{"_id":"692dcea343f046d0c806a8f4","slug":"bhopal-news-drunk-businessman-waved-revolver-in-crowd-fired-in-air-hit-youths-who-came-to-help-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: नशे में धुत कारोबारी ने भीड़ में लहराई रिवॉल्वर, किया हवाई फायर, मदद के लिए आए युवकों को मारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: नशे में धुत कारोबारी ने भीड़ में लहराई रिवॉल्वर, किया हवाई फायर, मदद के लिए आए युवकों को मारा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Mon, 01 Dec 2025 11:13 PM IST
सार
भोपाल के फतेहगढ़ में नशे में धुत एक कारोबारी का कार का टायर फटने पर विवाद हुआ। भीड़ को हमला समझकर उसने लाइसेंसी रिवॉल्वर से हवाई फायर कर दिया और युवकों से मारपीट की। पुलिस ने आरोपी विनोद शर्मा के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर रिवॉल्वर जब्त कर ली।
विज्ञापन
Crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल के सदर मंजिल के पास फतेहगढ़ में रविवार-सोमवार की दरमियानी देर रात नशे में धुत एक कारोबारी ने विवाद के साथ बीच सड़क पर रिवॉल्वर निकाल ली और हवाई फायर कर दिया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट को प्रकरण दर्ज कर लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
तलैया पुलिस के अनुसार राजू टी स्टॉल के सामने रात में ईदगाह हिल्स में रहने वाले पॉल्ट्री फार्म का संचालक विनोद शर्मा कार से आया था। बीच सड़क पर उसकी कार का टायर फट गया। इस बीच टी स्टॉल के आसपास मौजूद युवक उसकी तरफ दौड़े तो उन्हें लगा कि भीड़ मुझ पर हमला करने वाली है। यह सोचकर कारोबारी शर्मा ने कार से लाइसेंसी सर्विस रिवॉल्वर निकाली और फायर कर दिया। हवाई फायर के बीच लोगों को लगा कि यह व्यक्ति किसी की हत्या करने आया होगा। लोग उनकी रिवॉल्वर पकड़ने की कोशिश करने आगे बढ़े तो युवकों से शर्मा ने मारपीट कर दी।
ये भी पढ़ें- दगाबाज महबूबा: सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो, प्रेमिका से कहा- तूने गेम खेला, भगवान माफ नहीं करेगा
नशे में था आरोपी
पुलिस ने बताया कि कारोबारी घटना के समय पूरी तरह से नशे में था। इसके कारण उन्हें लगा कि भीड़ उन पर हमला करने वाली है। पुलिस ने विनोद शर्मा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर नोटिस जारी कर दिया है।
Trending Videos
तलैया पुलिस के अनुसार राजू टी स्टॉल के सामने रात में ईदगाह हिल्स में रहने वाले पॉल्ट्री फार्म का संचालक विनोद शर्मा कार से आया था। बीच सड़क पर उसकी कार का टायर फट गया। इस बीच टी स्टॉल के आसपास मौजूद युवक उसकी तरफ दौड़े तो उन्हें लगा कि भीड़ मुझ पर हमला करने वाली है। यह सोचकर कारोबारी शर्मा ने कार से लाइसेंसी सर्विस रिवॉल्वर निकाली और फायर कर दिया। हवाई फायर के बीच लोगों को लगा कि यह व्यक्ति किसी की हत्या करने आया होगा। लोग उनकी रिवॉल्वर पकड़ने की कोशिश करने आगे बढ़े तो युवकों से शर्मा ने मारपीट कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- दगाबाज महबूबा: सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो, प्रेमिका से कहा- तूने गेम खेला, भगवान माफ नहीं करेगा
नशे में था आरोपी
पुलिस ने बताया कि कारोबारी घटना के समय पूरी तरह से नशे में था। इसके कारण उन्हें लगा कि भीड़ उन पर हमला करने वाली है। पुलिस ने विनोद शर्मा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर नोटिस जारी कर दिया है।