सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lucknow: 30 account holders received 53.12 lakh rupees from the 'Your Capital, Your Right' program; know the d

Lucknow : 'आपकी पूंजी आपका अधिकार' कार्यक्रम से 30 खातेदारों को मिली 53.12 लाख की राशि; डिटेल में जानिए

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Fri, 14 Nov 2025 04:42 PM IST
सार

लखनऊ में आरबीआई के “आपकी पूंजी आपका अधिकार” अभियान के तहत 10.25 लाख भूले-बिसरे खातेदारों की 592 करोड़ की राशि लौटाने की प्रक्रिया शुरू हुई। शिविर में 30 खातेदारों को 53.12 लाख के प्रमाणपत्र मिले। ग्राहक आधार और पैन लेकर बैंक जाएँ, जहाँ पुराने निष्क्रिय खातों की राशि वापस की जाएगी।

विज्ञापन
Lucknow: 30 account holders received 53.12 lakh rupees from the 'Your Capital, Your Right' program; know the d
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आरबीआई की पहल पर जिले की बैंकों में भूले बिसरे 10.25 लाख खातेदारों की 592 करोड़ रुपये की रकम वापसी का अभियान शुरू किया गया है। आरबीआई के आपकी पूंजी आपका अधिकार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय की ओर से 30 खातेदारों को 53.12 लाख रुपये की राशि के प्रमाणपत्र जारी किए गए।

Trending Videos


इंदिरानगर के सर्वोदयनगर स्थित सीडीओ कार्यालय में लगे शिविर में भूले बिसरे ग्राहकों को उनकी रकम वापसी के प्रमाणपत्र दिए गए। आरबीआई की महाप्रबंधक सोनाली दास, सहायक प्रबंधक जितेंद्र मोरे व लीड बैंक (बैंक ऑफ इंडिया) के आंचलिक प्रबंधक नरेंद्र कुमार दास ने खातेदारों व उनके उत्तराधिकारियों को प्रमाण पत्र दिए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

25-30 खातेदारों को प्रमाणपत्र दिए गए

बताया कि जिन 25-30 खातेदारों को प्रमाणपत्र दिए गए हैं यह वह खाते हैं जिनमें पिछले दस साल से कोई लेन देन नहीं हुआ था और न ही रकम पर अपना दावा ही पेश किया गया था। ऐसे में बैंकों ने आरबीआई के डिपॉजिट एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में 10.25 लाख खातेदारों की 592.14 करोड़ की राशि जमा करा दी थी। 


लेकिन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से 4 अक्तूबर को रकम वापसी का अभियान शुरू किया गया जो कि 31 दिसंबर तक चलेगा। जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह,सभी बैंकों के जिला समन्वयक, सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

आधार और पैन लेकर जाएं, मिल जाएगी राशि

एलडीएम मनीष पाठक ने बताया कि शिविर से रकम वापसी की शुरूआत हो गई है। जो भी ग्राहक जो अपना खाता नंबर भूल गए हों बस यह याद हो कि फलां बैंक में उनका खाता था। तो, पैन और आधार लेकर संबंधित ब्रांच में जाएं। हर बैंक में यह व्यवस्था की गई है कि वह आधार और पैन से ग्राहक का पूराना खाता व उसमें जमा रकम की जानकारी दे सकें और दस्तावेजी कार्यवाही के बाद रकम वापसी कर सकें।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed