सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal News: 78th Aalmi Tablighi Ijtema begins, lectures will continue for four days, pilgrims from 19 countri

Bhopal News: 78वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा की शुरुआत, चार दिन तक चलेंगी तकरीरें, 19 देशों के जायरीनों का आना जारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Fri, 14 Nov 2025 12:37 PM IST
सार

भोपाल में तीन दिवसीय इज्तिमा में इस बार रिकॉर्ड भीड़ उमड़ रही है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने से इज्तिमा नगर पूरी तरह आबाद हो गया है। 19 देशों से आई जमातों के साथ करीब 12 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है, और जायरीन का आना लगातार जारी है।

विज्ञापन
Bhopal News: 78th Aalmi Tablighi Ijtema begins, lectures will continue for four days, pilgrims from 19 countri
जायरीनों का आना जारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भोपाल के घोसीपुरा ईटखेड़ी में आयोजित 78वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आगाज शुक्रवार तड़के फजर की नमाज के साथ हो गया। नमाज के बाद मौलाना हारून साहब की तकरीर के साथ इस वर्ष के चार दिवसीय धार्मिक समागम की औपचारिक शुरुआत हुई। यह आयोजन 14 से 17 नवंबर तक चलेगा। सोमवार सुबह दुआ-ए-खास के साथ इज्तिमा का समापन होगा, जिसके बाद साल, चार माह और 40 दिनों की जमातें देश-दुनिया में दीन की दावत पहुंचाने रवाना होंगी। इस बार इज्तिमा में करीब 12 लाख श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है। इंडोनेशिया, केन्या, मलेशिया, सऊदी अरब, ईरान, मोरक्को सहित 19 देशों से आए जायरीन स्थल पर पहुंच चुके हैं और आवागमन लगातार जारी है। गुरुवार रात से ही भोपाल और बाहरी राज्यों से लोगों का आगमन शुरू हो गया था। शुक्रवार सुबह तक लगभग आधा पंडाल नमाज़ियों से भर चुका था।
Trending Videos





तकरीरों का दौर जारी, नमाज़ और इल्मी बयान सुनने उमड़ी भीड़
शुक्रवार फजर के बाद हुई पहली तकरीर में मौलाना हारून साहब ने अल्लाह के बताए हक और भलाई के रास्ते पर चलने तथा पैगंबर मोहम्मद साहब की सुन्नत को जीवन में उतारने की नसीहत दी। इज्तिमा की पूर्व संध्या पर ही मगरिब की नमाज़ के बाद तकरीरों का सिलसिला शुरू हो गया था। भोपाल के मुफ्ती मुजीब उद्दीन ने कहा कि नमाज मुसलमान की पहचान है, लेकिन आज बहुत से लोग नमाज से दूर हो गए हैं, जिससे परेशानियां बढ़ रही हैं। उन्होंने कुरान, फरिश्ते, माह-ओ-साल की महत्ता बताते हुए पांचों वक्त की नमाज को दुनिया और आखिरत की कामयाबी का जरिया बताया। दुनिया के बड़े धार्मिक आयोजनों में शामिल यह इज्तिमा, हज के बाद दूसरा सबसे बड़ा जलसा माना जाता है। इसकी शुरुआत भोपाल में मात्र 13 लोगों से हुई थी, जो आज बढ़कर 13 लाख की तादाद तक पहुंच चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन




भोपाल रेलवे स्टेशन में अलर्ट
दिल्ली में हुए धमाके के बाद भोपाल रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इरादे किए गए हैं। जीआरपी ने पहली बार अनियमित BD & DS (बम पता लगाने और निपटान दस्ते) की जांच शुरू की है, जिसमें प्लेटफॉर्म, पार्किंग क्षेत्रों और मालखानों में रोजाना दो बार तलाशी ली जा रही है। जीआरपी एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि इज्तिमा के दौरान रोजाना दो बार अलग-अलग स्थानों पर अनियमित जांच होगी, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।


12 लाख श्रद्धालुओं के लिए हाईटेक इंतजाम


- 120 एकड़ में विशाल टेंट सिटी
- 300 एकड़ में पार्किंग 
- 2 लाख दोपहिया
- 50 हजार चारपहिया
- 1000 बस/ट्रक खड़े किए जा सकेंगे
-मुख्य मार्गों पर बेरिकेडिंग
- 200 CCTV कैमरे व 6 ड्रोन कैमरों से निगरानी
- फूड जोन, स्वास्थ्य शिविर, अस्थाई अस्पताल और चलित एंबुलेंस
- ठंड को देखते हुए गर्म पानी की सुविधा
- स्थायी व अस्थायी टॉयलेट
-वॉलेंटियर्स भी शहर से लेकर आयोजन स्थल तक तैनात हैं।
-कई स्थानों पर निःशुल्क नाश्ता, चाय और भोजन के कैंप लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ेे-भोपाल में इज्तिमा के चलते आज से 17 नवंबर तक यातायात डायवर्जन, भारी वाहन और बसों पर रोक

असर की नमाज़ के बाद होंगे 300 सादगीपूर्ण निकाह
पहले दिन जुम्मे की नमाज के बाद भी तकरीरें जारी रहेंगी। प्रवक्ता डॉ. उमर हफीज़ खान ने बताया कि असर की नमाज़ के बाद 300 निकाह इज्तिमा स्थल पर सादगी के साथ अंजाम दिए जाएंगे। दुल्हनों के निकाह पहले ही उनके घर पर कराए जा चुके हैं। दिल्ली मरकज से आए उलेमा निकाह की फजीलत और वैवाहिक जीवन को इबादत की तरह बिताने की सीख देंगे।



यह भी पढ़ेे-भोपाल में कल से शुरू होगा इज्तिमा, जायरीनों का आना शुरू, प्रशासन ने कसी कमर, ट्रैफिक प्लान जारी

मूक-बधिर श्रद्धालुओं के लिए विशेष खंड
इस बार मूक-बधिर श्रद्धालुओं के लिए अलग खंड तैयार किया गया है, जहां सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ मुख्य मंच से होने वाली तकरीरों का लाइव अनुवाद कर रहे हैं, ताकि वे भी दीन की बातें आसानी से समझ सकें।वयातायात पुलिस ने शुक्रवार सुबह 10 बजे से 17 नवंबर रात 8 बजे तक इज्तिमा स्थल और आसपास के मार्गों पर भारी वाहनों व यात्री बसों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इज्तिमा में आने वालों को छोड़कर बाकी बड़े वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से जाने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed