Live
MP Winter Session Live: विधानसभा में नगर पालिका संशोधन विधेयक हुआ पास, सदन की कार्यवाही दोपहर 3:15 तक स्थगित
MP Vidhan Sabha Winter Session Live Updates in Hindi: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में स्वागत है। आज मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है। हर एक बड़े अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।
लाइव अपडेट
MP Winter Session News: नगर पालिका संशोधन विधेयक किया गया पास
मध्य प्रदेश विधानसभा में नगर पालिका संशोधन विधेयक पास किया गया है। अभी विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 3:15 तक के लिए स्थगीत कर दी गई है।MP Assembly Winter Session Update: चुनाव कराने को लेकर कहा कि 'राइट टू रिकॉल' के मामले में बात स्पष्ट हो- जयवर्धन सिंह
कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने चुनाव कराने को लेकर कहा कि 'राइट टू रिकॉल' के मामले में बात स्पष्ट करनी चाहिए। हॉर्स ट्रेडिंग हो जाती है। पिछले विधानसभा चुनाव में हुए ऐसे मामलों में कार्रवाई होनी चाहिए। जयवर्धन सिंह ने कहा कि मंडी सहकारिता के 10 से 12 साल से चुनाव नहीं हुए हैं। यह चुनाव भी होने चाहिए। उन्होंने अलग हटकर अतिक्रमण पर अपनी बात रखते हुए कहा कि इन पर कार्रवाई के लिए भी मंत्री जी को विचार करना चाहिए।
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष चुनाव होने से पार्षद का दबाव या प्रभाव कम हो जाएगा। सरपंच का चुनाव प्रत्यक्ष होता है तो पंचों की कोई भूमिका नहीं रह जाती। हॉर्स ट्रेडिंग की बात कही जा रही है, तो जनपद और जिला पंचायत के चुनाव भी तो अप्रत्यक्ष प्रणाली से हो रहे हैं। विधानसभा में भी तो हॉर्स ट्रेडिंग हुई थी।
MP Assembly Winter Session: नर्मदा किनारे बसे आदिवासियों को हटाने का मुद्दा सदन में गरमाया
विधायक सेना महेश पटेल ने अलीराजपुर में आदिवासी ग्रामीणों को बेघर किए जाने के मुद्दे को सदन में जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने बताया कि वन विभाग के आदेश के अनुसार नर्मदा नदी के किनारे 5 किलोमीटर की परिधि में बसे ग्रामीणों को हटाने की तैयारी की जा रही है। जोबट और अलीराजपुर क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी जारी है, जिसे उन्होंने बेहद गंभीर मामला बताया।पटेल ने सदन में भूमि अधिग्रहण के आदेशों को तत्काल निरस्त करने की मांग की। इस दौरान सरकार की ओर से कहा गया कि नर्मदा और उसके निर्मल जल की भी चिंता जरूरी है। मंत्री दिलीप परिवार ने कहा कि हम नर्मदा की चिंता कर रहे हैं और मोहन सरकार नर्मदा किनारे बसे लोगों की भी चिंता कर रही है। आठवें महीने के बाद अब तक किसी का भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। जबरदस्ती किसी का अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा। उन्होंने याद दिलाया कि मुख्यमंत्री ने भी सदन में आश्वासन दिया था कि किसी भी आदिवासी की जमीन नहीं ली जाएगी और उनका हक नहीं छीना जाएगा।
MP Vidhan Sabha Winter Session Live Updates: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे बाल विवाह को लेकर जयवर्धन सिंह ने उठाया सवाल
मध्य प्रदेश में लगातार बाल विवाह बढ़ रहे हैं। इसे लेकर कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि देश के आजाद होने के बाद से सभी सरकारों ने बाल विवाह रोकने का प्रयास किया, लेकिन मध्य प्रदेश में पिछले 5 साल के आंकड़े बताते हैं कि सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने 5 साल के आंकड़े मांगे थे, जिसमें 2020 से 2025 तक हर साल बाल विवाह के मामले बढ़े हैं। उनका कहना है कि सरकार के पास बाल विवाह रोकने के लिए न कोई योजना है और न ही कोई सोच। इससे पता चलता है कि सरकार सामाजिक उत्थान के लिए कितना काम कर रही है।
MP Assembly Winter Session:'सदन में नाटक-नौटंकी करती है कांग्रेस', सारंग ने किया पलटवार
कांग्रेस के प्रदर्शन पर मंत्री विश्वास सारंग बोले कि कांग्रेस हर सत्र में नाटक-नौटंकी करती है। विधानसभा नौटंकी करने का स्थान नहीं है। कभी गिरगिट बनकर आते हैं, कभी दारू की बोतल लेकर आ जाते हैं। सदन नाटक-नौटंकी करने की जगह नहीं, चर्चा करने की जगह है। उन्होंने कहा कि जिस तरह कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व अपरिपक्व है, उसी तरह मध्य प्रदेश में भी स्थिति है। मंत्रियों की समीक्षा को लेकर सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार मंत्रियों की समीक्षा करते हैं, इसमें कोई नया नहीं है। यह एक प्रक्रिया है।MP Assembly Winter Session: कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलती है- रामेश्वर शर्मा
MP Assembly Winter Session: एदल सिंह कंसाना को आया चक्कर
विधानसभा सदन में कार्यवाही के दौरान कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना को चक्कर आ गया। कंसाना सदन की कार्यवाही के दौरान खासी के बाद बेसुद हो गए। इसकी वजह से सदन की कार्यवाही 10 मिनिट के लिए स्थगित कर दी गई है।MP Assembly Winter Session:'किसानों को न मंडी में भाव मिल रहा है'
MP Assembly Winter Session:'किसानों को मुआवजा नहीं मिलने तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा'
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि चिड़िया किसान का दाना खाकर मोटी हो गई, लेकिन सरकार किसानों पर चर्चा नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल रही है। जब तक किसानों को मुआवजा नहीं मिलेगा, प्रदर्शन जारी रहेगा।MP Vidhan Sabha Winter Session Update: कर्ज माफी के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने किया प्रदर्शन
किसानों की समस्याओं और कर्ज माफी के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने तीखा प्रदर्शन किया है। उनका आरोप है कि सरकार किसानों की दुर्दशा के बीच “मस्ती” में है और किसानों की समस्याओं पर कोई गंभीर कदम नहीं उठा रही।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायकों ने ‘चिड़िया चुग गई खेत’ का सांकेतिक प्रदर्शन किया। वे हाथों में सांकेतिक चिड़िया लेकर विरोध जताते हुए पहुंचे और सरकार की निष्क्रियता को जिम्मेदार ठहराया।
विधायकों का कहना है कि किसान कर्ज के बोझ तले दबे हैं, लेकिन सरकार राहत देने में नाकाम रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।