सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Delhi Blast: ATS arrives at Integral, searches Dr. Parvez's cabin... Employee says there was a big change in h

Delhi Blast: इंटीग्रल पहुंची एटीएस, डॉ. परवेज का केबिन खंगाला... धार्मिक पुस्तकों सहित मिलीं ये चीजें

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Fri, 14 Nov 2025 08:55 AM IST
सार

लखनऊ पुलिस व एटीएस की टीमों ने यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार से संपर्क कर परवेज के कार्यों का ब्योरा लिया। यूनिवर्सिटी से जम्मू-कश्मीर के छात्रों, कर्मचारियों और डॉक्टरों का भी ब्योरा मांगा है।

विज्ञापन
Delhi Blast: ATS arrives at Integral, searches Dr. Parvez's cabin... Employee says there was a big change in h
डॉ. परवेज अंसारी। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली में बम धमाके के मामले में डॉ. शाहीन और उसके भाई डॉ. परवेज की गिरफ्तारी के बाद एटीएस और लखनऊ पुलिस की अलग-अलग टीमें बृहस्पतिवार को कुर्सी रोड स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी पहुंचीं। एटीएस ने करीब डेढ़ घंटे तक डॉ. परवेज के केबिन में दस्तावेज खंगाले।

Trending Videos


सूत्रों के मुताबिक लखनऊ पुलिस व एटीएस की टीमों ने यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार से संपर्क कर परवेज के कार्यों का ब्योरा लिया। यूनिवर्सिटी से जम्मू-कश्मीर के छात्रों, कर्मचारियों और डॉक्टरों का भी ब्योरा मांगा है। यह पता लगाया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के कितने लोग यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


सूत्र बताते हैं कि डॉ. परवेज ने पूछताछ में अपने कुछ सहयोगियों के नाम लिए हैं। इसके बाद टीम उनका पता लगा रही है। परवेज की यूनिवर्सिटी में किन लोगों से नजदीकियां थीं, इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

केबिन से डायरी, धार्मिक पुस्तकें एकत्र कीं
जांच टीम ने यूनिवर्सिटी कैंपस में डॉ. परवेज के केबिन से कई दस्तावेज एकत्र किए हैं। परवेज के केबिन से डायरी, धार्मिक पुस्तकें व अन्य सामान मिले हैं। पूछताछ में विवि के कर्मचारियों ने बताया कि पिछले तीन वर्ष के दौरान परवेज के व्यवहार में काफी परिवर्तन आ गया था। प्रमोशन मिलने के बाद उसमें ज्यादा बदलाव देखा गया। परवेज बहुत कम लोगों से बात करता था।

बड़ा सवाल : सात नवंबर को ही क्यों भेजा इस्तीफा

जांच एजेंसियां इस बारे में भी पता लगा रही हैं कि आखिर डॉ. परवेज ने सात नवंबर को ही अचानक इस्तीफा क्यों भेज दिया। इस्तीफा देने के लिए उसने प्रबंधन से बात भी नहीं की। अचानक ईमेल पर इस्तीफा भेजे जाने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। माना जा रहा है कि परवेज को उसके सफेदपोश मॉड्यूल के पकड़े जाने की भनक लग गई थी। यही वजह है कि उसने तुरंत त्यागपत्र दे दिया था और शाहीन के पकड़े जाने के बाद से फोन बंद करके भूमिगत हो गया था।

घर के बाहर पसरा रहा सन्नाटा
बृहस्पतिवार को भी लालबाग के खंदारी बाजार स्थित शाहीन के पिता सईंद अंसारी के घर के बाहर सन्नाटा पसरा रहा। सुरक्षा के लिहाज से कैसरबाग थाने की पुलिस वहां मुस्तैद रही। महिला पुलिस को भी तैनात किया गया था। शाहीन के पिता या भाई घर के बाहर नहीं निकले। पुलिस की मदद से जरूरी सामग्री परिवार को उपलब्ध कराई गई। सुरक्षा को देखते हुए अंजान लोगों को परिजनों से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। आईआईएम रोड के मुत्तकीपुर स्थित तकवा कॉलोनी में डॉ. परवेज के मकान पर भी लोगों की निगाह थी। माना जा रहा था कि एक बार फिर मकान में छानबीन के लिए खुफिया एजेंसियों की टीम पहुंच सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

एटीएस की टीमों ने कश्मीरी छात्रों का डाटा मांगा

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद हासिर सिद्दीकी ने कहा कि दोपहर में एटीएस की टीम विश्वविद्यालय में आई थी। करीब एक घंटे तक यहां रुककर पूछताछ की। यहां पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों व स्टॉफ का डाटा मांगा गया, जो एटीएस अधिकारियों को दे दिया गया है। इस दौरान टीम ने डॉ. परवेज से जुड़े कुछ सवाल भी किऐ, जिसके बारे में उन्हें बता दिया गया है। विश्वविद्यालय जांच में हर स्तर पर सहयोग कर रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed