यूपी: सहारनपुर में पनपता रहा जैश का माड्यूल, एजेंसियों को नहीं लगी भनक; लखनऊ से तार जुड़ने बाद बढ़ी सक्रियता
Jaish module: आतंकवाद को लेकर सहारनपुर संवेदनशील जिलों में शुमार किया जाता रहा है, हालांकि इसमें डॉक्टरों के नेटवर्क के शामिल होने का किसी को अंदाजा तक नहीं था।
विस्तार
सहारनपुर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का माड्यूल पनपता गया और सुरक्षा एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। सहारनपुर के एक अस्पताल में नौकरी करने वाले डॉ. आदिल की गिरफ्तारी ने यूपी एटीएस और केंद्रीय एजेंसियों को चौकन्ना होने पर मजबूर कर दिया है। खासकर आदिल के जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर्स से सीधा संपर्क होने की वजह से एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।
बता दें कि आतंकवाद को लेकर सहारनपुर संवेदनशील जिलों में शुमार किया जाता रहा है, हालांकि इसमें डॉक्टरों के नेटवर्क के शामिल होने का किसी को अंदाजा तक नहीं था। डॉ. आदिल की गिरफ्तारी के बाद जब इस माड्यूल के मंसूबे सामने आए तो हड़कंप मच गया। वहीं दिल्ली में आतंकी घटना अंजाम दिए जाने के बाद एजेंसियों ने सहारनपुर और लखनऊ में छापे मारकर संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी।
अति संवेदनशील मामला होने की वजह से केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी तीनों राज्यों जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं और सूचनाएं जुटा रहे हैं। वहीं एटीएस की टीमें पश्चिमी उप्र में आतंकी संगठनों के स्लीपिंग माड्यूल्स पर भी नजर रख रही हैं। खासकर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों से से जुड़े संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
परवेज पर गहराया शक
दिल्ली में आतंकी हमले और फरीदाबाद के डॉक्टरों के आतंकी माड्यूल की कड़ियों को जोड़ रही जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए राजधानी निवासी डॉ. परवेज अंसारी पर शक गहराता जा रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस उसे फरीदाबाद ले गई है, जहां तमाम एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।
शुरुआती पड़ताल में उसके बेहद कट्टरपंथी होने के सुराग तो मिले हैं, लेकिन फरीदाबाद माड्यूल में उसकी संलिप्तता का कोई ठोस सुराग अभी हाथ नहीं लगा है। अब जांच एजेंसियां उसके घर से बरामद मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप और हार्ड डिस्क को खंगालने में जुटी हैं।