{"_id":"6917090743b970a1fa0ffa3e","slug":"bhopal-news-instructions-for-speeding-up-sir-officers-should-continuously-communicate-with-blo-supervisors-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: SIR में तेजी के निर्देश, बीएलओ-सुपरवाइजर से सतत संवाद करें अधिकारी, हर समस्या का तुरंत हो समाधान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: SIR में तेजी के निर्देश, बीएलओ-सुपरवाइजर से सतत संवाद करें अधिकारी, हर समस्या का तुरंत हो समाधान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Fri, 14 Nov 2025 04:19 PM IST
सार
मध्यप्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को तेज करने के लिए निर्वाचन आयोग सक्रिय हो गया है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिलों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बीएलओ और सुपरवाइजर से निरंतर संवाद रखकर हर छोटी-बड़ी समस्या का तुरंत समाधान करें, ताकि SIR का काम समय पर और बिना त्रुटि पूरा हो सके।
विज्ञापन
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राम प्रताप सिंह जादौन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान की सुस्त रफ्तार को देखते हुए संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राम प्रताप सिंह जादौन ने शुक्रवार को सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि फील्ड में काम कर रहे सुपरवाइजर और बीएलओ से निरंतर संवाद ही SIR कार्य को समय पर पूरा कराने की कुंजी है।
गणना पत्रक का डिजिटलीकरण तेज गति से किया जाए
उन्होंने निर्देश दिया कि गणना पत्रक का शत-प्रतिशत वितरण जल्द सुनिश्चित किया जाए। जहां औसत से कम वितरण हुआ है, वहां की बाधाओं को तुरंत दूर करने के आदेश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि वितरण के बाद गणना पत्रक का डिजिटलीकरण तेज गति से किया जाए, ताकि आगे की प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके।
यह भी पढ़ें-78वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा की शुरुआत, चार दिन तक चलेंगी तकरीरें, 19 देशों के जायरीनों का आना जारी
नेटवर्क समस्या पर भी सख्त निर्देश
जादौन ने बताया कि कई क्षेत्रों में नेटवर्क बाधा SIR कार्य को धीमा कर रही है। उन्होंने ऐसे इलाकों में विशेष मॉनिटरिंग और अतिरिक्त प्रयास करने को कहा। साथ ही, जरूरत पड़ने पर सहायता के लिए वालेंटियर्स को भी मैदान में लगाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- भोपाल में इज्तिमा के चलते आज से 17 नवंबर तक यातायात डायवर्जन, भारी वाहन और बसों पर रोक
मतदाताओं के लिए 8 से 8 हेल्प डेस्क, सवालों के लिए 1950 पर कॉल
मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए उन्होंने सभी जिलों को निर्देश दिए कि कलेक्टर और ERO कार्यालयों में हेल्प डेस्क सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक सक्रिय रहें। इन हेल्प डेस्क पर SIR से जुड़ी सभी जानकारी और मार्गदर्शन आसानी से मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता चाहे तो टोल फ्री नंबर 1950 पर भी कॉल कर अपने सवालों का समाधान पा सकते हैं।
Trending Videos
गणना पत्रक का डिजिटलीकरण तेज गति से किया जाए
उन्होंने निर्देश दिया कि गणना पत्रक का शत-प्रतिशत वितरण जल्द सुनिश्चित किया जाए। जहां औसत से कम वितरण हुआ है, वहां की बाधाओं को तुरंत दूर करने के आदेश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि वितरण के बाद गणना पत्रक का डिजिटलीकरण तेज गति से किया जाए, ताकि आगे की प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-78वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा की शुरुआत, चार दिन तक चलेंगी तकरीरें, 19 देशों के जायरीनों का आना जारी
नेटवर्क समस्या पर भी सख्त निर्देश
जादौन ने बताया कि कई क्षेत्रों में नेटवर्क बाधा SIR कार्य को धीमा कर रही है। उन्होंने ऐसे इलाकों में विशेष मॉनिटरिंग और अतिरिक्त प्रयास करने को कहा। साथ ही, जरूरत पड़ने पर सहायता के लिए वालेंटियर्स को भी मैदान में लगाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- भोपाल में इज्तिमा के चलते आज से 17 नवंबर तक यातायात डायवर्जन, भारी वाहन और बसों पर रोक
मतदाताओं के लिए 8 से 8 हेल्प डेस्क, सवालों के लिए 1950 पर कॉल
मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए उन्होंने सभी जिलों को निर्देश दिए कि कलेक्टर और ERO कार्यालयों में हेल्प डेस्क सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक सक्रिय रहें। इन हेल्प डेस्क पर SIR से जुड़ी सभी जानकारी और मार्गदर्शन आसानी से मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता चाहे तो टोल फ्री नंबर 1950 पर भी कॉल कर अपने सवालों का समाधान पा सकते हैं।