न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Updated Mon, 10 Sep 2018 12:01 PM IST
हाईटेंशन लाइन में शनिवार रात अचानक स्पार्किंग होने लगी। सरस्वती शिशु मंदिर भिनगा के सामने हुई स्पार्किंग से चार राहगीर झुलस गए। निजी चिकित्सालय में सभी का इलाज कराया गया।
भिनगा के सरस्वती शिशु मंदिर के सामने लगे ट्रांसफार्मर से कुछ दूरी पर हाईटेंशन लाइन में रविवार को अचानक स्पार्किंग होने लगी। स्पार्किंग इतनी तेज थी कि उसकी चिंगारी सड़क पर भी गिर रही थी।
इसी दौरान बघौड़ा क्षेत्र के निजामुद्दीन व जैतूना मोटरसाइकिल से ईदगाह की ओर जा रहे थे। उन पर चिंगारी आ गिरी। यही नहीं इसी बीच पैदल दहाना की ओर जा रहे रामदयाल व बेचू के ऊपर भी चिंगारी गिरी। इससे चारों झुलस गए।
आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल पास के निजी चिकित्सालय पहुंचाया जहां से चारों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत सामान्य होने पर घर भेज दिया गया। घटना की जानकारी के बाद विद्युत निगम ने लाइन काट कर उसे ठीक कराया।
हाईटेंशन लाइन में शनिवार रात अचानक स्पार्किंग होने लगी। सरस्वती शिशु मंदिर भिनगा के सामने हुई स्पार्किंग से चार राहगीर झुलस गए। निजी चिकित्सालय में सभी का इलाज कराया गया।
भिनगा के सरस्वती शिशु मंदिर के सामने लगे ट्रांसफार्मर से कुछ दूरी पर हाईटेंशन लाइन में रविवार को अचानक स्पार्किंग होने लगी। स्पार्किंग इतनी तेज थी कि उसकी चिंगारी सड़क पर भी गिर रही थी।
इसी दौरान बघौड़ा क्षेत्र के निजामुद्दीन व जैतूना मोटरसाइकिल से ईदगाह की ओर जा रहे थे। उन पर चिंगारी आ गिरी। यही नहीं इसी बीच पैदल दहाना की ओर जा रहे रामदयाल व बेचू के ऊपर भी चिंगारी गिरी। इससे चारों झुलस गए।
आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल पास के निजी चिकित्सालय पहुंचाया जहां से चारों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत सामान्य होने पर घर भेज दिया गया। घटना की जानकारी के बाद विद्युत निगम ने लाइन काट कर उसे ठीक कराया।