न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बहराइच
Published by: ishwar ashish
Updated Sat, 09 Oct 2021 11:22 AM IST
लखीमपुर कांड में बहराइच के दो किसानों की मौत के बाद नेताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार की रात मटेरा थाना क्षेत्र के मोहरनिया गांव निवासी मृत किसान गुरुविंदर सिंह के आवास पर पंजाब के शिरोमणि अकाली दल का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा और परिजनों को सांत्वना दी। परिजनों को 21 लाख रुपये का चेक भी दिया और कठोर कार्रवाई की मांग की।
लखीमपुर हिंसा में बहराइच के नानपारा के बंजारनटांड़ा गांव निवासी दलजीत और मटेरा के मोहरनिया गांव निवासी किसान गुरुविंदर की मौत हो गई थी। लखीमपुर के दौरे के बाद पंजाब का शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधि मंडल पूर्व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह बादल की पत्नी व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर की अगुवाई में बहराइच पहुंचा।
प्रतिनिधिमंडल की सदस्य व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि लखीमपुर में किसानों के साथ जो हुआ। वह बहुत ही निंदनीय है। उत्तर प्रदेश के भाजपा सरकार को आरोपी पर कठोर से कठोर कार्रवाई करना चाहिए। उन्होने कहा कि सबूत होने के बाद भी वह खुले में घूम रहा है। क्योंकि वह मंत्री का बेटा है। इसलिए पुलिस उसे पकड़ने के बजाय नोटिस चस्पा कर रही है।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ बलविंदर सिंह भूदंड़, प्रेम सिंह चंदू माजरा, जागीर कौर, विक्रम सिंह मजाठिया मौजूद रहे।
विस्तार
लखीमपुर कांड में बहराइच के दो किसानों की मौत के बाद नेताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार की रात मटेरा थाना क्षेत्र के मोहरनिया गांव निवासी मृत किसान गुरुविंदर सिंह के आवास पर पंजाब के शिरोमणि अकाली दल का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा और परिजनों को सांत्वना दी। परिजनों को 21 लाख रुपये का चेक भी दिया और कठोर कार्रवाई की मांग की।
लखीमपुर हिंसा में बहराइच के नानपारा के बंजारनटांड़ा गांव निवासी दलजीत और मटेरा के मोहरनिया गांव निवासी किसान गुरुविंदर की मौत हो गई थी। लखीमपुर के दौरे के बाद पंजाब का शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधि मंडल पूर्व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह बादल की पत्नी व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर की अगुवाई में बहराइच पहुंचा।
प्रतिनिधिमंडल की सदस्य व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि लखीमपुर में किसानों के साथ जो हुआ। वह बहुत ही निंदनीय है। उत्तर प्रदेश के भाजपा सरकार को आरोपी पर कठोर से कठोर कार्रवाई करना चाहिए। उन्होने कहा कि सबूत होने के बाद भी वह खुले में घूम रहा है। क्योंकि वह मंत्री का बेटा है। इसलिए पुलिस उसे पकड़ने के बजाय नोटिस चस्पा कर रही है।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ बलविंदर सिंह भूदंड़, प्रेम सिंह चंदू माजरा, जागीर कौर, विक्रम सिंह मजाठिया मौजूद रहे।