{"_id":"692ee2682a585a3319084044","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1069-1498085-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: लाला लाजपत राय वार्ड में शुरू हुआ काम्पैक्टर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: लाला लाजपत राय वार्ड में शुरू हुआ काम्पैक्टर
विज्ञापन
विज्ञापन
लाला लाजपत राय वार्ड में शुरू हुआ काम्पैक्टर
गंदगी से लोगों को मिलेगी निजाज
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार को लेकर मंगलवार को लाला लाजपत राय वार्ड के आखिलापुर क्षेत्र में नए काम्पैक्टर का शुभारंभ हुआ। अब इलाके में सड़क पर गंदगी कम होगी और लोगों को खुले में कूड़ा पड़ने से राहत मिल सकती है। जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने इसका लोकार्पण किया। इस मौके पर महापौर सुषमा खर्कवाल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
महापौर ने कहा कि काम्पैक्टर 20 मीट्रिक टन क्षमता का है। लग जाने के बाद अब खुले में कूड़ा डालने की समस्या नहीं रहेगी। खुले में कूड़ा पड़ने से लोगों को परेशानी भी हो रही थी। अब जो कूड़ा आएगा वह सीधे बंद काम्पैक्टर में जाएगा। जब यह फुल हो जाएगा तो गाड़ी के जरिए काम्पैक्टरशिवरी प्लांट भेज दिया जाएगा। इस तरह कूड़ा खुले में जाएगा भी नहीं। लोकार्पण के मौके पर विधायक नीरज बोरा, क्षेत्रीय पार्षद राघवराम तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद रह।
Trending Videos
गंदगी से लोगों को मिलेगी निजाज
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार को लेकर मंगलवार को लाला लाजपत राय वार्ड के आखिलापुर क्षेत्र में नए काम्पैक्टर का शुभारंभ हुआ। अब इलाके में सड़क पर गंदगी कम होगी और लोगों को खुले में कूड़ा पड़ने से राहत मिल सकती है। जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने इसका लोकार्पण किया। इस मौके पर महापौर सुषमा खर्कवाल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
महापौर ने कहा कि काम्पैक्टर 20 मीट्रिक टन क्षमता का है। लग जाने के बाद अब खुले में कूड़ा डालने की समस्या नहीं रहेगी। खुले में कूड़ा पड़ने से लोगों को परेशानी भी हो रही थी। अब जो कूड़ा आएगा वह सीधे बंद काम्पैक्टर में जाएगा। जब यह फुल हो जाएगा तो गाड़ी के जरिए काम्पैक्टरशिवरी प्लांट भेज दिया जाएगा। इस तरह कूड़ा खुले में जाएगा भी नहीं। लोकार्पण के मौके पर विधायक नीरज बोरा, क्षेत्रीय पार्षद राघवराम तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद रह।
विज्ञापन
विज्ञापन