{"_id":"69144090547ae285dd08c3bf","slug":"ayodhya-mp-sanjay-singh-s-padayatra-begins-pledge-to-give-employment-give-justice-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: आप सांसद संजय सिंह ने शुरू की सरयू से संगम तक की पदयात्रा... ‘रोजगार दो, न्याय दो’ का लिया संकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आप सांसद संजय सिंह ने शुरू की सरयू से संगम तक की पदयात्रा... ‘रोजगार दो, न्याय दो’ का लिया संकल्प
अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 12 Nov 2025 01:38 PM IST
सार
आम आदमी पार्टी 13 दिन की पदयात्रा में 200 किमी चलकर जनता के हक की आवाज उठाएगी। इस दौरान कार्यकर्ता लगभग 200 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।
विज्ञापन
आम सांसद संजय सिंह ने शुरू की पदयात्रा।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
आम आदमी पार्टी ने बुधवार को सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में बड़ी देवकाला तिराहा स्थित एक लॉन में जनसभा आयोजित कर ‘रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो’ के नाम से सरयू से संगम तक पदयात्रा की शुरुआत की। यह पदयात्रा 13 दिनों तक चलेगी, जो अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अमेठी होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। इस दौरान कार्यकर्ता लगभग 200 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।
Trending Videos
सभा को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि यह पदयात्रा उन बेरोजगारों, किसानों, मजदूरों और हर उस व्यक्ति की आवाज है, जिसे न्याय नहीं मिला। उन्होंने कहा कि रोजगार भी चाहिए और सामाजिक न्याय भी - को लेकर हम सरयू से संगम तक संकल्प लेकर चलेंगे ।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - दिल्ली धमाका: मोहल्ले में एटीएस... जांच के लिए पहुंची पुलिस टीमें... सहमे लोग, सोच नहीं सकते थे जो हो रहा है
ये भी पढ़ें - हृदय रोग विशेषज्ञ है डॉ. परवेज... कार पर मिला यूनिवर्सिटी का पास, एटीएस ने लैपटॉप कब्जे में लिया
उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश आज देश का सबसे बड़ा बेरोजगार राज्य बन गया है। यहां युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, जबकि भ्रष्टाचार चरम पर है। पेपर लीक कराकर सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।
इस पदयात्रा में दिल्ली के विधायक एवं प्रदेश प्रभारी अनिल झा, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत, अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।