{"_id":"6917240588de8941aa082fe1","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1065-1471332-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: बच्चों को जंक फूड बिल्कुल न खिलाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: बच्चों को जंक फूड बिल्कुल न खिलाएं
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्चों को जंक फूड बिल्कुल न खिलाएं
अस्पताल में बच्चों को मुखौटे बांटकर बाल दिवस मनाया
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ । डफरिन अस्पताल में शुक्रवार को बाल दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रमुख अधीक्षिका डॉ. ज्योति मेहरोत्रा ने कहा कि बच्चों को घर का बना हुआ पौष्टिक भोजन, मौसमी फल जरूर दें। स्कूल के टिफिन में भी पौष्टिक भोजन ही देना चाहिए। आमतौर पर देखा जाता है कि सुबह जल्दबाजी में महिलाएं बच्चों को टिफिन में ब्रेड बटर, मैगी, बिस्कुट, चिप्स आदि दे देती हैं। बच्चों को बाहर का डिब्बा बंद का पैकेट वाला खाद्य पदार्थ न दें।
डफरिन अस्पताल की ओपीडी में अभिभावकों, बच्चों के बीच बाल दिवस मना। बच्चों को मुखौटे बांटे गए। उनके स्वास्थ्य का परीक्षण व टीकाकरण किया गया। डफरिन के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सलमान खान ने कहा कि छह माह तक बच्चे को स्तनपान करवाना चाहिए। बच्चों को छह माह तक पानी नहीं देना चाहिए। छह माह के बाद ऊपर का पौष्टिक भोजन शुरू कर देना चाहिए। मां को दो साल तक बच्चे को स्तनपान करवाना चाहिए। साथ ही डॉ. सलमान ने बताया कि बच्चों का समय से टीकाकरण जरूर करवाते रहना चाहिए। बताया कि बच्चों को एक साल तक शहद व घुट्टी नहीं देनी चाहिए। कार्यक्रम में डफरिन की प्रभारी सीएमएस डॉ. रंजना प्रसाद, इंटर्न आयुषी वर्मा, हर्षित तिवारी, शुभेंदू, अमित पांडेय आदि रहे।
Trending Videos
अस्पताल में बच्चों को मुखौटे बांटकर बाल दिवस मनाया
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ । डफरिन अस्पताल में शुक्रवार को बाल दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रमुख अधीक्षिका डॉ. ज्योति मेहरोत्रा ने कहा कि बच्चों को घर का बना हुआ पौष्टिक भोजन, मौसमी फल जरूर दें। स्कूल के टिफिन में भी पौष्टिक भोजन ही देना चाहिए। आमतौर पर देखा जाता है कि सुबह जल्दबाजी में महिलाएं बच्चों को टिफिन में ब्रेड बटर, मैगी, बिस्कुट, चिप्स आदि दे देती हैं। बच्चों को बाहर का डिब्बा बंद का पैकेट वाला खाद्य पदार्थ न दें।
डफरिन अस्पताल की ओपीडी में अभिभावकों, बच्चों के बीच बाल दिवस मना। बच्चों को मुखौटे बांटे गए। उनके स्वास्थ्य का परीक्षण व टीकाकरण किया गया। डफरिन के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सलमान खान ने कहा कि छह माह तक बच्चे को स्तनपान करवाना चाहिए। बच्चों को छह माह तक पानी नहीं देना चाहिए। छह माह के बाद ऊपर का पौष्टिक भोजन शुरू कर देना चाहिए। मां को दो साल तक बच्चे को स्तनपान करवाना चाहिए। साथ ही डॉ. सलमान ने बताया कि बच्चों का समय से टीकाकरण जरूर करवाते रहना चाहिए। बताया कि बच्चों को एक साल तक शहद व घुट्टी नहीं देनी चाहिए। कार्यक्रम में डफरिन की प्रभारी सीएमएस डॉ. रंजना प्रसाद, इंटर्न आयुषी वर्मा, हर्षित तिवारी, शुभेंदू, अमित पांडेय आदि रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन