{"_id":"6914cd706dbc8d53310f1377","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-knp1050-1469541-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: सर्वर डाउन...तहसीलों में 700 रजिस्ट्री फंसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: सर्वर डाउन...तहसीलों में 700 रजिस्ट्री फंसी
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ। सर्वर डाउन होने की वजह से तहसीलों में बड़े स्तर पर काम प्रभावित हो रहा है। बुधवार को करीब 700 रजिस्ट्री फंसी रहीं। आखिर में लोग वापस लौट गए। अब उनको दूसरे दिन चक्कर लगाना होगा। बहुत कम ही रजिस्टि्रयां हो सकीं।
करीब एक महीने से सर्वर में दिक्कत आ रही है। ऐसे में तहसील में रजिस्ट्री करवाने पहुंच रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्वर को लेकर महानिरीक्षक निबंधन ने 4 नवंबर को एक पत्र जारी किया था। जिसमें बताया गया था कि ऑनलाइन पार्टल के लिए प्रयुक्त एनआईसी द्वारा संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर से नेशनल गवर्नमेंट क्लाउट पर स्थानांतरित किया जाएगा। इस कारण 8 से 11 नवंबर तक रजिस्ट्री का काम नहीं होगा। सभी को उम्मीद थी कि सर्वर शिफ्ट होने के बाद रजिस्ट्री के काम में तेजी आएगी। जब बुधवार को सर्वर शुरू हुआ तो और भी हालात खराब हो गए। सदर, मोहनलालगंज, मलिहाबाद, सरोजनीनगर और बीकेटी तहसील की करीब 700 रजिस्ट्री फंसी रहीं।
घंटों में हो सकीं चंद रजिस्ट्री
तहसीलों में दस फीसदी ही रजिस्टि्रयां हो सकीं। वहां के लोगों ने बताया कि एक एक रजिस्ट्री करने में घंटों लग गए। काफी कोशिश के बाद बीच बीच में सर्वर चल रहा था तभी रजिस्ट्री हो पा रही थी। बाकी सर्वर डाउन ही रहा। सवाल है कि आखिर जब ये समस्या लंबे समय से चल रही है तो जिम्मेदार इसको गंभीरता से क्यों नहीं ले रहे।
कोट....
तकनीकी दिक्कत की वजह से सर्वर डाउन रहा है। सर्वर दुरुस्त करने का प्रयास जारी है। जल्द व्यवस्था ठीक हो जाएगी।
- राकेश कुमार सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व
Trending Videos
करीब एक महीने से सर्वर में दिक्कत आ रही है। ऐसे में तहसील में रजिस्ट्री करवाने पहुंच रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्वर को लेकर महानिरीक्षक निबंधन ने 4 नवंबर को एक पत्र जारी किया था। जिसमें बताया गया था कि ऑनलाइन पार्टल के लिए प्रयुक्त एनआईसी द्वारा संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर से नेशनल गवर्नमेंट क्लाउट पर स्थानांतरित किया जाएगा। इस कारण 8 से 11 नवंबर तक रजिस्ट्री का काम नहीं होगा। सभी को उम्मीद थी कि सर्वर शिफ्ट होने के बाद रजिस्ट्री के काम में तेजी आएगी। जब बुधवार को सर्वर शुरू हुआ तो और भी हालात खराब हो गए। सदर, मोहनलालगंज, मलिहाबाद, सरोजनीनगर और बीकेटी तहसील की करीब 700 रजिस्ट्री फंसी रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
घंटों में हो सकीं चंद रजिस्ट्री
तहसीलों में दस फीसदी ही रजिस्टि्रयां हो सकीं। वहां के लोगों ने बताया कि एक एक रजिस्ट्री करने में घंटों लग गए। काफी कोशिश के बाद बीच बीच में सर्वर चल रहा था तभी रजिस्ट्री हो पा रही थी। बाकी सर्वर डाउन ही रहा। सवाल है कि आखिर जब ये समस्या लंबे समय से चल रही है तो जिम्मेदार इसको गंभीरता से क्यों नहीं ले रहे।
कोट....
तकनीकी दिक्कत की वजह से सर्वर डाउन रहा है। सर्वर दुरुस्त करने का प्रयास जारी है। जल्द व्यवस्था ठीक हो जाएगी।
- राकेश कुमार सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व