सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal: Madhya Pradesh Congress will enter the Bihar elections, many senior leaders may get big responsibiliti

Bhopal: बिहार चुनाव में मध्य प्रदेश कांग्रेस की होगी एंट्री, कई दिग्गज नेताओं को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Sun, 28 Sep 2025 05:42 PM IST
सार

मध्यप्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ और प्रभावशाली चेहरों को बिहार विधानसभा चुनाव में भेजे जाने की चर्चा जोरों पर है। जानकारी के मुताबिक बिहार चुनाव को देखते हुए एमपी कांग्रेस के नेताओं की डिमांड दिल्ली तक पहुंच चुकी है।

विज्ञापन
Bhopal: Madhya Pradesh Congress will enter the Bihar elections, many senior leaders may get big responsibiliti
पीसीसी भोपाल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीतिक तैयारियां तेज कर दी हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ और प्रभावशाली चेहरों को बिहार भेजे जाने की चर्चा जोरों पर है, जिनकी भूमिका संगठन को मज़बूत करने अहम मानी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार चुनाव को देखते हुए एमपी कांग्रेस के नेताओं की डिमांड दिल्ली तक पहुंच चुकी है। जानकारी के मुताबिक पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री सचिन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम और विधायक आरिफ मसूद जैसे नेताओं को प्रचार और जमीनी रणनीति में उतारा जा सकता है।
Trending Videos


कुणाल चौधरी को बनाया स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य 
पूर्व विधायक कुणाल चौधरी को पहले ही बिहार में सक्रिय कर दिया गया है। उन्हें कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य बनाया गया है, जिसका काम योग्य और विचारधारा-निष्ठ उम्मीदवारों का चयन करना है। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि कुणाल चौधरी को बिहार संगठन में नई जान फूंकने की जिम्मेदारी दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन



यह भी पढ़ें-भोपाल में दशहरे के बाद आरएसएस का पथ संचलन, 2 अक्टूबर से शुरू होंगे कार्यक्रम


 जातीय समीकरणों के हिसाब से प्लान
ओबीसी और मुस्लिम वोटबैंक को साधने के लिए पार्टी की विशेष रणनीति नजर आ रही है। हाल ही में बिहार में राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसी बात पर जोर दिया गया कि प्रचार के लिए जातीय आधार पर लोकप्रिय चेहरों को मैदान में उतारा जाए। इसी क्रम में आरिफ मसूद को मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रचार की जिम्मेदारी मिल सकती है, जबकि ओबीसी नेताओं को वर्ग विशेष के बीच भेजा जाएगा।


यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के 26 लाख विद्यार्थियों का आधार अपडेट पेंडिंग, 1 अक्टूबर से स्कूलों में शुरू होगा अभियान


पर्यवेक्षकों की सूची भी तैयार
कुछ नेताओं को पहले ही आब्जर्वर (पर्यवेक्षक) के रूप में जिम्मेदारी दी जा चुकी है। हाल में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची के अनुसार, प्रियव्रत सिंह, पंकज उपाध्याय, अनुपमा आचार्य और आरिफ मसूद को बिहार चुनाव के लिए विशेष पर्यवेक्षक बनाया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जल्द ही अधिकारिक आदेश जारी किए जाएंगे, जिसमें इन नेताओं की जोनवार जिम्मेदारियों की घोषणा की जाएगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed