भारत सरकार ने लगातार बढ़ती महंगाई से राहत देते हुए पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाकर जनता को बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल पर 9.50 रुपये और डीजल पर सात रुपये की कमी की है। लखनऊ में अब पेट्रोल का नया रेट 96.57 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके पहले पेट्रोल का दाम 105.25 रुपये और डीजल का दाम 96.83 रुपये प्रति लीटर था।
इस फैसले के बाद जनता को महंगाई से राहत मिलने के साथ ही मनोवैज्ञानिक राहत भी मिली है। लोगों का कहना है कि अब कम से कम पांच सौ रुपये में पांच लीटर पेट्रोल तो मिल जाएगा। पेट्रोल-डीजल में कमी करने को हर कोई अपने-अपने तरीके से विश्लेषित कर रहा है। किसी का कहना है कि अक्तूबर में संभावित गुजरात विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर ये कमी की गई है क्योंकि यूपी विधानसभा चुनाव के पहले नवंबर में पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी कमी की गई थी और हर रोज की बढ़त को भी रोक दिया गया था। हालांकि, चुनाव परिणाम आने के बाद एक बार फिर करीब 10 रुपये पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए गए थे। जनता महंगाई से परेशान है। निश्चित रूप से लोग और राहत की उम्मीद कर रहे हैं।
यूपी में पेट्रोल-डीजल पर वैट अन्य राज्यों से कम : खन्ना
केंद्र सरकार के पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रविवार को महाराष्ट्र, राजस्थान व ओडिशा ने टैक्स में कमी की घोषणा की। इससे वहां इनके दामों में और कमी आई है। वहीं, इस मसले पर यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि प्रदेश में डीजल-पेट्रोल पर लागू वैट देश के अन्य बड़े राज्यों की तुलना में कम है। यहां डीजल पर लगने वाला वैट 13.79 रुपये प्रति लीटर व पेट्रोल पर 16.49 रुपये प्रति लीटर है। उत्पाद शुल्क घटने से लखनऊ में रविवार को पेट्रोल का रेट 96.57 रुपये और डीजल का 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया। ब्यूरो
विस्तार
भारत सरकार ने लगातार बढ़ती महंगाई से राहत देते हुए पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाकर जनता को बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल पर 9.50 रुपये और डीजल पर सात रुपये की कमी की है। लखनऊ में अब पेट्रोल का नया रेट 96.57 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके पहले पेट्रोल का दाम 105.25 रुपये और डीजल का दाम 96.83 रुपये प्रति लीटर था।
इस फैसले के बाद जनता को महंगाई से राहत मिलने के साथ ही मनोवैज्ञानिक राहत भी मिली है। लोगों का कहना है कि अब कम से कम पांच सौ रुपये में पांच लीटर पेट्रोल तो मिल जाएगा। पेट्रोल-डीजल में कमी करने को हर कोई अपने-अपने तरीके से विश्लेषित कर रहा है। किसी का कहना है कि अक्तूबर में संभावित गुजरात विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर ये कमी की गई है क्योंकि यूपी विधानसभा चुनाव के पहले नवंबर में पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी कमी की गई थी और हर रोज की बढ़त को भी रोक दिया गया था। हालांकि, चुनाव परिणाम आने के बाद एक बार फिर करीब 10 रुपये पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए गए थे। जनता महंगाई से परेशान है। निश्चित रूप से लोग और राहत की उम्मीद कर रहे हैं।
यूपी में पेट्रोल-डीजल पर वैट अन्य राज्यों से कम : खन्ना
केंद्र सरकार के पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रविवार को महाराष्ट्र, राजस्थान व ओडिशा ने टैक्स में कमी की घोषणा की। इससे वहां इनके दामों में और कमी आई है। वहीं, इस मसले पर यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि प्रदेश में डीजल-पेट्रोल पर लागू वैट देश के अन्य बड़े राज्यों की तुलना में कम है। यहां डीजल पर लगने वाला वैट 13.79 रुपये प्रति लीटर व पेट्रोल पर 16.49 रुपये प्रति लीटर है। उत्पाद शुल्क घटने से लखनऊ में रविवार को पेट्रोल का रेट 96.57 रुपये और डीजल का 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया। ब्यूरो