{"_id":"6914472a8f1788ab23084af1","slug":"raebareli-stf-nabs-two-for-extortion-cases-filed-against-rto-enforcement-and-dto-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: एक ट्रक से वसूले जाते थे छह हजार रुपये... अफसरों की शह पर चल रहा था खेल, एसटीएफ ने दो को दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: एक ट्रक से वसूले जाते थे छह हजार रुपये... अफसरों की शह पर चल रहा था खेल, एसटीएफ ने दो को दबोचा
अमर उजाला नेटवर्क, रायबरेली
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 12 Nov 2025 02:06 PM IST
सार
बताया जा है कि ये वसूली अधिकारियों की शह पर होती थी। एक ट्रक से पांच से छह हजार रुपये तक वसूला जाता था। वाहन चेकिंग के नाम पर खेल चल रहा था।
विज्ञापन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायबरेली के फतेहपुर से आने वाले वाहनों से वसूली के मामले में एसटीएफ ने परिवहन विभाग की दलाली करने वाले आरोपी मोहित और अयोध्या के उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एआरटीओ प्रवर्तन अंबुज और पीटीओ रेहाना बानो के खिलाफ भी मुकदमा लालगंज कोतवाली में दर्ज कराया गया है।
Trending Videos
मामले में अयोध्या से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें - दिल्ली धमाका: मोहल्ले में एटीएस... जांच के लिए पहुंची पुलिस टीमें... सहमे लोग, सोच नहीं सकते थे जो हो रहा है
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - हृदय रोग विशेषज्ञ है डॉ. परवेज... कार पर मिला यूनिवर्सिटी का पास, एटीएस ने लैपटॉप कब्जे में लिया
सूत्र बताते हैं कि भारी वाहनों से बड़े स्तर पर आरटीओ के अधिकारियों की शह पर वसूली होती थी। जिसका हिस्सा अधिकारियों तक पहुंचता था। एक ट्रक से पांच से छह हजार रुपया वसूल किया जाता है। वाहन चेकिंग अभियान के नाम पर खेल चल रहा था।