सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Delhi Blast: Dr. Shaheen Siddiqui came to Lucknow for two months. Who did she meet? Where did she go? Links ar

दिल्ली ब्लास्ट: दो महीने पहले लखनऊ आई थी डॉ. शाहीन सिद्दकी, किससे मिली, कहां गई? तलाशी जा रही हैं कड़ियां

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Wed, 12 Nov 2025 09:47 PM IST
सार

Dr. Shaheen Siddiqui: दिल्ली ब्लास्ट के बाद विवादों में आई डॉक्टर शाहीन सिद्दकी के बारे में एक सूचना एटीएस के हाथ लगी है।

विज्ञापन
Delhi Blast: Dr. Shaheen Siddiqui came to Lucknow for two months. Who did she meet? Where did she go? Links ar
डॉ. शाहीन का लखनऊ से है संबंध। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली बम ब्लास्ट में संदिग्ध मानी जा रही डॉक्टर शाहीन सिद्दकी के तार अब नए सिरे से लखनऊ से जुड़ रहे हैं। उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक डॉ. शाहीन सिद्दकी दो माह पूर्व राजधानी आई थी, हालांकि वह कहां ठहरी थी और किन लोगों से संपर्क किया था, इस बारे में पता लगाया जा रहा है। उसके राजधानी आने की जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी दी गई है। यह जानकारी मिलने के बाद डॉ. शाहीन और डॉ. परवेज के पड़ोसियों से नए सिरे से पूछताछ की जा रही है।

Trending Videos


लखनऊ से इस तरह जुड़ रही हैं कड़ियां
दिल्ली में आतंकी हमले और फरीदाबाद के डॉक्टरों के आतंकी माड्यूल की कड़ियों को जोड़ रही जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए राजधानी निवासी डॉ. परवेज अंसारी पर शक गहराता जा रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस उसे फरीदाबाद ले गई है, जहां तमाम एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। शुरुआती पड़ताल में उसके बेहद कट्टरपंथी होने के सुराग तो मिले हैं, लेकिन फरीदाबाद माड्यूल में उसकी संलिप्तता का कोई ठोस सुराग अभी हाथ नहीं लगा है। अब जांच एजेंसियां उसके घर से बरामद मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप और हार्ड डिस्क को खंगालने में जुटी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


सूत्रों की मानें तो परवेज का अपनी बहन डॉ. शाहीन और उसके मित्र डॉ. मुजम्मिल के संपर्क में होने की जानकारी मिली है। हालांकि उसकी आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिलने की वजह से अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। अधिकारियों को शक है कि वह फरीदाबाद के डॉक्टरों के उस माड्यूल का हिस्सा हो सकता है, जो आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के इशारे पर देश के कई शहरों में आतंकी हमले अंजाम देने की साजिश रच रहा था।

वहीं दूसरी ओर सहारनपुर के अस्पताल में नौकरी करने वाले अनंतनाग निवासी डॉ. आदिल अहमद की शादी में गए उसके साथी डॉक्टरों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। इस शादी में शामिल अन्य लोगों के बारे में छानबीन की जा रही है। बता दें कि सहारनपुर के डॉ. बिलाल और डॉ. असलम जैदी के साथ परवेज भी इस शादी में शामिल होने के प्रमाण तलाशे जा रहे हैं। वहीं एटीएस ने परवेज के घर को बुधवार को भी खंगाला और उसकी अल्टो कार को कब्जे में ले लिया। वहीं एटीएस के अधिकारी आईबी और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा बताए गए संदिग्धों के ठिकानों पर छानबीन करने में जुटी है।

शादी से मिला था सुराग

दरअसल, श्रीनगर में डॉ. आदिल की शादी में उसके कई डॉक्टर मित्रों का जमावड़ा हुआ था। विवाह समारोह के अगले दिन भारतीय सैनिकों को निशाना बनाकर धमकी भरे पोस्टर लगाए गए, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गईं। जांच में डॉ. आदिल का इसमें हाथ होने के प्रमाण मिलने पर गहनता से छानबीन की गई तो फरीदाबाद से डॉ. मुजम्मिल और डॉ. शाहीन की गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद हुए। इसी मामले की कड़ियों को जोड़ते हुए डॉ. शाहीन के भाई डॉ. परवेज के राजधानी स्थित दोनों आवासों को खंगाला गया है। अब परवेज के घर से बरामद इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से ही उसकी संलिप्तता का पता चलेगा। जांच एजेंसियां इन गैजेट्स के जरिये यह भी पता लगा रही है कि बीते कुछ महीनों के दौरान वह कहां-कहां गया था और किन लोगों के संपर्क में था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed