सब्सक्राइब करें

Live

MP Winter Session Live: कांग्रेस ने सरकार को घेरा, तो मंत्री सारंग ने कहा- सदन नाटक-नौटंकी करने की जगह नहीं है

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Tue, 02 Dec 2025 12:24 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

MP Vidhan Sabha Winter Session Live Updates in Hindi: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में स्वागत है। आज मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है। हर एक बड़े अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। 

Madhya Pradesh Parliament Winter Session 2025 Live Supplementary Budget MP News in Hindi
एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

12:18 PM, 02-Dec-2025

MP Assembly Winter Session:'सदन में नाटक-नौटंकी करती है कांग्रेस', सारंग ने किया पलटवार

कांग्रेस के प्रदर्शन पर मंत्री विश्वास सारंग बोले कि कांग्रेस हर सत्र में नाटक-नौटंकी करती है। विधानसभा नौटंकी करने का स्थान नहीं है। कभी गिरगिट बनकर आते हैं, कभी दारू की बोतल लेकर आ जाते हैं। सदन नाटक-नौटंकी करने की जगह नहीं, चर्चा करने की जगह है। उन्होंने कहा कि जिस तरह कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व अपरिपक्व है, उसी तरह मध्य प्रदेश में भी स्थिति है। मंत्रियों की समीक्षा को लेकर सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार मंत्रियों की समीक्षा करते हैं, इसमें कोई नया नहीं है। यह एक प्रक्रिया है।
 
11:47 AM, 02-Dec-2025

MP Assembly Winter Session: कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलती है- रामेश्वर शर्मा

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का कांग्रेस पर हमला। - फोटो : अमर उजाला
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया चुनाव आयोग कर रहा है, न कि भाजपा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस बेवजह आरोप लगाती है। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलती है। पाकिस्तान में जो बोला जाता है, राहुल गांधी अगले दिन भारत में वही बयान देते हैं। किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी किसानों के लिए कुछ नहीं किया, जबकि भाजपा सरकार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लेकर कई योजनाओं का लाभ दे रही है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में सोलर योजनाओं पर 90% सब्सिडी दी जा रही है।
11:37 AM, 02-Dec-2025

MP Assembly Winter Session: एदल सिंह कंसाना को आया चक्कर

विधानसभा सदन में कार्यवाही के दौरान कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना को चक्कर आ गया। कंसाना सदन की कार्यवाही के दौरान खासी के बाद बेसुद हो गए। इसकी वजह से सदन की कार्यवाही 10 मिनिट के लिए स्थगित कर दी गई है।
11:33 AM, 02-Dec-2025

MP Assembly Winter Session:'किसानों को न मंडी में भाव मिल रहा है'

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया। - फोटो : अमर उजाला
मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है। वहीं, दूसरे दिन कांग्रेस ने हंगामा शुरू कर दिया। प्रदर्शन करके सरकार को घेर रही है। कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा कि अतिवृष्टि में जो किसानों का नुकसान हुआ है। सरकार उसका मुआवजा नहीं दे रही है। किसानों को न मंडी में भाव मिल रहा है न उन्हें खाद मिल रही है। किसान लगातार मजबूर है लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं।
11:02 AM, 02-Dec-2025

MP Assembly Winter Session:'किसानों को मुआवजा नहीं मिलने तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा'

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि चिड़िया किसान का दाना खाकर मोटी हो गई, लेकिन सरकार किसानों पर चर्चा नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल रही है। जब तक किसानों को मुआवजा नहीं मिलेगा, प्रदर्शन जारी रहेगा।
10:46 AM, 02-Dec-2025

MP Vidhan Sabha Winter Session Update: कर्ज माफी के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने किया प्रदर्शन

भोपाल में विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के विधायक। - फोटो : अमर उजाला

किसानों की समस्याओं और कर्ज माफी के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने तीखा प्रदर्शन किया है। उनका आरोप है कि सरकार किसानों की दुर्दशा के बीच “मस्ती” में है और किसानों की समस्याओं पर कोई गंभीर कदम नहीं उठा रही।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायकों ने ‘चिड़िया चुग गई खेत’ का सांकेतिक प्रदर्शन किया। वे हाथों में सांकेतिक चिड़िया लेकर विरोध जताते हुए पहुंचे और सरकार की निष्क्रियता को जिम्मेदार ठहराया।

विधायकों का कहना है कि किसान कर्ज के बोझ तले दबे हैं, लेकिन सरकार राहत देने में नाकाम रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
09:49 AM, 02-Dec-2025

MP Vidhan Sabha Winter Session: स्मार्टफोन और इंटरनेट एडिक्शन पर ठोस नीति की हो सकती है मांग

आज विपक्ष विधानसभा में बच्चों में बढ़ते स्मार्टफोन और इंटरनेट एडिक्शन के खतरे पर भी आवाज उठाएगा। विपक्ष का कहना है कि राज्य में बच्चे तेजी से डिजिटल लत का शिकार हो रहे हैं, जिससे मानसिक स्वास्थ्य और शिक्षा पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके लिए ठोस नीति की मांग की जाएगी।
09:09 AM, 02-Dec-2025

MP Vidhan Sabha Winter Session: इस मुद्दे पर हंगामे की संभावना

मध्य प्रदेश के शातकालीन सत्र के दूसरे दिन कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार की घेराबंदी कर सकता है। अधिक वर्षा से हुई फसलों के नुकसान के मामले को लेकर विधानसभा में विपक्ष हल्ला बोल कर सकता है। पहले दिन तो इस विषय पर पांच घंटे तक चर्चा हुई थी।
08:23 AM, 02-Dec-2025

MP Winter Session Live: कांग्रेस ने सरकार को घेरा, तो मंत्री सारंग ने कहा- सदन नाटक-नौटंकी करने की जगह नहीं है

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र अब तेजी पकड़ने वाला है। आज दूसरा दिन है और सदन का माहौल पहले से ही गर्म होने के संकेत मिल रहे हैं। विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना चुका है, जबकि सरकार की ओर से भी अहम विधेयक और वित्तीय प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। साथ ही अनुपूरक बजट पेश करने की सरकार की बड़ी तैयारी है। 

 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed