सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Woman absconding in multi-crore fraud case carrying a reward of Rs 50,000 arrested, STF nabs her from apar

UP : करोड़ों की ठगी मामले में फरार 50 हजार की इनामी महिला गिरफ्तार, एसटीएफ ने अपार्टमेंट से पकड़ा

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Wed, 12 Nov 2025 05:56 PM IST
सार

पूछताछ में प्रियंका ने बताया कि 2011 में जेकेवी लैंड एंड डेवलपर्स इन्फ्रास्ट्रक्चर नाम की कंपनी खोली थी। कंपनी का एक दफ्तर ललितपुर में खोला गया था। 

विज्ञापन
UP: Woman absconding in multi-crore fraud case carrying a reward of Rs 50,000 arrested, STF nabs her from apar
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में फरार चल रही पीजीआई सौभाग्यम अपार्टमेंट निवासी प्रियंका सिंह को यूपी एसटीएफ ने बुधवार को गिरफ्तार किया। प्रियंका के खिलाफ वर्ष 2019 में ललितपुर थाने में धोखाधड़ी व जालसाजी का केस दर्ज किया गया था। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

Trending Videos


एसटीएफ के एएसपी सत्यसेन यादव के मुताबिक इनामी अपराधियों की धर-पकड़ के अभियान के दौरान एसटीएफ को 50 हजार रुपये की इनामी प्रियंका सिंह के बारे में जानकारी मिली। सर्विलांस की मदद ली गई तो प्रियंका की लोकेशन उसके पीजीआई सौभाग्यम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 1205 में मिली। इस सूचना पर बुधवार एसटीएफ की टीम ने प्रियंका को वहां से गिरफ्तार किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पूछताछ में प्रियंका ने बताया कि वर्ष 2011 में जेकेवी लैंड एंड डेवलपर्स इन्फ्रास्ट्रक्चर नाम की कंपनी खोली थी। कंपनी का एक दफ्तर ललितपुर में खोला गया और रजिस्टर्ड दफ्तर हजरतगंज के महात्मा गांधी मार्ग पर था। कंपनी में दीपक शुक्ला और आशीष श्रीवास्तव डायरेक्टर थे। प्रियंका सिंह, उनके पति राजेश कुमार सिंह दुर्गेश जायसवाल और विक्रांत त्रिपाठी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर थे। 

कंपनी ने लोगों से निवेश के नाम पर खाते खुलवाए और एफडी कराई। जाल में फंसे लोगों ने जब कंपनी में रुपये निवेश करना शुरू किया तो करोड़ों रुपये कंपनी में जमा हो गए। इसके बाद कंपनी के लोग सारे रुपये लेकर भाग गए। इस मामले में ठगी का शिकार हुए लोगों ने वर्ष 2019 में कोतवाली जनपद ललितपुर में कंपनी के लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया।

29 जून को पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर आशीष श्रीवास्तव को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया था। प्रियंका सिंह के खिलाफ डीआईजी झांसी ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ के अनुसार प्रियंका सिंह के खिलाफ आजमगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदासनगर, मऊ, महोबा, लखनऊ और ललितपुर में धोखाधड़ी व जालसाजी के 18 मुकदमे दर्ज हैं।



 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed