लखनऊ के गोमतीनगर के विनीतखंड इलाके में शनिवार को बिजली मीटर जांचने पहुंची टीम में शामिल अधीक्षण अभियंता सीपी यादव और अवर अभियंता अनुप्रिया सिंह को महिला अंजू जैन ने घर में बंद कर ताला जड़ दिया।
पुलिस ने जब ताला तोड़ने की कोशिश शुरू की तब महिला ने दोनों को रिहा किया। करीब सवा घंटे तक दोनों बंधक बने रहे। वहीं बंधक बने इंजीनियर मुख्य अभियंता से मदद मांगते रहे लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा।
गोमतीनगर के विनीतखंड में 6/213 मकान अंजू जैन का है। एसडीओ दीपक मिश्रा के मुताबिक अंजू के घर में पांच किलोवाट का कनेक्शन है।
वह बीते एक साल से एजेंसी कर्मचारी को मीटर दिखाने से इन्कार कर रही थीं। इस शिकायत पर शुक्रवार दोपहर में घर की बिजली काट दी गई थी। लेकिन मानवीय आधार पर शाम को जोड़ दी गई।
शनिवार को सर्किल अफसर एसई सीपी यादव के नेतृत्व में लेसा टीम विजिलेंस को लेकर मीटर की जांच करके रीडिंग दर्ज करने पहुंची। सीपी यादव एवं विजिलेंस के दरोगा जटाशंकर सिपाही संग करीब 40 मिनट तक प्रयास करते रहे पर अंजू जैन ने दरवाजा नहीं खोला।
काफी कोशिश के बाद अंजू ने दरवाजा खोला और सिर्फ दो लोगों को मीटर जांचने के लिए घर के अंदर आने की शर्त रखी। इसपर सीपी यादव एवं अनुप्रिया सिंह घर में दाखिल हुए।
लखनऊ के गोमतीनगर के विनीतखंड इलाके में शनिवार को बिजली मीटर जांचने पहुंची टीम में शामिल अधीक्षण अभियंता सीपी यादव और अवर अभियंता अनुप्रिया सिंह को महिला अंजू जैन ने घर में बंद कर ताला जड़ दिया।
पुलिस ने जब ताला तोड़ने की कोशिश शुरू की तब महिला ने दोनों को रिहा किया। करीब सवा घंटे तक दोनों बंधक बने रहे। वहीं बंधक बने इंजीनियर मुख्य अभियंता से मदद मांगते रहे लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा।
गोमतीनगर के विनीतखंड में 6/213 मकान अंजू जैन का है। एसडीओ दीपक मिश्रा के मुताबिक अंजू के घर में पांच किलोवाट का कनेक्शन है।
वह बीते एक साल से एजेंसी कर्मचारी को मीटर दिखाने से इन्कार कर रही थीं। इस शिकायत पर शुक्रवार दोपहर में घर की बिजली काट दी गई थी। लेकिन मानवीय आधार पर शाम को जोड़ दी गई।
शनिवार को सर्किल अफसर एसई सीपी यादव के नेतृत्व में लेसा टीम विजिलेंस को लेकर मीटर की जांच करके रीडिंग दर्ज करने पहुंची। सीपी यादव एवं विजिलेंस के दरोगा जटाशंकर सिपाही संग करीब 40 मिनट तक प्रयास करते रहे पर अंजू जैन ने दरवाजा नहीं खोला।
काफी कोशिश के बाद अंजू ने दरवाजा खोला और सिर्फ दो लोगों को मीटर जांचने के लिए घर के अंदर आने की शर्त रखी। इसपर सीपी यादव एवं अनुप्रिया सिंह घर में दाखिल हुए।