सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bihar Election: Dr. Mohan Yadav's magic worked, NDA candidates leading in 21 of the seats where he campaigned

Bihar Election Result: डॉ. मोहन यादव का जादू चला, जिन सीटों पर प्रचार किया, उन 21 सीटों पर NDA प्रत्याशी आगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: दिनेश शर्मा Updated Fri, 14 Nov 2025 03:11 PM IST
सार

बिहार चुनाव रुझानों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जनता ने विकास के लिए एनडीए पर भरोसा जताया है। भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी। उन्होंने कांग्रेस पर राजद को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और गठबंधन नेताओं को बधाई देते हुए इसे विकासपरक राजनीति की जीत बताया।

विज्ञापन
Bihar Election: Dr. Mohan Yadav's magic worked, NDA candidates leading in 21 of the seats where he campaigned
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। रुझानों में एनडीए बड़ी बढ़त ले रहा है। मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी बिहार चुनाव में प्रचार किया था। उन्होंने जिन 21 विधानसभा सीटों पर प्रचार किया, वो सभी एनडीए के पक्ष में जाती दिख रही हैं। वहां एनडीए के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
Trending Videos


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों को उत्साहवर्धक बताते हुए कहा कि जनता ने एक बार फिर विकास और स्थिरता के लिए एनडीए पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास के लिए फिर तैयार एनडीए सरकार—यह जनादेश इसका प्रमाण है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने बिहार चुनाव हार की वजह SIR गड़बड़ी और EVM को बताया, दिग्विजय बोले-शंका सही साबित हुई

डॉ. यादव ने कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकासपरक राजनीति का नया दौर देखा है। लोकसभा के तीनों चुनावों में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला। दिल्ली में भाजपा ने अपनी सरकार बनाई और अब उसी क्रम में बिहार में लगातार तीसरी बार एनडीए की वापसी हो रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और अब बिहार के चुनाव परिणाम यह दर्शा रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए की लहर जारी है।

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके गठबंधन दलों की कुव्यवस्थाओं को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है। कांग्रेस ने इस चुनाव में राजद को डुबाने का काम किया है। कांग्रेस के सबसे बड़े नेता समय से पहले ही चुनाव मैदान छोड़कर चले गए, जिसका खामियाजा सहयोगी दल को भुगतना पड़ा।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने बिहार चुनाव हार की वजह SIR गड़बड़ी और EVM को बताया, दिग्विजय बोले-शंका सही साबित हुई

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि देश के विकास और सुरक्षा की दिशा में जो निर्णय लिए गए हैं, वे देश का मनोबल बढ़ाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में जीत की और बढ़ते एनडीए गठबंधन के साथियों और प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को बधाई देना चाहता हूं।

डॉ. यादव ने यह भी कहा कि बिहार में भाजपा ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक सीटें जीत रही है। नंबर-वन पार्टी के रूप में अपनी पहचान स्थापित की है, जबकि दूसरे स्थान पर भाजपा का सहयोगी जदयू है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का फैसला सर्वोपरि होता है और एनडीए इसे विनम्रता से स्वीकार करते हुए बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed