सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Sitapur: Lovers commit suicide by hanging themselves from a hook on the day of marriage ceremony.

Sitapur: विवाह की रस्म के दिन कुंडे से लटककर प्रेमी-प्रेमिका ने दी जान, लड़के परिजन बोले- हत्या की गई

संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर Published by: ishwar ashish Updated Thu, 21 Nov 2024 03:04 PM IST
सार

सीतापुर जिले के महमूदाबाद थाना क्षेत्र में एक ही कुंडे से लटककर प्रेमी-प्रेमिका ने जान दे दी। दोनों की शादी 25 नवंबर को होने वाली थी। लड़के के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

विज्ञापन
Sitapur: Lovers commit suicide by hanging themselves from a hook on the day of marriage ceremony.
मृतका रुचि व मृतक मान सिंह। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीतापुर कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के एक गांव में छेई की रस्म वाले दिन प्रेमिका के घर में एक ही कुंडे से साड़ी का फंदा बनाकर प्रेमी प्रेमिका के शव लटके मिले। बता दें कि आगामी 25 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत उनकी शादी तय थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने मृतका के पिता व जीजा पर हत्या का आरोप लगाया है। 

Trending Videos


इलाके के भिटौरा निवासी रूचि (18) का विवाह क्षेत्र के मोहल्ला बरगदिया निवासी मान सिंह (22) के साथ ब्लाक महमूदाबाद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आगामी 25 नवंबर को तय था। बृहस्पतिवार को घर में छेई का कार्यक्रम होना था। मृतका के परिजनों के मुताबिक बुधवार देर रात मान सिंह अपनी प्रेमिका रुचि से मिलने आया था। जिसका परिजनों को कुछ पता नहीं चला। सुबह जब करीब 5 बजे रुचि की मां ने रुचि के कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो वह अंदर से बंद था।
विज्ञापन
विज्ञापन



ये भी पढ़ें - यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा की कटऑफ जारी... 174316 पास; यहां पढ़ें पूरी जानकारी

ये भी पढ़ें - आजम खां से एक घंटे तक फांसीघर में मिले सांसद चंद्रशेखर, बोले- उन्हें छोटे-छोटे मामलों में बड़ी सजा दी गई


दीवार में बने होल से दरवाजा की कुंडी खोली तो देखा कि छत के कुंडे से साड़ी के सहारे दोनों प्रेमी प्रेमिका के शव लटक रहे हैं जिसको देखकर चीख पुकार मच गयी। परिजनों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर सीओ दिनेश शुक्ला, इंस्पेक्टर अनिल सिंह व फोरेंसिक टीम  पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एएसपी दक्षिणी डॉ परवीन रंजन सिंह ने भी मौके पर जांच की। 

फूफा के मकान में आने जाने के दौरान हुआ प्रेम
मृतक मान सिंह के फूफा राम नाथ का मकान भिटौरा निवासी रुचि के घर के सामने है। मान सिंह अक्सर आया जाया करता था। मान सिंह लुधियाना में मजदूरी करता था। जब फूफा के घर आता तो रुचि से मुलाकात होती। यहीं से प्रेम परवान चढ़ा था। मृतका रुचि की बड़ी बहन मोहिनी का विवाह हो चुका है। बाकी शिवानी (12) व  रुमा (10)  हैं।

मृतक के परिजन बोले- यह हत्या है
मृतक मान सिंह के परिजनों के मुताबिक 20 नवंबर की रात 9 बजे रुचि का फोन मानसिंह के पास आया था। उसने कहा कि पापा जीजा पंकज से जबरदस्ती शादी करवाना चाहते हैं। तुम फौरन घर आ जाओ वरना ये लोग मार पीट करेंगे। इस पर मां सिंह रुचि के घर चला गया। आरोप है कि वहां मृतका के पिता ने दोनों की हत्या कर दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed