सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Ticket rates for India-South Africa T20 match released know how much they will cost

Ind Vs SA: भारत-द.अफ्रीका टी-20 मैच की टिकट दरें जारी, जानें कितने में मिलेगी; इकाना स्टेडियम में होगा मुकाबला

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Mon, 01 Dec 2025 08:48 PM IST
सार

भारत-द.अफ्रीका टी-20 मैच की टिकट दरें जारी हो गई हैं। इकाना स्टेडियम में 17 दिसंबर को होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले की टिकट दरें 999 से 25 हजार तक होंगी। ऑनलाइन होने के दो घंटे के भीतर ही 11 लाख की टिकट बिक गईं।

विज्ञापन
Ticket rates for India-South Africa T20 match released know how much they will cost
भारत-द.अफ्रीका टी-20 मैच की टिकट दरें जारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टेस्ट सीरीज में 0-2 की हार और पहले वनडे में टीम इंडिया को मिली नजदीकी जीत के बाद द. अफ्रीका के खिलाफ चल रही घरेलू सीरीज बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। ऐसे में इन दो दिग्गज टीमों के बीच होने वाले पांच टी-20 मुकाबलों का रोमांच प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोलेगा। 

Trending Videos


सीरीज के तहत लखनऊ में 17 दिसंबर होने वाले चौथे टी-20 मुकाबले को लेकर प्रशंसकों के बीच क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार शाम 4.30 बजे ऑनलाइन टिकट दरें जारी करने के दो घंटे के भीतर ही 11 लाख रुपये की टिकटें बिक गई हैं। इकाना स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में टी-20 मुकाबले के लिए टिकट दरें जारी की गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसका अधिकतम टिकट 999 रुपये से शुरू होकर 25 हजार रुपये तक रखा गया है। जारी दरों के तहत जनरल स्टैंड के टिकट 999 से शुरू होकर तीन हजार रुपये तक होंगे, जबकि सेमी-हॉस्पिटेलिटी की दर चार हजार और पांच हजार होंगी। हॉस्पिटेलिटी टिकट की कीमत 10 हजार, 12 हजार, 14 हजार, 15 हजार, 20 हजार और 25 हजार निर्धारित की गई है। 

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता ने बताया कि टिकटों की बिक्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जोमैटो डिस्ट्रिक्ट के जरिए शुरू कर दी गई हैं। जल्द ही इकाना स्टेडियम समेत शहर के प्रमुख जगहों पर ऑफलाइन टिकट काउंटर बनाए जाएंगे। यह कीमत डायनमिक होगी यानी जो जितनी जल्दी टिकट खरीदेगा उसे उतनी कम कीमत पर टिकट मिलेंगे देर से खरीदने वालों के लिए कीमत बढ़ भी सकती है। 

मौके पर इकाना स्टेडियम के सीएमडी उदय सिन्हा ने बताया कि शहर में होने वाले इस मुकाबले के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां चल रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीमों ने खूब रन बनाए हैं। उम्मीद है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले में खूब रन बरसेंगे और प्रशंसक इसका पूरा लुत्फ उठाएंगे। 

इस अवसर पर यूपीसीए के कोषाध्यक्ष आनंद शुक्ला ने कहा कि इकाना स्टेडियम विश्वकप, आईपीएल समेत तमाम बड़े आयोजनों की सफल मेजबानी कर चुका है। पूर्व के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की भांति भारत और दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक पहुंचेंगे। कार्यक्रम के दौरान यूपीसीए के निदेशक रियासत अली, सीईओ अंकित चटर्जी और मीडिया मैनेजर मो. फहीम मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed