अश्लील वीडियो दिखाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले गिरोह ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी को निशाना बनाया। उनकी अश्लील वीडियो बनाई जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगे। पीड़ित ने कृष्णानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर आलोक राय के मुताबिक, इलाके के सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी के मोबाइल पर 17 अक्तूबर को अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई थी। फोन एक महिला ने किया था। जिसने हेलो बोलने के बाद अपने कपड़े हटाने शुरू कर दिए।
महिला की यह हरकत देख पुलिसकर्मी ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। तभी उनके नंबर पर दोस्त की कॉल आई गई थी जिससे वह बात कर रहे थे। कुछ देर बाद महिला के नंबर से पुलिसकर्मी की फोटो भेजी गई। साथ ही मेसेज कर बताया गया कि सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड किए जा रहे हैं। अगर इसे रोकना चाहते हो तो रुपये देने होंगे।
ठगों की इस बात का पुलिस कर्मी पर कोई असर नहीं हुआ। वहीं, 18 अक्तूबर को उन्हें एक बार फिर कॉल आई। कॉल करने वाले ने पूर्वी दिल्ली के शाहदरा थाने की साइबर क्राइम सेल से होने की बात कही। उसने बताया कि तुम्हारे वीडियो की शिकायत आई है। मुकदमे से बचना चाहते हो तो दस लाख रुपये तैयार कर लो।
19 अक्तूबर को लखनऊ में पहुंचकर लूंगा। लगातार आरोपियों के कॉल आने से परेशान सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ने कृष्णानगर थाने में बुधवार को तहरीर दी जिस पर पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विस्तार
अश्लील वीडियो दिखाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले गिरोह ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी को निशाना बनाया। उनकी अश्लील वीडियो बनाई जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगे। पीड़ित ने कृष्णानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर आलोक राय के मुताबिक, इलाके के सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी के मोबाइल पर 17 अक्तूबर को अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई थी। फोन एक महिला ने किया था। जिसने हेलो बोलने के बाद अपने कपड़े हटाने शुरू कर दिए।
महिला की यह हरकत देख पुलिसकर्मी ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। तभी उनके नंबर पर दोस्त की कॉल आई गई थी जिससे वह बात कर रहे थे। कुछ देर बाद महिला के नंबर से पुलिसकर्मी की फोटो भेजी गई। साथ ही मेसेज कर बताया गया कि सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड किए जा रहे हैं। अगर इसे रोकना चाहते हो तो रुपये देने होंगे।
ठगों की इस बात का पुलिस कर्मी पर कोई असर नहीं हुआ। वहीं, 18 अक्तूबर को उन्हें एक बार फिर कॉल आई। कॉल करने वाले ने पूर्वी दिल्ली के शाहदरा थाने की साइबर क्राइम सेल से होने की बात कही। उसने बताया कि तुम्हारे वीडियो की शिकायत आई है। मुकदमे से बचना चाहते हो तो दस लाख रुपये तैयार कर लो।
19 अक्तूबर को लखनऊ में पहुंचकर लूंगा। लगातार आरोपियों के कॉल आने से परेशान सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ने कृष्णानगर थाने में बुधवार को तहरीर दी जिस पर पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।