{"_id":"6937d7292ea63b6a83078f80","slug":"deputy-cm-brajesh-pathak-reached-rae-bareli-attacked-the-gandhi-family-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायबरेली में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक: गांधी परिवार पर बोला हमला, कहा- अभी भी खुद को सत्ता में मानते हैं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायबरेली में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक: गांधी परिवार पर बोला हमला, कहा- अभी भी खुद को सत्ता में मानते हैं
अमर उजाला नेटवर्क, रायबरेली
Published by: ishwar ashish
Updated Tue, 09 Dec 2025 01:39 PM IST
सार
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मंगलवार को रायबरेली दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने गांधी परिवार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि गांधी-नेहरू परिवार अब भी खुद को सत्ता में मानता है और राजा की तरह व्यवहार करता है।
विज्ञापन
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मंगलवार को रायबरेली पहुंचे। उन्होंने पार्टी कार्यालय अटल भवन में संगठनात्मक कार्यों के साथ एसआईआर की समीक्षा की। मीडिया से बातचीत में प्रमुख विपक्षी दल पर निशाना साधा। कहा कि कोई भी घुसपैठिया मतदाता सूची में न रहे, यह हमारी प्राथमिकता है।
Trending Videos
यह बैठक आगामी चुनावों के मद्देनजर बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई। प्रियंका गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि गांधी परिवार आज भी अपने आपको सत्ता में मानता है और वे राजा की तरह व्यवहार करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि देश में बंटवारे की जिम्मेदार नेहरू-गांधी परिवार ही है। उन्होंने दावा किया कि अब जनता ने गांधी परिवार को नकार दिया है। कफ सिरप मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। सरकार इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है।