लखनऊ विश्वविद्यालय में 26 नवंबर को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस क्रम में विवि प्रशासन ने शनिवार को चांसलर, चक्रवर्ती व वाइस चांसलर गोल्ड मेडल के अलावा 12 अन्य मेडल की सूची जारी की। इसके अनुसार एमएससी मैथ्स की लवी शुक्ला (93.7 फीसदी) को बेस्ट गर्ल स्टूडेंट और पीजी में बेस्ट स्टूडेंट को दिए जाने वाला चांसलर सिल्वर मेडल दिया जाएगा। चांसलर, चक्रवर्ती व वाइस चांसलर गोल्ड मेडल की घोषणा पूर्व में हो चुकी है।
उक्त के अलावा दीक्षांत समारोह में 10 विद्यार्थियों को चांसलर ब्रोंज मेडल भी दिए जाएंगे। इसमें बीए फाइनल ईयर की छात्रा इकरा रिजवान वारसी व अभिनव कुमार वर्मा, बीएससी फाइनल ईयर के मोहम्मद अयूब अहमद व कुलदीप कुमार पटेल, बीकॉम फाइनल ईयर की दिशा मिश्रा व सुहानी कान्याल, बीएफए फाइनल ईयर के विनय सिंह व श्रद्धा पांडेय और एलएलबी फाइव ईयर के पुनीत देशवाल व एलएलबी थ्री ईयर की प्रियंवदा शुक्ला शामिल हैं। इन्हें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कर रहीं राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल व विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश कुमार शर्मा द्वारा मेडल प्रदान किए जाएंगे।
विवि प्रशासन ने बताया है कि पुरुष शिक्षक, अधिकारी व प्राधिकारी सदस्य बंद गले का कोट (काला), पैंट व काला जूता, महिला शिक्षक अधिकारी व प्राधिकारी सदस्य के लिए क्रीम सिल्क साड़ी, छात्र मैरून कुर्ता, चूड़ीदार क्रीम कलर का पैजामा, अंगवस्त्र पहनेंगे। वहीं छात्राएं मरून साड़ी व कुर्ता, चूड़ीदार क्रीम कलर का सलवार पहनेंगी। विद्यार्थी 25 नवंबर को निर्धारित शुल्क जमाकर अंगवस्त्र व अन्य परिधान प्राप्त कर सकते हैं। रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अंगवस्त्र/परिधान प्रॉक्टर कार्यालय के बगल स्थित कक्ष संख्या 5-6 से बंटेंगे। अंगवस्त्र के लिए 350 व परिधान के लिए 450 रुपये कैशियर कार्यालय में जमा करना होगा।
रविवार को भी खुलेगा विश्वविद्यालय
दीक्षांत समारोह की तैयारियों के लिए 21 नवंबर को विश्वविद्यालय पूर्व की भांति खुलेगा। रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कहा है कि 26 नवंबर को सुबह 10.30 बजे से राज्यपाल की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह प्रस्तावित है। इसे देखते हुए 21 नवंबर को कार्यालय प्रतिदिन की भांति खुले रहेंगे।
गरीब बच्चों, लड़कियों की शिक्षा के लिए करूंगी काम
मैंने देखा है कि आर्थिक दिक्कतों के कारण काफी गरीब बच्चों को अपना लक्ष्य छोड़कर रोजी-रोजगार के चक्कर में लगना पड़ता है। इसी तरह काफी लड़कियां उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती हैं। इसे देखते हुए मैंने सोचा है कि एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में इनकी बेहतरी के लिए प्रयास करूंगी। लविवि से एमएससी करके अभी दिल्ली से यूपीएससी की तैयारी कर रही हूं। मूल रूप से खीरी निवासी हूं। पिता संजय शुक्ला बिजनेसमैन और मां सरिता शुक्ला गृहिणी हैं।
- लवी शुक्ला, एमएससी, बेस्ट गर्ल्स स्टूडेंट, बेस्ट पीजी स्टूडेंट सिल्वर मेडल
विस्तार
लखनऊ विश्वविद्यालय में 26 नवंबर को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस क्रम में विवि प्रशासन ने शनिवार को चांसलर, चक्रवर्ती व वाइस चांसलर गोल्ड मेडल के अलावा 12 अन्य मेडल की सूची जारी की। इसके अनुसार एमएससी मैथ्स की लवी शुक्ला (93.7 फीसदी) को बेस्ट गर्ल स्टूडेंट और पीजी में बेस्ट स्टूडेंट को दिए जाने वाला चांसलर सिल्वर मेडल दिया जाएगा। चांसलर, चक्रवर्ती व वाइस चांसलर गोल्ड मेडल की घोषणा पूर्व में हो चुकी है।
उक्त के अलावा दीक्षांत समारोह में 10 विद्यार्थियों को चांसलर ब्रोंज मेडल भी दिए जाएंगे। इसमें बीए फाइनल ईयर की छात्रा इकरा रिजवान वारसी व अभिनव कुमार वर्मा, बीएससी फाइनल ईयर के मोहम्मद अयूब अहमद व कुलदीप कुमार पटेल, बीकॉम फाइनल ईयर की दिशा मिश्रा व सुहानी कान्याल, बीएफए फाइनल ईयर के विनय सिंह व श्रद्धा पांडेय और एलएलबी फाइव ईयर के पुनीत देशवाल व एलएलबी थ्री ईयर की प्रियंवदा शुक्ला शामिल हैं। इन्हें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कर रहीं राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल व विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश कुमार शर्मा द्वारा मेडल प्रदान किए जाएंगे।
विवि प्रशासन ने बताया है कि पुरुष शिक्षक, अधिकारी व प्राधिकारी सदस्य बंद गले का कोट (काला), पैंट व काला जूता, महिला शिक्षक अधिकारी व प्राधिकारी सदस्य के लिए क्रीम सिल्क साड़ी, छात्र मैरून कुर्ता, चूड़ीदार क्रीम कलर का पैजामा, अंगवस्त्र पहनेंगे। वहीं छात्राएं मरून साड़ी व कुर्ता, चूड़ीदार क्रीम कलर का सलवार पहनेंगी। विद्यार्थी 25 नवंबर को निर्धारित शुल्क जमाकर अंगवस्त्र व अन्य परिधान प्राप्त कर सकते हैं। रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अंगवस्त्र/परिधान प्रॉक्टर कार्यालय के बगल स्थित कक्ष संख्या 5-6 से बंटेंगे। अंगवस्त्र के लिए 350 व परिधान के लिए 450 रुपये कैशियर कार्यालय में जमा करना होगा।
रविवार को भी खुलेगा विश्वविद्यालय
दीक्षांत समारोह की तैयारियों के लिए 21 नवंबर को विश्वविद्यालय पूर्व की भांति खुलेगा। रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कहा है कि 26 नवंबर को सुबह 10.30 बजे से राज्यपाल की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह प्रस्तावित है। इसे देखते हुए 21 नवंबर को कार्यालय प्रतिदिन की भांति खुले रहेंगे।
गरीब बच्चों, लड़कियों की शिक्षा के लिए करूंगी काम
मैंने देखा है कि आर्थिक दिक्कतों के कारण काफी गरीब बच्चों को अपना लक्ष्य छोड़कर रोजी-रोजगार के चक्कर में लगना पड़ता है। इसी तरह काफी लड़कियां उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती हैं। इसे देखते हुए मैंने सोचा है कि एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में इनकी बेहतरी के लिए प्रयास करूंगी। लविवि से एमएससी करके अभी दिल्ली से यूपीएससी की तैयारी कर रही हूं। मूल रूप से खीरी निवासी हूं। पिता संजय शुक्ला बिजनेसमैन और मां सरिता शुक्ला गृहिणी हैं।
- लवी शुक्ला, एमएससी, बेस्ट गर्ल्स स्टूडेंट, बेस्ट पीजी स्टूडेंट सिल्वर मेडल