सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   ISI created network of doctors in Nepal in name of charity revealed after Delhi blasts

Delhi Blast: चैरिटी के नाम पर डॉक्टरों का जासूसी जाल, ISI ने खड़ा कर दिया नेटवर्क; नेपाल से भारत पर निगरानी

अभिषेक राज, अमर उजाला, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Tue, 02 Dec 2025 08:04 AM IST
सार

चैरिटी के नाम पर आईएसआई ने नेपाल में डॉक्टरों का नेटवर्क तैयार कर दिया। दिल्ली धमाके के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई में अब तक पांच डॉक्टर पकड़े गए हैं। जबकि, एक विदेश भाग गया है। पढ़ें पूरा मामला...

विज्ञापन
ISI created network of doctors in Nepal in name of charity revealed after Delhi blasts
Delhi Blast - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चैरिटी के नाम पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने नेपाल में फिर सक्रियता बढ़ाई है। उद्देश्य भारत पर दोतरफा नजर रखने के साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों की खुफिया जानकारी जुटाना है। सूत्रों के अनुसार, इनमें सबसे संवेदनशील गोरखपुर और लखनऊ बताया जा रहा है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पर भी नजर है। दिल्ली धमाके की कड़ियां तुर्किए और फिर नेपाल से जुड़ने के बाद सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती से सीमावर्ती जिलों के पांच संदिग्ध डॉक्टरों पर कार्रवाई हुई है। अभी एक विदेश भाग गया है।

Trending Videos


नवंबर में केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई आईबी की रिपोर्ट में भी सीमावर्ती जिलों में चैरिटी के नाम पर चल रहे खेल का जिक्र है। 15 नवंबर को बहराइच से पकड़े गए दो संदिग्ध ब्रिटिश नागरिक भी चैरिटी के लिए ही नेपाल पहुंचे थे। इनमें पाकिस्तानी मूल के हस्सन अमान सलीम की पत्नी बांग्लादेश की है। वह भी पति के साथ पहले नेपाल जा चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पाकिस्तानियों की आवाजाही बढ़ी

इनसे पहले पाकिस्तानी सेना का पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल हबीब भी चैरिटी के नाम पर भारत से सटे लंबिनी क्षेत्र में सक्रिय रहा। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार चैरिटी, मेडिकल कैंप, रिसर्च व सेमिनार के नाम पर पाकिस्तानियों की आवाजाही बढ़ी है। 

नेपाल सीमा पर काम कर चुके आईबी के पूर्व अधिकारी संतोष सिंह बताते हैं कि यह गतिविधि सिर्फ मानवीय सेवा तक सीमित नहीं है। इसके माध्यम से भारत पर दोतरफा नजर रखने, सीमावर्ती क्षेत्रों की सूचनाएं जुटाने और नेटवर्क तैयार करने की आशंका है।

जांच रिपोर्ट का आधार 

पीलीभीत, लखमीपुर खीरी, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर व महराजगंज से लगते नेपाली क्षेत्रों में पता लगाया जा रहा है कि पाकिस्तानी व तुर्किए से सेमिनार, फेलोशिप व रिसर्च प्रोजेक्ट के नाम पर कौन-कौन से लोग नेपाल की बार-बार यात्रा कर रहे हैं या फिर यात्रा प्रस्तावित है। 

बॉर्डर क्षेत्र में संबंधित की कहां सक्रियता रही ? किस प्रतिष्ठान से जुड़ाव रहा? इनसे जुड़ी संस्था क्या काम करती है? फंडिंग कैसे मुहैया कराई जाती है। सूत्रों के अनुसार इन बिंदुओं के आधार पर दो चिकित्सक संदेह के घेरे में आए हैं, जिनमें से एक हाल ही में अचानक दुबई चला गया। उसके यात्रा कार्यक्रम और दिल्ली धमाके के बाद अचानक विदेश यात्रा ने संदेह गहरा दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed