सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Vertical implementation: Electricity bills in Lucknow will be corrected within seven days without visiting the

लखनऊ में वर्टिकल सिस्टम लागू : बिना दफ्तर जाए सात दिन में सही होगा बिजली बिल, अब एक काम का एक अफसर जिम्मेदार

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Fri, 14 Nov 2025 05:06 PM IST
सार

लखनऊ में वर्टिकल सिस्टम लागू : अब उपभोक्ता बिना एसडीओ या एक्सईएन कार्यालय जाए 7 दिन में गलत बिजली बिल सही करवा सकते हैं और 10 दिन में कनेक्शन मिलेगा। शिकायत टोल फ्री 1912 या नजदीकी हेल्प डेस्क पर दर्ज कराएं। बिल संशोधन का मेमो ऑनलाइन मिलेगा।

विज्ञापन
Vertical implementation: Electricity bills in Lucknow will be corrected within seven days without visiting the
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन के 11 माह के अथक प्रयास से कानपुर की तर्ज पर राजधानी लखनऊ में बिजली की नई व्यवस्था वर्टिकल 15 नवंबर शनिवार से लागू हो गया। वर्टिकल सिस्टम लागू होने से एक दिन पहले शुक्रवार को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक (वाणिज्य ) योगेश कुमार व निदेशक (तकनीकी ) हरीश बंसल ने मुख्य अभियंताओं संग राजधानी के अमौसी, लखनऊ मध्य, जानकीपुरम, गोमतीनगर जोन में खुलने वाले कार्यालयों का दौरा करके तैयारियों का जायजा लिया, और कर्मियों को पूरा करने के निर्देश दिए। 
Trending Videos


वर्टिकल सिस्टम में उपभोक्ता को एसडीओ, एक्सईएन कार्यालय जाए बिना ही सात दिन में उसका गलत बिजली बिल सही होकर और दस दिन के भीतर कनेक्शन मिलेगा। हालांकि, गोमतीनगर जोन के मुख्य अभियंता सुशील गर्ग ने बताया कि सात से दस दिन के भीतर बिजली का नया कनेक्शन उन्हीं आवेदकों को मिलेगा जिनके घर एवं दुकान से कनेक्शन स्थल की दूरी 40 मीटर होगी। और, ऐसे आवेदकों को बिजली कनेक्शन देने के लिए लाइन और ट्रांसफार्मर लगाने का एस्टीमेट बनाना नहीं पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


 

यूं करें शिकायत, बिल संशोधन का पाएंगे मेमो

लखनऊ मध्य के मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल के मुताबिक, उपभोक्ता को किसी भी वजह से गलत बने बिजली बिल को सही कराने के लिए ऑनलाइन ही टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज करानी होगी। इसके लिए उपभोक्ता सीधे 1912 पर कॉल कर सकते। ऐसा न कर सके तो अपने घर के करीब खुले हेल्प डेस्क पर जाकर शिकायत करें। 

हेल्प डेस्क के सहायक उपभोक्ता की शिकायत को 1912 पर पंजीकृत कराकर पंजीकरण नंबर भी मुहैया कराएंगे। वर्टिकल की इस कार्यप्रणाली में जिस भी कार्यालय के द्वारा गलत बिल सही किया जाएगा, उसका ब्रिम लिंक के माध्यम से बिल संशोधन का मेमो पहुंचेगा। इस मेमो के जरिए सही किए गए बिल का उपभोक्ता खुद ही आंकलन कर सकेंगे।

 

शिकायत दर्ज कराने के विकल्प

  • 1912 कॉल सेंटर सबसे अहम
  • 8010924203 चैट बॉक्स
  • एप सेवी और हेल्प डेस्क

यू वर्टिकल सिस्टम को समझे

मध्यांचल निगम के निदेशक (वाणिज्य ) योगेश कुमार के मुताबिक वर्टिकल सिस्टम में उपभोक्ता सेवाओं के लिए अधीक्षण अभियंता (वाणिज्य ) एवं अधीक्षण अभियंता (तकनीकी ) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें अधीक्षण अभियंता (वाणिज्य ) उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन देने से लेकर बिल वसूली तक का काम करेंगे।

वहीं अधीक्षण अभियंता (तकनीकी ) उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के साथ ही 440 वोल्ट, 11 हजार वोल्ट एवं 33 हजार वोल्ट की लाइन में आने वाले फॉल्ट को सही कराने से लेकर ई लाइन तक को बनाने का काम करेंगे। अधीक्षण अभियंता (वाणिज्य ) एवं अधीक्षण अभियंता (वितरण ) के काम में अधिशासी, सहायक व अवर अभियंता सहयोग करेंगे, जिनके मुखिया मुख्य अभियंता होंगे।
 

किस कार्यालय में कहां-कहां के उपभोक्ता व आवेदक आएंगे

वर्टिकल जोन                                     क्षेत्र

इंद्रलोक हाइडिल कॉलोनी :
अमौसी जोन के निगोंहा, मोहनलालगंज, अमेठी, गोसाईगंज, उतरेठिया, तेलीबाग, सााउथसिटी, वृंदावन, आशियाना, रजनीखंड, एलडीए कानपुर रोड, सरोजनीनगर, नादरगंज, बंथरा, दुबग्गा, मोहान रोड, हरदोई, काकोरी, जेहटा, काकराबाद, मलिहाबाद, माल, रहीमाबाद व गांव।

कॉल सेंटर हुसैनगगंज : लखनऊ मध्य जोन के अर्जुनगंज, हरिहरपुर, छावनी, हजतरतगंज, कालीदास मार्ग, विक्रमादित्य मार्ग, माल एवेन्यू, हुसैनगंज, छितवापुर, अमीनाबाद, डालीबाग, नरहीं, चौक, ठाकुरगंज, सहादतगंज, राजाजीपुरम, तालकटोरा, यहियागंज, गऊघाट, कैम्पवेल रोड, दौलतगंज, वजीरगंज सहित आसपास।

पुरनिया उपकेंद्र : जानकीपुरम जोन के खदरा, त्रिवेणीनगर, मोहिबुल्लापुर, मड़ियांव, आईआईएम रोड, बीकेटी, इटौंजा, जानकीपुरम, विकासनगर, कुर्सी रोड, अलीगंज, महानगर, निशातगंज, पेपरमिल कॉलोनी, डालीगंज, मुकारिमनगर, इक्का स्टैंड, शंकरनगर, मुंशीगंज, बाबूगंज, बड़ा चांदगंज, कपूरथला, डंडहिया।

एचएएल उपकेंद्र : गोमतीनगर जोन के इंदिरानगर, मुंशीपुलिया, तकरोही, सर्वाेदयनगर, रवींद्रपल्ली, संजयगांधीपुरम,मानस विहार, कमता, इस्माइलगंज, चिनहट, मटियारी, देवा रोड, तिवारींगंज, गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार, खरगापुर, लोनापुर। 

(नोट : जानकारी का स्रोत मुख्य अभियंता अमौसी जोन महफूज आलम, मुख्य अभियंता जानकीपुरम जोन वीपी सिंह)
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed