सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   fire in gas cylinder

ठेले पर रखा गैस सिलेंडर बना आग का गोला

हिमांशु त्रिपाठी/अमर उजाला, लखनऊ Updated Mon, 07 Apr 2014 11:18 AM IST
विज्ञापन
fire in gas cylinder
विज्ञापन

मानकनगर थाना क्षेत्र में रविवार को बाराबिरवा चौराहे पर इडली-डोसे के ठेले में सिलेंडर से गैस लीकेज के चलते आग लग गई। देखते ही देखते सिलेंडर भी लपटों से घिर गया।

Trending Videos


सिलेंडर फटने के डर से भगदड़ मचने के साथ ही आसपास का ट्रैफिक भी थम गया। सूचना पर पहुंचे दमकल दस्ते ने आग पर काबू पाया। दुकानदार अवैध रूप से घरेलू सिलेंडर का व्यवसायिक इस्तेमाल कर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन


मानकनगर एसओ अरविंद पांडेय के मुताबिक बरिगांव कृष्णानगर निवासी सूरज बाराबिरवा चौराहे पर इडली-डोसा का ठेला लगाता है। रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे सूरज माचिस से चूल्हा जला रहा था।

इस दौरान गैस रिसाव के चलते सिलेंडर से जुड़े पाइप ने आग पकड़ ली। आग बुझाने की कोशिश नाकाम रही और सिलेंडर भी लपटों से घिर गया। इससे आसपास मौजूद लोगों में खलबली मच गई।

सिलेंडर में विस्फोट के डर से आसपास मौजूद लोग गाड़ी छोड़कर दूर जा खड़े हुए। अफरातफरी के चलते यातायात भी रुक गया। आनन-फानन में फायर स्टेशन को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि सिलेंडर में विस्फोट नहीं हुआ। वहीं, दुकानदार के अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर की बात भी उजागर हुई।

राजधानी में अधिकतर चौराहों पर खुलेआम अतिक्रमण देखा जा सकता है। इन पर घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल भी किसी से छिपा नहीं है।

बावजूद इसके न तो पुलिस को अतिक्रमण के चलते होने वाली यातायात की समस्या से कुछ लेना है और नहीं घरेलू गैस का दुरुपयोग जिम्मेदारों को नजर आता है।

इस तरह खुले में खानपान की दुकानें गर्मी में न सिर्फ बीमारी को न्यौता देती है, बल्कि जाम के साथ ही हादसे का कारण भी बन सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed