{"_id":"692ec51d3d0e11ce700001d2","slug":"up-nepalese-smuggler-arrested-with-1-5-kg-of-hashish-on-indo-nepal-border-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: इंडो-नेपाल सीमा पर डेढ़ किलो चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में 45 लाख है कीमत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: इंडो-नेपाल सीमा पर डेढ़ किलो चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में 45 लाख है कीमत
अमर उजाला नेटवर्क, (रुपईडीहा) बहराइच
Published by: ishwar ashish
Updated Tue, 02 Dec 2025 04:23 PM IST
सार
बरामद की गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 45 लाख रुपये से अधिक है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
विज्ञापन
नेपाली तस्कर चरस के साथ गिरफ्तार।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
इंडो–नेपाल सीमा पर मंगलवार को रुपईडीहा पुलिस और एसएसबी ने एक नेपाली तस्कर को 1 किलो 592 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 45 लाख से अधिक बताई जा रही है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को न्यायालय रवाना किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
भारत नेपाल सीमा पर नोमेंसलैंड की निगरानी के लिए थाने के उप निरीक्षक शेखर प्रसाद साहनी तथा एसएसबी इंस्पेक्टर ऋतुराज की संयुक्त टीम सोमवार की रात 11:14 बजे इंडो–नेपाल बॉर्डर के पिलर संख्या 651/01 के पास गश्त पर थी। उसी समय नेपाल के जाजरकोट जिले के बारेकोट ग्रामीण नगरपालिका वार्ड नंबर आठ निवासी रण वहादुर सिंह सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में आता मिला। उसे रोक कर तलाशी ली गई तो उसके पास से 1 किलो 592 ग्राम अवैध चरस मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - कफ सिरप कांड: STF की एक और बड़ी कार्रवाई, बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह भी धरा गया; पूर्व सांसद धनंजय का है करीबी
ये भी पढ़ें - यूपी में हादसा: धड़ाम… और धधकने लगी बस, धमाके से खुलीं यात्रियों की आंखें; भयावह मंजर देख कांप गए, तस्वीरें
पकड़े गए नेपाली नागरिक ने बताया कि चरस की यह खेप उसे भारतीय सीमा क्षेत्र में पहुंचाने का जिम्मा मिला था। बरामद चरस को सीज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार के मुताबिक 45 लाख से अधिक है।