सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: There's something special about winning the World Cup at home.

UP: लखनऊ पहुंचीं विश्वकप विजेता क्रिकेटर दीप्ति शर्मा, बोलीं- घर पर जीतने की बात ही निराली

खेल संवाददाता, अमर उजाला, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Fri, 14 Nov 2025 02:11 PM IST
सार

विश्वकप विजेता खिलाड़ी दीप्ति शर्मा शुक्रवार को लखनऊ पहुंचीं और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विजय यात्रा पर बात की। उन्होंने कहा कि खेलों में लड़कियों के आगे आने में अभिभावकों की भूमिका अहम है।

विज्ञापन
UP: There's something special about winning the World Cup at home.
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने मुलाकात की - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महिला क्रिकेट विश्वकप की विजेता टीम की सदस्य रहीं यूपी की दीप्ति शर्मा शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचीं। यहां उन्होंने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्णा से मुलाकात की। इसके बाद संवाददाताओं से बातचीत में डीएसपी दीप्ति ने कहा कि भारत की मेजबानी में हो रहे महिला विश्वकप को लेकर हम सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित थे। यह मौका चार साल में एक बार आता है और हम इसे खोना नहीं चाहते थे। लीग चरण में लगातार तीन मैच गंवाना बड़ी बात थी, लेकिन हमने अपना हौसला नहीं खोया और फिर अपनी लय हासिल की। इसका परिणाम हमारे लिए विश्वकप विजेता ट्रॉफी के रूप में सामने आया। लखनऊ में दीप्ति शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अपने परिजनों संग मुलाकात की।

Trending Videos


उन्होंने कहा कि मेरे विचार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हमारे लिए बड़ा मुकाबला था, जहां सात बार की चैंपियन से पार पाना आसान नहीं लग रहा था। हालांकि मुकाबले से पहले हम सभी इस विश्वास के साथ उतरे थे कि यह मैच जीत सकते हैं। ठीक वैसा ही हुआ और हमने धमाकेदार जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में भी सभी खिलाड़ियों से शानदार खेल दिखाया, जिसकी बदौलत हमारी टीम पहली बार विश्व चैंपियन बनी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें - बुजुर्गों को घर बैठे वृद्धावस्था पेंशन देगी योगी सरकार, 60 साल पूरा होते ही खाते में आने लगेगा धन, कैबिनेट ने दी मंजूरी

ये भी पढ़ें - अखिलेश यादव बोले, बिहार में एसआईआर ने किया खेल... भाजपा दल नहीं छल है


अपने प्रदर्शन के बाबत पूछे गए प्रश्न के बारे में दीप्ति ने कहा कि मैंने टूर्नामेंट से पहले काफी मेहनत की थी। साथ ही टीम मैनेजमेंट ने भी मुझ पर विश्वास जताया। वैसे तो मैं विश्वकप में अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन से बहुत खुश हूं, लेकिन टीम की जीत ज्यादा जरूरी थी। विश्वकप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनना भी मेरे कॅरिअर बड़ी उपलब्धि रही। इस खूबसूरत याद को हमेशा संजोकर रखना चाहूंगी।
 

पीएम मोदी से मुलाकात पर कही ये बातें

UP: There's something special about winning the World Cup at home.
लखनऊ में पुलिस हेड क्वार्टर में क्रिकेटर दीप्ति शर्मा व डीजीपी राजीव कृष्ण। - फोटो : amar ujala

विश्वकप जीतने के बाद पीएम से मुलाकात को लेकर दीप्ति ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री से हमने बहुत सहजता से बात की। उन्होंने काफी समय हमारे साथ बिताया। साथ ही सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आप सभी इसी तरह आगे भी ट्रॉफी जीतते रहें ताकि फिर से हम सभी एक बार मिलकर बैठ सके।

प्रदेश की महिला खिलाड़ियों को संदेश देते हुए दीप्ति ने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते मैं यह कहना चाहती हूं कि अपने लक्ष्य को तय करके उसकी प्राप्ति के लिए आगे बढ़ना चाहिए तभी सफलता मिल पाती है। महिलाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे लाने के लिए सबसे बड़ी भूमिका अभिभावकों की होती है। अभिभावकों को आगे आकर अपने बच्चों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

यूपी से अपने जुड़ाव को लेकर स्टार क्रिकेटर ने कहा कि प्रदेश से मुझे काफी मान सम्मान मिला है। यहां पुलिस में डीएसपी बनने के बाद परिवार वाले बहुत खुश हुए, जो चाहते थे कि हमारे परिवार से एक सदस्य पुलिस में जाए। जहां तक महिला क्रिकेट का सवाल है तो इसके बढ़ावे के लिए मुझसे जो भी कहा जाएगा, उसके लिए हमेशा तैयार हूं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed