राजधानी के लोगों को सोमवार से पांच दिन धनतेरस से भैया दूज तक निर्बाध बिजली मिलेगी। इस दौरान मेटेनेंस के नाम पर कटौती नहीं की जाएगी। इमरजेंसी में बिजली संकट हुआ भी तो उपकेंद्र के एसडीओ एवं जेई और कस्टमर केयर सेंटर की टीम प्राथमिकता पर समाधान कराएगी। वहीं सर्किल के अधीक्षण अभियंता मॉनीटरिंग करेंगे।
मुख्य अभियंता लेसा सुधीर कुमार वर्मा के मुताबिक, अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि 9 से 13 नवंबर तक न तो 33 केवी एवं 11 केवी लाइन पर मेंटेनेंस कराया जाए और और न ही अन्य कार्य को लेकर बिजली को बंद कराया जाएगा।
बल्कि शाम की पाली में उपखंड के अधिकारी एसडीओ और उपकेंद्र के जेई पांचों दिन मुस्तैद रहेंगे।
निर्बाध बिजली आपूर्ति कराने के लिए कस्टमर केयर सेंटर पर पांच दिन तक 10 टीमें मुस्तैद रहेंगी। इस दौरान कस्टमर केयर सेंटर में दो सदस्यीय टीम आठ घंटे की शिफ्ट ड्यूटी करेगी।
यह शिफ्ट शाम 4 से रात 12 बजे और रात 12 से सुबह 8 बजे चलेगी। इस टीम में एक अधिशासी एवं सहायक अभियंता शामिल है।
उपभोक्ता बिजली संकट की टोल फ्री नंबर 18001800440, मोबाइल नंबर 9415005765 एवं 8005488878 पर सूचना दे सकते हैं।
राजधानी के लोगों को सोमवार से पांच दिन धनतेरस से भैया दूज तक निर्बाध बिजली मिलेगी। इस दौरान मेटेनेंस के नाम पर कटौती नहीं की जाएगी। इमरजेंसी में बिजली संकट हुआ भी तो उपकेंद्र के एसडीओ एवं जेई और कस्टमर केयर सेंटर की टीम प्राथमिकता पर समाधान कराएगी। वहीं सर्किल के अधीक्षण अभियंता मॉनीटरिंग करेंगे।
मुख्य अभियंता लेसा सुधीर कुमार वर्मा के मुताबिक, अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि 9 से 13 नवंबर तक न तो 33 केवी एवं 11 केवी लाइन पर मेंटेनेंस कराया जाए और और न ही अन्य कार्य को लेकर बिजली को बंद कराया जाएगा।
बल्कि शाम की पाली में उपखंड के अधिकारी एसडीओ और उपकेंद्र के जेई पांचों दिन मुस्तैद रहेंगे।