सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal Ganesh immersion stone pelting controversy: Minister Vishwas Sarang and MLA Rameshwar Sharma said stern

भोपाल गणेश विसर्जन पथराव विवाद: मंत्री विश्वास सारंग बोले- दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी, नज़ीर बनेगी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Tue, 09 Sep 2025 02:21 PM IST
सार

भोपाल में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हुए पथराव और प्रतिमाएं खंडित होने की घटना पर मंत्री विश्वास सारंग और विधायक रामेश्वर शर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में किसी को भी शांति भंग करने और धार्मिक आयोजनों में खलल डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी। दोषियों पर ऐसी कार्रवाई होगी कि नजीर बनेगी। 

विज्ञापन
Bhopal Ganesh immersion stone pelting controversy: Minister Vishwas Sarang and MLA Rameshwar Sharma said stern
मंत्री विश्वास सारंग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी भोपाल में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हुए पथराव और मूर्तियां खंडित होने के मामले में मंत्री विश्वास सारंग और विधायक रामेश्वर शर्मा ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी को भी शांति भंग करने और धार्मिक आयोजनों में खलल डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि किसी को भी मध्यप्रदेश की शांति भंग करने की अनुमति नहीं है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि त्योहारों के रंग में भंग मिलाने वालों पर ऐसी कार्रवाई होगी जो नज़ीर बनेगी। हर सनातनी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। जो भी खलल डालेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। घटना में कार्रवाई हुई है और आगे और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। 
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  MP News: भोपाल में किरायेदार, होटल और लॉज में ठहरने वाले लोगों की जानकारी देना अनिवार्य, आदेश जारी
विज्ञापन
विज्ञापन


रामेश्वर शर्मा बोले- यहां शरिया या इस्लामी कानून नहीं चलेगा 
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि चाहे गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव, हनुमान जयंती, महावीर जयंती, गुरु नानक जयंती या फिर बुद्ध पूर्णिमा हो- इन धार्मिक आयोजनों में विघ्न डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि “जो लोग जुलूस पर पथराव करेंगे, उनके हाथ तोड़े जाएंगे और जेल भेजा जाएगा। प्रदेश में संविधान का राज है, यहां शरिया या इस्लामी कानून नहीं चलेगा। एमपी में बिरयानी खिलाने वाली सरकार नहीं है, शांति से रहो लेकिन अगर माहौल बिगाड़ोगे तो हनुमान जी की गदा चलेगी। 

ये भी पढ़ें-  MP News: फर्जी मुख्तारनामा के आधार पर जमीन धोखाधड़ी का खुलासा, EOW की जांच में उजागर हुआ करोड़ों का घोटाला

वीएचपी बोली- यह  जिहादी मानसिकता  
विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश प्रचार-प्रसार प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान ने इस घटना को “जिहादी मानसिकता” का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि “पत्थर केवल भगवान गणेश की प्रतिमा पर ही नहीं, बल्कि संविधान पर भी फेंके गए हैं। हिंदू समाज को अब सचेत रहना होगा और जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा। 

ये भी पढ़ें-  MP IAS Transfer: 14 आईएएस के तबादलों में दिखी सीएम की पसंद, प्रभार और गृह जिलों में विश्वस्तों को सौंपी कमान

क्या है मामला
भोपाल में रविवार को गणेश विसर्जन के दौरान जुलूस पर पथराव हुआ, जिसमें भगवान की प्रतिमाएं खंडित हो गईं। इसको लेकर जनता आक्रोसित हो गई।  पुलिस ने मामले में चार आरोपियों पर FIR दर्ज की है। प्रशासन का कहना है कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नजीर पेश की जाएगी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed