{"_id":"69143dc05481e8ad6301e4a8","slug":"mohammad-shoaib-brother-of-dr-shaheen-shahid-says-the-questioning-was-normal-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Blast: एटीएस ने डॉ. परवेज के भाई से पूछे ये सवाल... शोएब बोला- कोई कड़ाई नहीं की गई, दिया ये बयान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Blast: एटीएस ने डॉ. परवेज के भाई से पूछे ये सवाल... शोएब बोला- कोई कड़ाई नहीं की गई, दिया ये बयान
पीटीआई, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 12 Nov 2025 01:26 PM IST
सार
दिल्ली धमाके के बाद एटीएस की टीम ने डॉ. परवेज अहमद अंसारी के घर छापेमारी की और उसके पिता व भाई से पूछताछ की। इस पर परवेज के भाई मोहम्मद शोएब ने बयान दिया है।
विज्ञापन
मोहम्मद शोएब, शाहीन शाहिद का भाई।
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली विस्फोट मामले में एटीएस की टीम ने डॉ. परवेज अहमद अंसारी के आईआईएम रोड स्थित घर पर छापेमारी की और तलाशी ली। एटीएस की टीम ने परवेज के पिता सईद अंसारी और उसके भाई मोहम्मद शोएब से भी पूछताछ की।
Trending Videos
शोएब ने पीटीआई को दिए गए बयान में कहा कि मामले में तलाशी ली गई थी और सामान्य सवाल पूछे गए। एटीएस की तरफ से कोई भी सख्ती और कड़ाई नहीं की गई। जैसे आप लोग (मीडिया के लोग) सामान्य सवाल पूछ रहे हैं। वैसे ही तलाशी के दौरान भी पूछा गया। मेरे पिता से भी पूछताछ हुई लेकिन किसी भी तरह का बयान देने के लिए दबाव नहीं डाला गया। उन्होंने सामान्य तरह से सवाल पूछे। दिल्ली धमाकों में नाम आने पर शोएब ने कहा कि मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है कि ऐसा कुछ हो सकता है। मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - दिल्ली धमाका: मोहल्ले में एटीएस... जांच के लिए पहुंची पुलिस टीमें... सहमे लोग, सोच नहीं सकते थे जो हो रहा है
ये भी पढ़ें - हृदय रोग विशेषज्ञ है डॉ. परवेज... कार पर मिला यूनिवर्सिटी का पास, एटीएस ने लैपटॉप कब्जे में लिया
VIDEO | Lucknow: Mohammad Shoaib, brother of Dr Shaheen Shahid, the woman doctor who has been arrested in connection with the pan-India terror module case, says,"A search was conducted where they just asked questions. The questioning was normal; there was no harshness or… pic.twitter.com/HokDwJArZG
— Press Trust of India (@PTI_News) November 12, 2025
पूछताछ में मुजम्मिल ने डॉ. शाहीन का नाम लिया था
पुलिस सूत्रों के अनुसार, डॉ. मुजम्मिल के पास मिली कार से एके 47 बरामद की गई थी। पूछताछ में मुजम्मिल ने डॉ. शाहीन का नाम लिया था। इसके बाद शाहीन गिरफ्तार की गई। छानबीन में सामने आया कि शाहीन अपने भाई डॉ. परवेज के संपर्क में थी। इसके बाद मंगलवार सुबह करीब आठ बजे एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस परवेज के आईआईएम रोड स्थित मकान पर पहुंची। घर पर ताला लगा था, जिसे तोड़कर टीम भीतर दाखिल हुई। एटीएस को परवेज के घर से एक लैपटॉप मिला है।