06:06 PM, 19-Aug-2021
अमेरिका ने रद्द किए अफगानिस्तान के साथ हथियारों के सभी सौदे
अमेरिका ने अफगानिस्तान को लेकर बड़ा फैसला किया है। राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने एलान किया है कि तालिबान के कब्जे के बाद अब अमेरिका अफगानिस्तान के साथ हथियारों का कोई सौदा नहीं करेगा और ऐसे पिछले सभी सौदे भी रद्द कर दिए गए हैं।
06:01 PM, 19-Aug-2021
अफगानिस्तान में आजादी के दिन असादाबाद और काबुल के पश्तूनिस्तान चौक पर तालिबान विरोधियों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इनमें से असादाबाद में ध्वज फहराने जुटे लोगों पर तालिबान ने गोलीबारी कर दी, जिसमें दो लोगों के मारे जाने की खबर है।
02:13 PM, 19-Aug-2021
तालिबानी कब्जे से कुछ दिन पहले भारतीय वायुसेना ने किया था एयरलिफ्ट
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि तालिबानी कब्जे से कुछ दिन पहले भारतीय वायुसेना ने मजार-ए-शरीफ से 50 भारतीयों को बचाकर निकाला था। भारतीय नागरिकों को 11 और 12 अगस्त को भारतीय वायुसेना के एक विशेष परिवहन विमान में मजार-ए-शरीफ से निकाला गया था जिसमें भारतीय वाणिज्य दूतावास में काम करने वाले नागरिक अधिकारियों के साथ-साथ वहां तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस अधिकारी (आईटीबीपी) भी शामिल थे।
01:05 PM, 19-Aug-2021
पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने अफगानिस्तान संकट पर दी अपनी राय
पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने अफगानिस्तान संकट पर अपनी राय देते हुए कहा कि जहां तक भारत का सवाल है हमें इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत ने अफगानिस्तान के साथ अभी राजनयिक संबंध नहीं तोड़े हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि तालिबान अभी बुद्धिमानी से काम लेगा।
12:20 PM, 19-Aug-2021
तालिबानी आतंक के बीच अफगानिस्तान में भूकंप
अफगानिस्तान में गुरुवार सुबह 11 बजकर 22 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.5 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी है।
10:27 AM, 19-Aug-2021
दिल्ली में ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के बाहर इकट्ठा हुए अफगान नागरिक
दिल्ली में ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के बाहर अफगान नागरिक इकट्ठा हो गए हैं। इन्हीं में से एक एक अफगान नागरिक सैयद अब्दुल्ला ने कहा कि मैंने सुना है कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने शरणार्थियों को स्वीकार करने और उन्हें आव्रजन वीजा देने की घोषणा की है। लेकिन यहां दूतावास हमें कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा है। मुझे नहीं पता कि क्या करना है।
09:26 AM, 19-Aug-2021
अफगानिस्तान छोड़ रहे लोगों पर तालिबानी हमला
अफगानिस्तान पर तालिबान द्वारा संपूर्ण कब्जे के बाद से दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग अपना सामान लिए बिना जैसे-तैसे देश छोड़कर जा रहे हैं। वहीं इस बीच काबुल एयरपोर्ट पहुंचे लोगों को रोकने के लिए तालिबानी आतंकी कोड़े बरसा रहे हैं और उन पर धारदार हथियार से हमला कर रहे हैं। इसके अलावा भीड़ को काबू करने के लिए काबुल एयरपोर्ट पर गुरुवार रात फिर से फायरिंग की गई।
09:16 AM, 19-Aug-2021
अफगानिस्तान में लगभग डेढ़ करोड़ लोग गंभीर भूखमरी का सामना कर रहे: यूएन
संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में लगभग डेढ़ करोड़ लोग गंभीर भूखमरी का सामना कर रहे हैं।
09:05 AM, 19-Aug-2021
भारत और अफगानिस्तान के बीच सभी निर्यात और आयात पर तालिबान ने लगाया रोक
तालिबान ने भारत और अफगानिस्तान के बीच सभी निर्यात और आयात को रोक दिया है। फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (फियो) के महानिदेशक डॉ अजय सहाय ने एएनआई की एक रिपोर्ट को उद्धृत करते हुए कहा कि तालिबान ने पाकिस्तान के पारगमन मार्गों के माध्यम से कार्गो की आवाजाही को रोक दिया है, जिससे देश से आयात और निर्यात बंद हो गया है।
08:46 AM, 19-Aug-2021
Afghanistan Crisis Live: अफगानिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के दिन दो शहरों में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज, तालिबान की गोलीबारी में दो लोगों की मौत
अफगानिस्तान पर तालिबान द्वारा संपूर्ण कब्जे के बाद से दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग अपना सामान लिए बिना जैसे-तैसे देश छोड़कर जा रहे हैं। वहीं इस बीच काबुल एयरपोर्ट पहुंचे लोगों को रोकने के लिए तालिबानी आतंकी कोड़े बरसा रहे हैं और उन पर धारदार हथियार से हमला कर रहे हैं। इसके अलावा भीड़ को काबू करने के लिए काबुल एयरपोर्ट पर गुरुवार रात फिर से फायरिंग की गई।