{"_id":"692e2728386ef25e9f085996","slug":"cabinet-meeting-chaired-by-cm-yogi-adityanath-today-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Cabinet Meeting: सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज, 20 प्रस्ताव पास होने की संभावना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Cabinet Meeting: सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज, 20 प्रस्ताव पास होने की संभावना
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 02 Dec 2025 05:09 AM IST
सार
मंगलवार को सीएम की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लगभग 20 प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है, जिनमें अयोध्या में मंदिर संग्रहालय बनाने से संबंधित प्रस्ताव भी शामिल है।
विज्ञापन
सीएम योगी आदित्यनाथ
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें करीब 20 प्रस्ताव पास होने की संभावना है। इनमें अयोध्या में मंदिर संग्रहालय बनाने से संबंधित प्रस्ताव भी शामिल है। उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली 2022 में संशोधन का प्रस्ताव भी रखा जाएगा।
Trending Videos
इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रशिक्षण अवधि, खेल की अवधि और इसके लिए आने-जाने में लगने वाले समय को भी ड्यूटी माना जाएगा। इसके के अन्य प्रस्ताव भी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपी में विधानमंडल सत्र 15 दिसंबर के बाद
यूपी में विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर के बाद आहूत किया जाएगा। उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक, शीतकालीन सत्र 4-5 दिन का रहेगा। इस दौरान सरकार अपनी उपलब्धियों को रखेगी। कई महत्वपूर्ण अध्यादेश कानून का रूप लेंगे। वहीं, विपक्ष एसआईआर समेत कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश करेगा।