि संवैधानिक संस्थाएं चुनाव आयोग पर चर्चा नहीं कर सकतीं।'
सरकार के हर स्मार्टफोन पर 'संचार साथी' ऐप जरूरी करने पर कांग्रेस सांसद ने कहा, 'वे देश को कहां ले जाना चाहते हैं? क्या वे इसे उत्तर कोरिया जैसा बनाना चाहते हैं? यह सीधे तौर पर निजता पर हमला है। लोगों को सरकार के इरादे समझने की जरूरत है। पहले, उन्होंने पेगासस वायरस का इस्तेमाल करके नेताओं को टारगेट किया। अब वे आम लोगों को भी टारगेट करेंगे।'
09:46 AM, 02-Dec-2025
Parliament Winter Session LIVE: संसद की कार्यवाही शुरू, विपक्ष का एसआईआर को लेकर हंगामा जारी
एसआईआर के खिलाफ विपक्षी गठबंधन मंगलवार को संसद के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन करेगा।