Live
MP Winter Session Live: कांग्रेस ने सरकार को घेरा, तो मंत्री सारंग ने कहा- सदन नाटक-नौटंकी करने की जगह नहीं है
{"_id":"692e56d2617233c630095190","slug":"madhya-pradesh-parliament-winter-session-2025-live-supplementary-budget-mp-news-in-hindi-2025-12-02","type":"live","status":"publish","title_hn":"MP Winter Session Live: कांग्रेस ने सरकार को घेरा, तो मंत्री सारंग ने कहा- सदन नाटक-नौटंकी करने की जगह नहीं है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Tue, 02 Dec 2025 12:24 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
MP Vidhan Sabha Winter Session Live Updates in Hindi: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में स्वागत है। आज मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है। हर एक बड़े अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।
एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
12:18 PM, 02-Dec-2025
MP Assembly Winter Session:'सदन में नाटक-नौटंकी करती है कांग्रेस', सारंग ने किया पलटवार
कांग्रेस के प्रदर्शन पर मंत्री विश्वास सारंग बोले कि कांग्रेस हर सत्र में नाटक-नौटंकी करती है। विधानसभा नौटंकी करने का स्थान नहीं है। कभी गिरगिट बनकर आते हैं, कभी दारू की बोतल लेकर आ जाते हैं। सदन नाटक-नौटंकी करने की जगह नहीं, चर्चा करने की जगह है। उन्होंने कहा कि जिस तरह कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व अपरिपक्व है, उसी तरह मध्य प्रदेश में भी स्थिति है। मंत्रियों की समीक्षा को लेकर सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार मंत्रियों की समीक्षा करते हैं, इसमें कोई नया नहीं है। यह एक प्रक्रिया है।11:47 AM, 02-Dec-2025
MP Assembly Winter Session: कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलती है- रामेश्वर शर्मा
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का कांग्रेस पर हमला।
- फोटो : अमर उजाला
11:37 AM, 02-Dec-2025
MP Assembly Winter Session: एदल सिंह कंसाना को आया चक्कर
विधानसभा सदन में कार्यवाही के दौरान कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना को चक्कर आ गया। कंसाना सदन की कार्यवाही के दौरान खासी के बाद बेसुद हो गए। इसकी वजह से सदन की कार्यवाही 10 मिनिट के लिए स्थगित कर दी गई है।11:33 AM, 02-Dec-2025
MP Assembly Winter Session:'किसानों को न मंडी में भाव मिल रहा है'
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया।
- फोटो : अमर उजाला
11:02 AM, 02-Dec-2025
MP Assembly Winter Session:'किसानों को मुआवजा नहीं मिलने तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा'
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि चिड़िया किसान का दाना खाकर मोटी हो गई, लेकिन सरकार किसानों पर चर्चा नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल रही है। जब तक किसानों को मुआवजा नहीं मिलेगा, प्रदर्शन जारी रहेगा।10:46 AM, 02-Dec-2025
MP Vidhan Sabha Winter Session Update: कर्ज माफी के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने किया प्रदर्शन
भोपाल में विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के विधायक।
- फोटो : अमर उजाला
किसानों की समस्याओं और कर्ज माफी के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने तीखा प्रदर्शन किया है। उनका आरोप है कि सरकार किसानों की दुर्दशा के बीच “मस्ती” में है और किसानों की समस्याओं पर कोई गंभीर कदम नहीं उठा रही।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायकों ने ‘चिड़िया चुग गई खेत’ का सांकेतिक प्रदर्शन किया। वे हाथों में सांकेतिक चिड़िया लेकर विरोध जताते हुए पहुंचे और सरकार की निष्क्रियता को जिम्मेदार ठहराया।
विधायकों का कहना है कि किसान कर्ज के बोझ तले दबे हैं, लेकिन सरकार राहत देने में नाकाम रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
09:49 AM, 02-Dec-2025
MP Vidhan Sabha Winter Session: स्मार्टफोन और इंटरनेट एडिक्शन पर ठोस नीति की हो सकती है मांग
आज विपक्ष विधानसभा में बच्चों में बढ़ते स्मार्टफोन और इंटरनेट एडिक्शन के खतरे पर भी आवाज उठाएगा। विपक्ष का कहना है कि राज्य में बच्चे तेजी से डिजिटल लत का शिकार हो रहे हैं, जिससे मानसिक स्वास्थ्य और शिक्षा पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके लिए ठोस नीति की मांग की जाएगी।09:09 AM, 02-Dec-2025
MP Vidhan Sabha Winter Session: इस मुद्दे पर हंगामे की संभावना
मध्य प्रदेश के शातकालीन सत्र के दूसरे दिन कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार की घेराबंदी कर सकता है। अधिक वर्षा से हुई फसलों के नुकसान के मामले को लेकर विधानसभा में विपक्ष हल्ला बोल कर सकता है। पहले दिन तो इस विषय पर पांच घंटे तक चर्चा हुई थी।08:23 AM, 02-Dec-2025