{"_id":"692eeb2b67097569e2069338","slug":"lucknow-lda-to-build-apartments-on-vacant-plots-of-basantkunj-scheme-acres-of-land-earmarked-400-flats-2025-12-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Lucknow : बसंतकुंज योजना के खाली भूखंडों पर एलडीए बनाएगा अपार्टमेंट, 3.7 एकड़ जमीन चिह्नित, 400 फ्लैट बनेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow : बसंतकुंज योजना के खाली भूखंडों पर एलडीए बनाएगा अपार्टमेंट, 3.7 एकड़ जमीन चिह्नित, 400 फ्लैट बनेंगे
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Tue, 02 Dec 2025 07:06 PM IST
सार
लखनऊ विकास प्राधिकरण बसंतकुंज योजना की 3.7 एकड़ खाली भूमि पर करीब 400 प्रीमियम फ्लैट बनाने जा रहा है, जिनकी कीमत 80 लाख से 1 करोड़ के बीच रहेगी।
विज्ञापन
फ्लैट। सांकेतिक
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ में बसंतकुंज योजना में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पास एलडीए के कई बड़े भूखंड खाली हैं। इन पर एलडीए अपार्टमेंट बनाएगा। यहां पर करीब 400 फ्लैट बनाए जाएंगे जिनकी कीमत 80 लाख से एक करोड़ रुपये तक होगी। रेरा में पंजीकरण के बाद फ्लैटों की बुकिंग मार्च तक खोलने की तैयारी है।
बसंतकुंज के सेक्टर-जे में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के सामने लगभग 3.7 एकड़ भूमि खाली है। खाली जमीन पर अब अपार्टमेंट का निर्माण होगा। एलडीए ने इसकी तैयारी कर ली है। यह जमीन ग्रीन कॉरिडोर योजना के निकट है। ऐसे में यहां पर बनने वाले फ्लैटों की मांग भी अधिक होगी। एलडीए के अधिकारियों का कहना है कि योजना की जमीन काफी महंगी हो गई है।
यहां पर टू बीएचके, प्लस स्टडी और थ्री बीएचके प्लस स्टडी फ्लैट बनेंगे। अपार्टमेंट ईको फ्रेंडली होंगे। फ्लैट में किचन, वॉशरूम व बालकनी का एरिया ज्यादा रहेगा। अपार्टमेंट इस तरह डिजाइन किया गया है कि क्रॉस वेंटीलेशन अधिक रहे।
हर समय एयर कंडीशन चलाने की जरूरत न पड़ेगी। योजना में जिम, स्वीमिंग पूल, योगा सेंटर, क्लब हाउस, ग्रीन एरिया, किड्स प्ले-एरिया, पार्किंग, लिफ्ट, जल संरक्षण समेत अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
Trending Videos
बसंतकुंज के सेक्टर-जे में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के सामने लगभग 3.7 एकड़ भूमि खाली है। खाली जमीन पर अब अपार्टमेंट का निर्माण होगा। एलडीए ने इसकी तैयारी कर ली है। यह जमीन ग्रीन कॉरिडोर योजना के निकट है। ऐसे में यहां पर बनने वाले फ्लैटों की मांग भी अधिक होगी। एलडीए के अधिकारियों का कहना है कि योजना की जमीन काफी महंगी हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां पर टू बीएचके, प्लस स्टडी और थ्री बीएचके प्लस स्टडी फ्लैट बनेंगे। अपार्टमेंट ईको फ्रेंडली होंगे। फ्लैट में किचन, वॉशरूम व बालकनी का एरिया ज्यादा रहेगा। अपार्टमेंट इस तरह डिजाइन किया गया है कि क्रॉस वेंटीलेशन अधिक रहे।
हर समय एयर कंडीशन चलाने की जरूरत न पड़ेगी। योजना में जिम, स्वीमिंग पूल, योगा सेंटर, क्लब हाउस, ग्रीन एरिया, किड्स प्ले-एरिया, पार्किंग, लिफ्ट, जल संरक्षण समेत अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
यहां पर भी बनेंगे फ्लैट
गोमती नगर के विराज खंड में लगभग 4.5 एकड़ जमीन पर।गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में राप्ती अपार्टमेंट के पास लगभग 3.5 एकड़ जमीन पर।
ऐशबाग में मिल रोड पर लगभग 4.63 एकड़ जमीन पर।