{"_id":"68ee72488ad95c05060bfa12","slug":"uttar-pradesh-nights-turned-colder-than-usual-with-temperatures-reaching-15-degrees-celsius-this-district-w-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: प्रदेश में समय से पहले सर्द होनी शुरू हुईं रातें, 15 डिग्री पहुंचा न्यूनतम पारा; ये जिला रहा सबसे ठंडा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: प्रदेश में समय से पहले सर्द होनी शुरू हुईं रातें, 15 डिग्री पहुंचा न्यूनतम पारा; ये जिला रहा सबसे ठंडा
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Tue, 14 Oct 2025 10:47 PM IST
सार
Weather in UP: यूपी में मौसम ने अचानक बदलाव हुआ है। दिन में धूप के तंग करने के बाद रात में मौसम में अचानक यू-टर्न आ रह है। न्यूनतम तापमान में कमी देखी जा रही है।
विज्ञापन
यूपी में सर्दी की दस्तक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों रात के पारे में गिरावट देखने को मिल रही थी। माैसम विभाग का कहना है कि अब अगले दो हफ्तों तक रात का गिरता हुआ तापमान लगभग स्थिर और सामान्य रहेगा। दिन में गुलाबी धूप होगी और रात में हल्की ठंड बनी रहेगी।
बीते दिनों हिमांचल और उत्तराखंड के पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और ठंडी पछुआ हवाओं का असर मंगलवार को फीका पड़ा। कई जिलों में दिन व रात के तापमान में बढ़त देखने को मिली। मंगलवार को उरई में सर्वाधिक 34.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक रहा। वहीं बाराबंकी में रात का पारा सबसे कम 15.5 डिग्री दर्ज हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश से दक्षिणी पश्चिमी मानसून की संपूर्ण वापसी हो गई है। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन व रात के पारे में 1 से 2 डिग्री की बढ़त नजर आएगी।