सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal News: Traffic diversion, ban on heavy vehicles and buses in Bhopal from today till November 17 due to I

Bhopal News: भोपाल में इज्तिमा के चलते आज से 17 नवंबर तक यातायात डायवर्जन, भारी वाहन और बसों पर रोक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Fri, 14 Nov 2025 09:33 AM IST
सार

इज्तिमा के दौरान भारी भीड़ और जाम की आशंका को देखते हुए भोपाल देहात में 14 से 17 नवंबर तक यातायात में बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए हैं। इटखेड़ी रोड पर बसों और भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
 

विज्ञापन
Bhopal News: Traffic diversion, ban on heavy vehicles and buses in Bhopal from today till November 17 due to I
भोपाल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भोपाल इटखेड़ी थाना क्षेत्र के घांसापुर में 14 से 17 नवंबर तक आयोजित होने वाले 78वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा के कारण भोपाल देहात यातायात पुलिस ने बड़े पैमाने पर रूट डायवर्जन लागू किए हैं। हर साल की तरह इस बार भी हजारों जमातें शामिल होंगी, जबकि 17 नवंबर को होने वाली दुआ-ए-खास में लाखों की भीड़ पहुंचने की संभावना है। भीड़ और जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने चार दिनों तक यातायात प्रतिबंध लागू किए हैं।
Trending Videos


भारी वाहनों और बसों पर रोक
यातायात पुलिस के अनुसार-14 नवंबर सुबह 10 बजे से 17 नवंबर रात 8 बजे तक इज्तिमा स्थल (इटखेड़ी) की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों और यात्री बसों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।14 नवंबर रात 8 बजे से 17 नवंबर रात 8 बजे तक सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों को इटखेड़ी मार्ग पर जाने की अनुमति नहीं होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन



रूट डायवर्जन व्यवस्था

1. बैरसिया से इटखेड़ी आने वाली सभी यात्री बसों का प्रवेश बंद रहेगा।
2. गुना-शिवपुरी-अशोकनगर-बैरसिया होकर भोपाल आने वाली बसें मकसूदनगढ़-गुना- ब्यावरा मार्ग से भोपाल आ सकेंगी।वहीं नजीराबाद, सिरोंज और विदिशा से आने वाली बसें भोजपुरा जोड़ से अहमदपुर-दोराहा होकर परवलिया-मुबारकपुर के रास्ते भोपाल जाएंगी।
3. भोपाल से गुना-शिवपुरी-अशोकनगर-बैरसिया जाने वाली बसें मुबारकपुर- परवलिया-दोराहा-अहमदपुर-भोजपुरा जोड़ के रास्ते भेजी जाएंगी।
4. गुनगा, बैरसिया और इटखेड़ी क्षेत्र में चलने वाले डंपर और सभी व्यावसायिक लोडिंग वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

यह भी पढ़ें-एसआईआर में सहयोग के लिये हेल्प डेस्क स्थापित, अब तक 95.54% फॉर्म छप चुके, 53.83% वितरित हुए

हेल्पलाइन और सुझाव
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें। किसी परेशानी की स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल रूम (0755-2677340, 2443850) या हेल्पलाइन नंबर 7587602055 पर संपर्क किया जा सकता है। यातायात पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित डायवर्जन मार्गों का पालन करें और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed