{"_id":"68d21c381bd3db89620e1cc0","slug":"up-a-speeding-pickup-crushed-three-people-including-two-women-in-bahraich-all-died-2025-09-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बहराइच में तेज रफ्तार पिकअप ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को रौंदा, सभी की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बहराइच में तेज रफ्तार पिकअप ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को रौंदा, सभी की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, बहराइच
Published by: ishwar ashish
Updated Tue, 23 Sep 2025 09:34 AM IST
सार
बहराइच–बलरामपुर हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों को एक तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया। टक्कर लगते ही तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और मौत हो गई।
विज्ञापन
अस्पताल में मौजूद ग्रामीण व परिजन।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
बहराइच–बलरामपुर हाईवे पर मंगलवार सुबह सड़क किनारे खड़ी दो महिलाओं और जा रहे साइकिल सवार एक किसान को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया। तीनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है।
दरगाह क्षेत्र के सुहापारा निवासी राजेश द्विवेदी (40) सुबह साइकिल से खेत देखने जा रहे थे। वहीं, गौरा अशोका गांव निवासी कांति देवी (39) और सुनीता (37), सुबह टहलने निकली थीं। जब दोनों महिलाएं सुहापारा चौराहे के पास सड़क किनारे खड़ी होकर बात कर रही थी तभी बलरामपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
टक्कर लगते ही तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
दरगाह थाने के प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने बताया कि पिकअप को जब्त कर लिया है। चालक मौके से भाग गया है उसकी तलाश की जा रही है, मृतकों के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।